आसमान से गिरा, पुलिस के हाथों अटका नोटों भरा बैग

एक कहावत है 'आसमान से गिरे, खजूर पर अटके'. कुछ ऐसा ही हुआ बोलिविया में नशीली दवाओं की तस्करी करने वाले एक गिरोह के साथ.
दरअसल बोलिविया में नशीली दवाओं की तस्करी करने वाले एक गिरोह के संदिग्ध सदस्यों ने दस लाख डॉलर से ज़्यादा रक़म से भरा बैग हवाई जहाज़ से नीचे फेंका.
देश के गृहमंत्री कार्लोस रोमेरो के मुताबिक़ ये बैग पूर्वी सांता क्रूज़ प्रांत में गिरोह के दूसरे सदस्यों को उठाना था.
लेकिन बैग सही जगह पर नहीं गिरा और इसे बोलिविया की ड्रग रोधी पुलिस ने क़ब्ज़े में ले लिया.
इसके बाद पुलिस ने कई गिरफ़्तारियां कीं.
बोलिविया कोकीन बनाने वाले दुनिया के तीन चोटी के देशों में से एक है.
अधिकारियों के मुताबिक़ पैसा अमरीकी डॉलर के विभिन्न मूल्यों के नोटों में था और बैग पर रक़म पड़ोसी देश पराग्वे के एक बैंक की सील लगी थी.
हिरासत
अधिकारियों का मानना है कि इस रक़म का इस्तेमाल या तो बोलिविया में कोकीन बनाने का केंद्र खोलने के लिए या फिर कोई झूठा कारोबार शुरू करने के लिए किया जाना था.
गृहमंत्री रोमेरो ने बताया, "इस कार्रवाई में तीन बोलिवियाई नागरिकों को हिरासत में लिया गया है."
रिंकॉन डेल टिग्रे शहर के नज़दीक हुई इस कार्रवाई में बंदूक़ें और वाहन भी ज़ब्त किए गए हैं.
बोलिवियाई पुलिस काफ़ी समय से इस गिरोह पर नज़र रखे हुई थी. माना जाता है कि ये गिरोह बेहद संगठित है और इसके कई देशों से रिश्ते हैं.
संयुक्त राष्ट्र के नशीली दवाओं और अपराध से जुड़े कार्यालय के मुताबिक़ पेरू, बोलिविया और कोलंबिया कोका की पत्तियों और कोकीन के दुनिया के सबसे बड़े निर्माता हैं.
बोलिविया में कोका की पत्तियों का उत्पादन वैध है और इसका इस्तेमाल ऊंचाई वाले क्षेत्रों में होने वाली बीमारियों के इलाज के लिए किया जाता है. लेकिन बोलिविया में कोकीन के उत्पादन पर प्रतिबंध है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












