फ़ीफ़ा विश्व कप: यूरोप और अफ़्रीका का मुक़ाबला

इमेज स्रोत, Getty
ब्राज़ील में खेले जा रहे विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट में सोमवार को दूसरे दौर में दो मुक़ाबले खेले जाएंगे.
पहले मैच में फ़्रांस का सामना नाइजीरिया से और दूसरे मैच में जर्मनी का मुक़ाबला अल्जीरिया से होगा.
पहले दौर में ने होंडूरास को 3-0 से और स्विटज़रलैंड को 5-2 से मात दी थी जबकि नाइजीरिया ने बोस्निया और हर्ज़ेगोविना को 1-0 से हराया था.
नाइजीरिया ने ईरान से अपना मैच गोलरहित ड्रा खेला था लेकिन अर्जेंटीना से कड़े संघर्ष में 2-3 से हारा था.
यूरोप और अफ़्रीका का मुक़ाबला
जाने-माने फ़ुटबॉल समीक्षक नोवी कपाड़िया मानते हैं कि सोमवार को यूरोप और अफ़्रीका की टीमों का आमना-सामना होगा. दिन में एक बजे मैच शुरू होने से गर्मी का असर फ़्रांस के खेल पर पड़ सकता है.
गर्मी को देखते हुए फ़ीफ़ा ने एक अच्छा काम किया है कि दिन के मैच में दोनों हाफ़ में एक वॉटर ब्रेक दिया जाता है. अगर ऐसा नहीं होता तो खिलाड़ी मेडिकली अनफ़िट हो सकते हैं.

इमेज स्रोत, AFP
फ़्रांस ने पहले दौर में अच्छे गोल किए हैं. उनके करीम बेंज़ेमा फ़ॉर्म में हैं. वह अभी तक तीन गोल कर चुके हैं. फ़्रांस के योहान काबाई भी अब वापस टीम में आ जाएंगे जिन्हें इससे पहले दो पीले कार्ड मिल चुके थे. वह पिछला मैच नहीं खेले थे.
दूसरी तरफ नाइजीरिया भी तेज़ गति से खेलती है. टीम के पास अहमद मूसा, विक्टर मोज़ेज़ और जॉन ओबी मिकेल जैसे शानदार खिलाड़ी हैं लेकिन फ़्रांस के अलग-अलग खिलाड़ियों ने जिस तरह से गोल किए हैं उसे देखते हुए उसका पलड़ा भारी लगता है.
अतीत का साया
जर्मनी और अल्जीरिया के बीच होने वाले मुक़ाबले को विश्व कप का एक अलग ही मुक़ाबला मानते हुऐ नोवी कपाड़िया याद दिलाते हैं कि 1982 में जर्मनी ओर ऑस्ट्रिया ने आपस में मिलकर एक मैच खेलते हुए अल्जीरिया को बाहर करवा दिया था. अल्जीरिया के खिलाड़ी और पत्रकार उस घटना को भूले नहीं है.

इमेज स्रोत, AFP
अल्जीरिया के इस्लाम स्लेमानी, कप्तान मादजिद बुगैरा और बोस्नियाई कोच वाहिद हालीहोदज़िक की रणनीति से पार पाना जर्मनी के लिए आसान नहीं होगा.
इसके बावजूद जर्मनी इस विश्व कप की सबसे शक्तिशाली टीमों में से एक है. उनके आक्रमण में विविधता है, डिफेंस भी मज़बूत है, अगर एक बार मैच उसकी पकड़ में आ गया तो अल्जीरिया के लिए बेहद मुश्किलें पेश आएंगी.
यह मैच अल्जीरिया की भावनाओं और जर्मनी की ताक़त के बीच होगा.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












