भारत-इंग्लैंड टेस्ट: इंग्लैंड एक विकेट पर 43 रन

एलिस्टेयर कुक

इमेज स्रोत, AFP GETTY

भारत और इंग्लैंड के बीच नॉटिंघम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के समय इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में एक विकेट के नुक़सान पर 43 रन बना लिए थे.

स्टम्प के समय सैम रॉबसन 20 और गैरी बैलेंस 15 रन बनाकर खेल रहे थे.

जबकि इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक केवल पांच रन बनाकर मोहम्मद शमी की गेंद पर बोल्ड हो गए.

इससे पहले भारत की पहली पारी 457 रनों के विशाल स्कोर पर समाप्त हुई.

भारत की इस मज़बूत स्थिति में सलामी बल्लेबाज़ मुरली विजय ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए 146 रनों की शतकीय पारी खेली.

मुरली ने अपनी पारी में 25 चौके और एक छक्का लगाया.

मोहम्मद शमी

इमेज स्रोत, Reuters

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 82 रन बनाकर रन आउट हुए.

इनके अलावा भुवनेश्वर कुमार ने 58 और मोहम्मद शमी ने नाबाद 51 रन बनाए.

इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन ने 123 रन देकर तीन और स्टुअर्ट ब्रॉड ने 53 रन देकर दो तथा बेन स्टॉक्स ने 81 रन देकर दो विकेट हासिल किए.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>