सुआरेज़ की सज़ा 'अत्यधिक': पीड़ित खिलाड़ी

इमेज स्रोत, AP
इटली के डिफ़ेंडर जॉर्जो किएलिनी ने कहा है कि उरुग्वे के खिलाड़ी लुईस सुआरेज़ को उन्हें दाँत काटने के लिए दी गई सज़ा 'अत्यधिक' है.
27 वर्षीय सुआरेज़ ने इटली के ख़िलाफ़ मैच में किएलिनी के कंधे पर दाँत काट लिया था. इस मैच में उरुग्वे 1-0 से जीता था और इटली की टीम विश्व कप से बाहर हो गई थी.
इस मामले में कार्रवाई करते हुए फ़ीफ़ा ने सुआरेज़ पर चार महीने की पाबंदी लगाई है. सुआरेज़ को नौ अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए निलंबित किया गया है और एक लाख स्विस फ़्रैंक का जुर्माना भी लगाया गया है.
किएलिनी ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा, "उनमें ख़ुशी, बदले या नराज़गी की भावना नहीं है."
'शर्मनाक'

इमेज स्रोत, BBC World Service
अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी रहे डिएगो माराडोना भी सुआरेज़ के समर्थन में उतर आए हैं. उन्होंने फ़ीफ़ा के फ़ैसले को शर्मनाक कहा है.
उन्होंने कहा कि इस समय वे सिर्फ़ सुआरेज़ के परिजनों के बारे में सोच रहे हैं, जिनके लिए ये काफ़ी कठिन समय है.
माराडोना ने अपने टीवी शो के दौरान एक टी शर्ट पहना हुआ था, जिस पर लिखा था- लुईस हम आपके साथ हैं.
उन्होंने कहा, "फ़ीफ़ा की पाबंदी शर्मनाक है. वे प्रशंसकों को लेकर संवेदनशील नहीं हैं. वे उन्हें हथकड़ी लगाकर ग्वांतानामो में भी फेंक सकते हैं."
शुक्रवार की सुबह सुआरेज़ ब्राज़ील से स्वदेश रवाना हो गए.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












