यूएस ओपन:चिलिच और निशिकोरी फ़ाइनल में

मारिन चिलिच

इमेज स्रोत, AP

यूएस ओपन टेनिस प्रतियोगिता के पुरुष सिंगल्स फ़ाइनल में क्रोएशिया के मारिन चिलिच और जापान के केई निशिकोरी का मुक़ाबला होगा.

दोनों खिलाड़ियों का ये पहला ग्रैंड स्लैम फ़ाइनल है.

14वीं वरीयता प्राप्त मारिन चिलिच ने दूसरे सेमीफ़ाइनल में दूसरी वरीयता प्राप्त रोजर फ़ेडरर को सीधे सेटों में 6-3, 6-4, 6-4 से हराया.

इससे पहले जापान के केई निशिकोरी ने शीर्ष वरीय नोवाक जोकोविच को पहले सेमीफ़ाइनल में हराकर फ़ाइनल में जगह बनाई थी.

किसी भी ग्रैंड स्लैम के सिंग्ल्स फ़ाइनल में जगह बनाने वाले वे पहले एशियाई पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं.

जापानी टेनिस खिलाड़ी केई निशिकोरी

इमेज स्रोत, AFP

शनिवार को न्यूयॉर्क में खेले गए पहले सेमीफ़ाइनल में दसवीं वरीयता प्राप्त निशिकोरी ने शीर्ष वरीय नोवाक जोकोविच को 6-4, 1-6, 7-6, 6-3 से हराया और अपने पहले ग्रैंड स्लैम फ़ाइनल में पहुंचे.

मैच के बाद निशिकोरी ने कहा, "ये मेरा पहला ग्रैंड स्लैम सेमी फ़ाइनल था इसलिए मैं थोड़ा सा नर्वस था. शीर्ष वरीयता के खिलाड़ी को हराना एक अनोखा अनुभव है."

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>