बोलीविया के राष्ट्रपति को फ़ुटबॉल क्लब ने साइन किया

इमेज स्रोत, AP
फ़ुटबॉल के दीवाने दक्षिण अमरीकी देश बोलीविया में एक क्लब ने राष्ट्रपति इवो मोरैलस को अनुबंधित किया है.
54 साल के मोरेल्स अगले सत्र में बतौर मिडफील्डर दक्षिण पूर्वी प्रांत सांता क्रूज़ के क्लब स्पोर्ट बॉयज के लिए खेलते नज़र आएंगे.
फ़र्स्ट डिवीजन क्लब ने कहा कि राष्ट्रपति के व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए वह हर मैच में केवल 20 मिनट खेलेंगे और हर मैच में हिस्सा नहीं लेंगे.
उन्हें कम से कम 214 डॉलर फ़ीस मिलेगी.
स्पोर्ट बॉयज के अध्यक्ष मारियो क्रोननबोल्ड ने कहा, "राष्ट्रपति को फ़ुटबॉल पसंद है और वह अच्छा खेलते हैं. वह दस नंबर की शर्ट पहनेंगे."
उन्होंने कहा, "हम राष्ट्रपति को मैचों की सूची भेजेंगे और फिर वह उन मैचों का चयन करेंगे जिनमें वह खेलना चाहते हैं."
सपना
सत्तारूढ़ एमएएस पार्टी के स्थानीय नेता एडविन टूपा ने कहा कि पेशेवर फ़ुटबॉल क्लब के लिए खेलने का राष्ट्रपति का सपना पूरा होने जा रहा है.
माना जा रहा है कि राष्ट्रपति पूरी तरह फिट हैं और खेलने को लेकर बेहद उत्साहित हैं.
मोरैलस पत्रकारों, मज़दूर संगठनों ओर दूसरे राष्ट्रपतियों के साथ मैच खेल चुके हैं जिनका काफ़ी प्रचार हुआ है.
साल 2007 में उन्होंने बोलीविया को ऊँचाई पर अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाने से रोकने के विरोध में समुद्र तल से 6000 मीटर की ऊँचाई पर एक मैच खेला था.
साल 2006 में एक मैच के दौरान गोलकीपर के साथ टक्कर के कारण उनकी नाक की हड्डी टूट गई थी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












