फ़ुटबॉल मैच के दौरान भगदड़, 15 की मौत

इमेज स्रोत, AFP
अफ्रीकी देश डेमोक्रेकिट रिपब्लिक ऑफ कांगो की राजधानी किंशासा में एक फ़ुटबॉल मैच के दौरान मची भगदड़ में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई है और 20 से ज़्यादा लोग घायल हो गए हैं.
अधिकारियों के मुताबिक समस्या तब शुरू हुई जब पुलिस ने स्टेडियम में मौजूद भीड़ पर आंसू गैस छोड़े.
स्थानीय प्रशंसक अपनी स्थानीय टीम एएसवी क्लब के हारने से नाराज़ थे. ये टीम लुबुंबाशी के टाउट पूईसैंट माज़िम्बी के हाथों 1-0 से हार गई थी.
देश में भीड़-भाड़ वाली जगहों पर भगदड़ की घटनाएं आम है.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स से बातचीत में किंशासा के स्थानीय मंत्री इमैनुअल अकवेती ने कहा, "समर्थकों ने चार पुलिसकर्मियों को परेशान किया था और जब आँसू गैस छोड़े गए तो भगदड़ मच गई और कई लोग मारे गए."
पिछले महीने, लोकप्रिय कांगो गायक किंग केस्टर इमेनेया की याद में आयोजित आयोजन में कम से कम 14 लोगों की कुचलाकर मौत हो गई थी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








