ब्राज़ील के खिलाड़ी मुंह क्यों छिपा रहे हैं?

इमेज स्रोत, Getty
- Author, ह्यूगो बशेगा
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, ब्राज़ील से
फ़ुटबॉल विश्व कप के दौरान ब्राज़ील के खिलाड़ी पिछले कुछ मैचों से अपने मुंह पर हाथ रखकर साथी खिलाड़ियों से बात कर रहे हैं.
असल में ब्राज़ील के कोच लुईस फ़िलिप स्कोलारी की टीम की हर गतिविधि पर मीडिया की कड़ी नज़र है.
मैदान पर खिलाड़ियों की बातचीत को समझने के लिए कुछ मीडिया संस्थानों ने 'लिप रीडिंग' विशेषज्ञों की मदद लेनी शुरू कर दी थी.
ब्राज़ील के टेलीविज़नों का यह हथकंडा दर्शकों को भी काफ़ी पसंद आया.
<link type="page"><caption> फ़ीफ़ा: सीरियल कटखने हुए लुई सुआरेज़?</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2014/06/140625_luis_suarez_bite_wc2014_pk.shtml" platform="highweb"/></link>
विश्व कप में ब्राज़ील और क्रोएशिया के बीच हुए मैच में मैदान पर साथी खिलाड़ियों को दी गई स्कोलारी की कुछ सलाहों को टीवी ग्लोबो के 'फैंटास्टिको' कार्यक्रम में उजागर कर दिया गया था.
इस मैच में ब्राज़ील ने नेमार के गोल की मदद से क्रोएशिया पर 3-1 से जीत दर्ज की थी.
पहले भी ऐसा होता रहा है
ब्राज़ील में सबसे अधिक देखे जाने वाला रविवारीय कार्यक्रम 'फैंटास्टिको' में कई सालों से फ़ुटबॉल मैचों के दौरान खिलाड़ियों की बातचीत को उजागर करने के लिए बधिर बच्चों को बुलाता रहा है.

इमेज स्रोत, Reuters
टेलीविज़न ने बताया कि अपने खिलाड़ियों की प्रदर्शन को लेकर स्कोलारी ने कहा था, ''यह क्या है? हम अपने घर में खेल रहे हैं.''
<link type="page"><caption> मुक़ाबला है फ़ुटबॉलरों की पत्नियों और प्रेमिकाओं में भी</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2014/06/140625_wc2014_fifa_diary_mick_vs.shtml" platform="highweb"/></link>
स्कोलारी ने इस कवरेज़ की खुली आलोचना की थी और इसके बाद कैमरून के साथ हुए मैच और प्रशिक्षण सत्रों में उन्हें मुंह पर हाथ और टोपी रख कर और कैमरे की ओर पीठ करके बात करते देखा गया.
65 वर्षीय स्कोलारी ने गत सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि टीवी चैनल 'मसखरेपन' पर उतर आए हैं.
ब्राज़ील के रिज़र्व गोलकीपर जेफ़रसन ने ब्राज़ीली वेबसाइट यूओएल से कहा, ''यह कोच का आदेश नहीं है, लेकिन हम स्थितियों से अवगत हैं. कभी कभार कुछ कड़े और भद्दे शब्दों का इस्तेमाल होता है और यह सामान्य बात है, लेकिन कुछ टीवी कार्यक्रमों में इसे लेकर बतंगड़ बनाया जा रहा है.''
ब्राज़ीली टेलीविज़नों पर 'लिप रीडिंग' कराना कोई नई बात नहीं है और खिलाड़ियों और कोच द्वारा इसकी आलोचना भी होती रही है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












