देखा है भेड़ों को फ़ुटबॉल खेलते हुए!

संभवतः यह दुनिया की पहली और अपनी तरह की अनोखी खेल प्रतियोगिता रही होगी जहाँ मैदान में खिलाड़ियों की जगह भेड़ें फ़ुटबॉल खेल रही थीं.

lamb football, लैंब फुटबॉल, भेड़ों की खेल प्रतियोगिता
इमेज कैप्शन, यूरोपीय देशों में फ़ुटबॉल की ज़बर्दस्त लोकप्रियता है.
lamb football, लैंब फुटबॉल, भेड़ों की खेल प्रतियोगिता
इमेज कैप्शन, और ब्रिटेन में इन दिनों इसी खेल से जुड़ी बड़ी प्रतिस्पर्द्धा प्रीमियर लीग का आयोजन हो रहा है.
lamb football, लैंब फुटबॉल, भेड़ों की खेल प्रतियोगिता
इमेज कैप्शन, ब्रितानी चैनल 'नाउ टीवी' ने प्रीमियर लीग के नतीज़ों का अनुमान लगाने के लिए भेड़ों के एक फ़ुटबॉल मैच का आयोजन किया है.
lamb football, लैंब फुटबॉल, भेड़ों की खेल प्रतियोगिता
इमेज कैप्शन, यह दुनिया में अपनी तरह की शायद पहली और अनोखी प्रतियोगिता कही जा सकती है जिसमें भेड़ भाग ले रहे थे.
lamb football, लैंब फुटबॉल, भेड़ों की खेल प्रतियोगिता
इमेज कैप्शन, वेस्ट ससेक्स से लाई गई स्प्रिंग लैम्ब नस्ल की भेड़ें इस प्रतियोगिता के लिए खासतौर पर लाई गई थीं.
lamb football, लैंब फुटबॉल, भेड़ों की खेल प्रतियोगिता
इमेज कैप्शन, ब्रिटेन की घरेलू फ़ुटबॉल प्रतियोगिता में 20 टीमें भाग ले रही हैं. जिसमें चेलसी और लीवरपूल और आर्सेनल जैसी टीमें शामिल हैं.la