पेस सेमी फ़ाइनल में, सानिया हारीं

इमेज स्रोत, AFP
भारत के लिएंडर पेस और चेक गणराज्य के राडेक स्टेपानेक की जोड़ी विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष डबल्स के सेमी फ़ाइनल में पहुंच गई है.
लेकिन भारत की ही सानिया मिर्ज़ा, मिक्स्ड डबल्स के तीसरे दौर में हार गईं.
क्वार्टर फ़ाइनल मुक़ाबले में पेस-स्टेपानेक की जोड़ी ने डेनियल नेस्टर और नेनाद ज़िमोनिच की जोड़ी को 3-6, 7-6, 6-3, 6-4 से हराया.
सेमी फ़ाइनल में पेस-स्टेपानेक का सामना वासेक पॉसपिसिल और जैक सॉक की ग़ैर-वरीय जोड़ी से होगा.
दूसरी ओर मिक्स्ड डबल्स के तीसरे दौर में भारत की सानिया मिर्ज़ा और होरिया टेकाउ की जोड़ी को जेमी मरे और केसी डेलाक्वा की जोड़ी ने सीधे सेटों में 7-5, 6-3 से हराया.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








