28 साल बाद लॉर्ड्स में टेस्ट जीता भारत

इमेज स्रोत, Getty
लॉर्ड्स में भारतीय क्रिकेट टीम ने 28 साल बाद किसी टेस्ट में जीत हासिल की है.
दूसरे टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 95 रन से हरा दिया.
जीत के लिए 319 रनों का पीछा कर रही इंग्लैंड की टीम 223 रन पर आउट हो गई.
ईशांत शर्मा ने दूसरी पारी में सात विकेट लिए.
इतिहास रचा
भारत ने 2011 के बाद पहली बार विदेशी धरती पर जीत हासिल की है.
जबकि लॉर्ड्स में इससे पहले भारत ने 1986 में इंग्लैंड को कपिल देव की कप्तानी में हराया था.
इस टेस्ट में भारत ने पहली पारी में 295 और दूसरी पारी में 342 रन बनाए थे.
जबकि इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 319 रन बनाए थे और पहली पारी के आधार पर 24 रनों की बढ़त भी ली थी.
भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने भी शानदार ऑलराउंडर प्रदर्शन किया और पहली पारी में छह विकेट लिए. उन्होंने दूसरी पारी में अर्धशतक भी बनाया.
ईशांत का तूफ़ान

इमेज स्रोत, AFP
चौथे दिन इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी चार विकेट पर 105 रन से शुरू की.
173 के स्कोर पर मोईन अली के रूप में इंग्लैंड का पांचवा विकेट गिरा.
फिर तो जैसे ईशांत ने विकेटों की झड़ी लगा दी. और 50 रन में ही बाक़ी के पांच विकेट गिर गए.
रहाणे का शानदार शतक
इससे पहले भारत की ओर से अजिंक्य रहाणे ने पहली पारी में शानदार शतक लगाया था.
ये उनका लॉर्ड्स में पहला टेस्ट था और इसी के साथ वो अपने पहले लॉर्ड्स टेस्ट में शतक बनाने वाले चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हो गए.
दूसरी पारी में भारत के लिए सबसे अधिक, 95 रन मुरली विजय ने जोड़े. उन्हें जेम्स एंडरसन ने आउट किया.

इमेज स्रोत, AFP
रविंद्र जडेजा की पारी 68 रनों की थी. उन्होंने भुवनेश्वर कुमार के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए 99 रन जोड़े.
इससे पहले मैच के चौथे दिन इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में चार विकेट के नुकसान पर 105 रन बनाए थे.
चौथे दिन इंग्लैंड के सैम रॉबसन, गैरी बैलेंस, ईयान बैल और कप्तान एलिस्टर कुक आउट हुए थे. रॉबसन ने सात, बैलेंस ने 27, बेल ने एक और कुक ने 22 रन बनाए.
आखिर दिन जेई रूट ने इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में सबसे ज़्यादा 66 रन बनाए. ईशांत शर्मा ने बिन्नी के हाथों कैच करवाकर उन्हें पैवेलियन भेजा.
इसके बाद ईशांत ने एमएम अली (39), एमजे प्रेयोर (12), बीए स्टोक्स (0), एससीजे ब्रॉड (8) के भी विकेट लिए.
इंग्लैंड का आखिरी विकेट जेएम एंडरसन के रूप में गिरा, जिन्हें जडेजा ने रन आउट किया.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए<link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












