फ़ीफ़ा: ब्राज़ील के लिए 'लकी' हैं नेमार की गर्लफ्रेंड!

इमेज स्रोत, Reuters
- Author, शोभन सक्सेना
- पदनाम, ब्राज़ील से, बीबीसी हिन्दी डॉटकॉम के लिए
शनिवार को चिली के ख़िलाफ़ पेनाल्टी शूटआउट के ज़रिए ब्राज़ील ने 3-2 से जीत दर्ज कर विश्व कप के क्वार्टर फ़ाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली.
लेकिन फ़ुटबॉल के मैदान के बाहर लोगों के आकर्षण का केंद्र कोई और भी बना हुआ था. वह कोई और नहीं नेमार की गर्लफ्रेंड ब्रूना मार्कज़ीन थीं जो चिली और ब्राज़ील के बीच कड़ी टक्कर वाले मैच में अपनी घबराहट नहीं छुपा पा रही थीं और कई दफ़ा उनकी आंखों में आंसू भी आए.
ब्राज़ीलियाई खिलाड़ियों की पत्नियों और गर्लफ्रेंड्स के साथ स्टेडियम के वीआईपी बॉक्स में बैठीं मॉडल और अभिनेत्री ब्रूना पर पूरे मैच के दौरान टीवी कैमरों की निगाहें लगी रहीं.
ब्राज़ील के प्रदर्शन के दौरान उनकी हर मुस्कराहट, ठहाके और आंसू पर टीवी कैमरों की नज़रें लगातार रहीं और कमेंटेटर भी उनकी भावनाओं के बारे में काफी विस्तार से बात कर रहे हैं. ब्रूना ब्राजील के लिए "भाग्यशाली शुभंकर" बन गई हैं.
शकीरा, जीत और जश्न
शनिवार को कोलंबिया ने जब विश्व कप के क्वॉर्टर फाइनल के लिए क्वॉलिफाई किया तब कोलंबिया की मशहूर गायिका शकीरा ने अपने देश की जीत की ख़ुशी का इज़हार करने के लिए ट्विटर अकाउंट का इस्तेमाल किया.
पूरी टीम का शुक्रिया अदा करने के अलावा उन्होंने दो गोल करने वाले जेम्स रोड्रिगेज़ और गोलकीपर ओस्पीना की तारीफ़ भी की.

इमेज स्रोत,
शकीरा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, "हम क्वॉर्टर फ़ाइनल में चले गए हैं! बहुत बहुत शुक्रिया जेम्स! अब तक यह विश्व कप का सबसे अच्छा गोल था! ओस्पिना तो बस शानदार रहे!"
उन्होंने लिखा है कि वो इस जीत को एक पार्टी करके मानाने जा रही हैं.
उरुग्वे पर 2-0 से अपनी टीम की जीत के साथ ही रोड्रिगेज़ इस विश्व कप में अभी तक पांच गोल कर सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी और गोल्डन बूट के दावेदार भी बन गए हैं.
कोलंबिया का विश्व कप का अबतक का यह सबसे शानदार प्रदर्शन रहा है. अब क्वॉर्टर फ़ाइनल में कोलंबिया का सामना मेज़बान ब्राज़ील से होना है.
इसमें कोई शक नहीं कि शकीरा गीतों और पार्टी के साथ जश्न मना रही हैं.
केवल सुआरेज़ ही नहीं काटते

इमेज स्रोत, AFP
पिछले सप्ताह साओ पाउलो में उरुग्वे और इंग्लैंड के बीच मैच के दौरान इंग्लैंड टीम के एक प्रशंसक ने दूसरे प्रशंसक के बाएं कान का एक हिस्सा काट लिया.
यह घटना एरेना कोरिंथियंस स्टेडियम में हुई, जहां यह मैच खेजा जा रहा था. काटनेवाले व्यक्ति की तलाश में ब्रितानी और ब्राज़ीलियाई अधिकारी जुटे हुए हैं.
ब्राज़ील विश्व कप देखने आए ब्रिटिश पुलिस कमिशन ने कहा कि इस वाकये का एक वीडियो भी रिकॉर्ड किया गया है.
हमले के एक दिन के बाद, पीड़ित व्यक्ति ने स्थानीय पुलिस के पास एक औपचारिक शिकायत दर्ज़ कराई. एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कई गवाहों ने इस घटना के लिए गवाही दी है, लेकिन वो हमलावर की पहचना नहीं कर सके.
'ब्राजील के लोगों को हम क्यों नहीं हैं पसंद?'
ग्रीस के कोच फर्नांडो सैंटोस अपनी टीम को विश्व कप में हमेशा अपने देश के ख़िलाफ़ रहे लोगों के सामने खेलते हुए देखकर थक गए हैं.

इमेज स्रोत, AFP
कोलंबिया, जापान और आइवरी कोस्ट के साथ मैचों के दौरान ब्राज़ीली प्रशंसकों की सहानुभूति ग्रीस के प्रतिद्वंद्वियों के साथ ज़्यादा दिखने पर कोच फर्नांडो ने खेद जताते हुए कहा कि उनकी टीम ने स्थानीय जनता की सहानुभूति को नहीं देखा.
पुर्तगाल से आने वाले फर्नांडो ने कहा, "मैं नहीं जानता कि ब्राज़ीली क्यों ग्रीस को नहीं पसंद करते. मुझे यह स्वीकार करना होगा लेकिन इससे मैं हताश हो जाता हूं क्योंकि हम एक जैसी ही भाषा बोलते हैं.''
वो ब्राज़ीली कोच लुईज फेलिप स्कोलेरी के क़रीबी दोस्त हैं और किसी समय पुर्तगाल में वे एक दूसरे के पड़ोसी भी रह चुके हैं.
<italic><bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold></italic>












