ट्रेंट ब्रिज: भारत चार विकेट पर 259 रन

इमेज स्रोत, Reuters
ट्रेंट ब्रिज में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारत ने चार विकेट पर 259 रन बना लिए हैं.
मुरली विजय 122 और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 50 रन बनाकर पिच पर डटे हुए हैं.
इससे पहले भारत ने टॉस जीता और बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया.
विकेट का एक छोर शिखर धवन और दूसरा छोर मुरली विजय ने संभाला.
शिखर धवन ज़्यादा देर तक विकेट पर नहीं टिक सके और 12 रन बनाकर एंडरसन की गेंद पर प्रायर के हाथों कैच आउट हो गए.
इसके बाद मुरली विजय का साथ देने के लिए चेतेश्वर पुजारा आए जिन्होंने 38 रन बनाए. वो भी एंडरसन की गेंद पर बेल के हाथों लपक लिए गए. पुजारा 38 रन ही बना सके.

इमेज स्रोत, Reuters
पुजारा के बाद विराट कोहली भी एक रन बनाकर पवैलियन लौट गए. उन्हें ब्रॉड ने बेल के हाथों कैच आउट कराया.
कोहली के बाद रहाणे आए जो 32 रन बनाकर प्लंग्केट की गेंद पर कुक को कैच दे बैठे.
चार विकेट के नुक़सान पर भारत कुल 178 रन बना पाया था.
मुरली विजय को यहां से आगे कप्तान धोनी का साथ मिला और दोनों ने 81 रनों की नाबाद साझेदारी करते हुए टीम का स्कोर 259 रन तक पहुंचाया.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












