क्वार्टर फ़ाइनल में आठ टीमें कौन?

इमेज स्रोत, Getty
- Author, आदेश कुमार गुप्त
- पदनाम, खेल पत्रकार, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
ब्राज़ील में चल रहे विश्व कप फ़ुटबॉल टूर्नामेंट में शनिवार से दूसरे दौर या फिर कहिए कि राउंड ऑफ़ 16 के मुक़ाबले शुरू होने जा रहे हैं.
यह नॉक आउट दौर है यानी जो हारेगा वह टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा. जीतने वाली टीमें अंतिम आठ में पहुंच जाएंगी.
इन प्री क्वार्टर फ़ाइनल मैचों की शुरुआत मेज़बान ब्राज़ील और चिली के बीच होने वाले मुक़ाबले से होने जा रही है.
अब टीमें ग्रुप स्टेज से निकल चुकी हैं. शनिवार को ही एक अन्य मुक़ाबले में कोलंबिया और उरुग्वे आमने-सामने होंगे.
ब्राज़ील और चिली के बीच होने वाले मुक़ाबले के बारे में जाने-माने फुटबॉल समीक्षक नोवी कपाड़िया मानते हैं कि इतिहास ब्राज़ील के पक्ष में है.
पिछले विश्व कप 2010 में भी इसी दिन 28 जून को दूसरे दौर में ब्राज़ील ने आसानी से चिली को हरा दिया था.
अलग आक्रामक टीम

इमेज स्रोत, AFP
इसके अलावा 1962 में विश्व कप सेमीफाइनल में ब्राज़ील ने चिली को हराया था. चिली की यह टीम बेहद आक्रामक खेलती है.
इसके अलावा यह पूरी टीम फ़िट है. इसके गोलकीपर क्लाउडियो ब्रावो टीम की जान हैं.
ग्रुप मैच में स्पेन को 2-0 से हराने के बाद इनके हौसले बुलंद हैं. नोवी कपाड़िया कहते हैं कि ब्राज़ील की टीम नेमार पर निर्भर हो गई है.
सुआरेज़ के बिना होगी मुश्किल
कोलंबिया और उरुग्वे के बीच होने वाले मैच को लेकर नोवी कपाड़िया मानते है कि यहां एक दक्षिण अमरीकी टीम बाहर हो जाएगी.

इमेज स्रोत, Reuters
कोलंबिया के कोच जोसे पेकरमैन टीम में एक क्रांति लाने में कामयाब रहे. कोलंबिया के युवा खिलाड़ी किसी भी डिफ़ेंस को खतरे में डाल सकते हैं.
नोवी कपाड़िया के मुताबिक़ यह मैच कोलंबिया के आक्रमण और उरुग्वे की रक्षा-पंक्ति के बीच होगा.
उरुग्वे के स्टार खिलाड़ी सुआरेज़ पर नौ मैचों का प्रतिबंध लग चुका है ऐसे में उसकी मुश्किलें बढ़ी हुई हैं. नतीजतन, अब कोलंबिया के डिफ़ेंडर भी अटैक करने जा सकते है.
नोवी कहते हैं कि अब देखना है कि सुआरेज़ की जगह उरुग्वे किस दूसरे फ़ॉरवर्ड को खिलाता है. कोलंबिया के तेज़ आक्रमण के जाल से निकलना उरुग्वे के लिए आसान नहीं होगा.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












