विवाद के साये में लॉर्ड्स टेस्ट

भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली, रविंद्र जडेजा

इमेज स्रोत, AP

एक-दूसरे के खिलाड़ियों पर आरोप-प्रत्यारोप के बीच गुरुवार से भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में दूसरा टेस्ट मैच शुरू हो चुका है.

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया है.

भारत की शिक़ायत के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन पर रवींद्र जडेजा को कथित तौर पर 'गाली और धक्का देने' के आरोप तय किए थे.

इसके जवाब में इंग्लैंड की क्रिकेट टीम के मैनेजर फ़िल नील ने भारतीय खिलाड़ी रवींद्र जडेजा पर जेम्स एंडरसन की ओर आक्रामक और धमकाने वाले अंदाज़ में बढ़ने का आरोप लगाया है.

जीत की तलाश

दोनों ही टीमों को जीत की तलाश है. इंग्लैंड को पिछले नौ टेस्ट और भारत को 17 टेस्ट मैचों में जीत हासिल नहीं हुई है.

इस सिरीज़ के बारे में पूर्व भारतीय टेस्ट क्रिकेटर मदन लाल ने बीबीसी को बताया, "अगर भारतीय टीम शुरुआती एक-दो टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन करती है तो उनका टूर अच्छा जाएगा. भारत जीत भी सकता है या फिर

सिरीज़ ड्रॉ करवा सकता है. लेकिन अगर भारत शुरू में हार गया, तो फिर वापसी करना बहुत मुश्किल होगा क्योंकि इंग्लैंड अपनी ज़मीन पर बहुत बढ़िया खेलती है."

इंग्लैंड के क्रिकेटर एलेस्टर कुक और जेम्स एंडरसन

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, इंग्लैंड के लिए कप्तान एलेस्टर कुक (बाएं) का फॉर्म चिंता की बात है.

वहीं इंग्लैंड के क्रिकेटर रवि बोपारा मानते हैं कि ये एक मुश्किल लेकिन बेहतरीन सिरीज़ होगी.

रवि बोपारा कहते हैं, "भारत की टीम बहुत बढ़िया है, ख़ासकर उनके बल्लेबाज़. इंग्लैंड के लिए कड़ी चुनौती होगी. उम्मीद है कि टेस्ट मैचों का नतीजा आएगा."

<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमसे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी जुड़ सकते हैं.)</bold>