महिलाओं के डबल्स में हारीं सानिया

इमेज स्रोत, AP
भारत की सानिया मिर्ज़ा और ज़िम्बाब्वे की कारा ब्लैक की जोड़ी यूएस ओपन टेनिस में महिलाओं के डबल्स सेमी फ़ाइनल में हार गई है.
सेमी फ़ाइनल में स्विट्ज़रलैंड की मार्टिन हिंगिस और इटली की फ्लाविया पेनेटा की जोड़ी ने उन्हें सीधे सेटों में 6-2 और 6-4 से मात दी.
पहला सेट सिर्फ़ 30 मिनट में 6-2 से हारने के बाद सानिया मिर्ज़ा और कारा ब्लैक ने दूसरे सेट में वापसी की अच्छी कोशिश की.
एक समय वे 4-1 से आगे भी चल रही थी. लेकिन हिंगिस और पेनेटा ने उन्हें सेट जीतने नहीं दिया और लगातार पाँच गेम जीतकर मैच अपने नाम किया.
इसके साथ ही महिलाओं के डबल्स मुक़ाबले में सानिया का सफ़र ख़त्म हुआ.
लेकिन यूएस ओपन में ख़िताबी जीत की उनकी एक उम्मीद अभी बरकरार है.
वे मिक्स्ड डबल्स के फ़ाइनल में पहुँच चुकी हैं, जहाँ उनके जोड़ीदार हैं ब्राज़ील के ब्रूनो सोरेस.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












