ब्रिटेन: तीन रन पर पूरी टीम आउट

ब्रिटेन में क्लब लेवल के मैच में एक टीम केवल तीन रन ही बना सकी, इसमें से दो रन उसे अतिरिक्त के रूप में मिले.
चेशायर लीग डिविजन क्रिकेट में विराल क्रिकेट क्लब और हसलिंगटन के बीच हुए मैच में जीत के लिए विराल को 109 रन बनाने की जरूरत थी. लेकिन उसके 10 बल्लेबाज़ शून्य के स्कोर पर आउट हो गए. इस टीम ने दो अतिरिक्त रन लेग बाई से जुटाए.
हालांकि यह एक शर्मनाक हार है, इसके बाद भी यह सबसे कम स्कोर नहीं है. सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड समरसेट के क्लब लैंगपोर्ट के नाम दर्ज है, साल 1913 में ग्लासटनबरी के खिलाफ खेले गए एक मैच में लैंगपोर्ट की पूरी टीम शून्य रन के स्कोर पर आउट हो गई थी.
सबसे कम स्कोर
पहले दर्जे के मैचों में सबसे कम स्कोर छह रन का है. इसे ओल्ड लार्ड्स मैदान में 1810 में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए दी बी ने बनाए थे. वहीं टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम स्कोर न्यूज़ीलैंड के नाम दर्ज है. न्यूजीलैंड की पूरी टीम 1955 में खेले गए एक मैच में 26 रन बनाकर आउट हो गई थी.
रविवार को खेले गए मैच में एक समय विराल का स्कोर आठ विकेट के नुक़सान पर शून्य रन था. इसके बाद उसे लेग बाई के रूप में दो अतिरिक्त रन मिले. वहीं कॉनर हब्सन ने एक रन बनाए और अंत तक आउट नहीं हुए. वो मैच को 10 ओवर तक खींच कर ले गए.
हैरानी की बात यह है कि हसलिंगटन ने केवल दो गेंदबाजों का प्रयोग किया. बेन इस्टीड ने अपने पांच ओवर की गेंदबाजी में एक रन देकर छह विकेट चटकाए. उनके साथी गेंजबाज टॉम ग्लेडहिल ने 4.2 ओवर में चार विकेट हासिल किए.
खिलाड़ी की स्वीकारोक्ति
विराल की टीम के इस ख़राब प्रदर्शन पर नौंवे नंबर पर बल्लेबाजी करने आने वाले मैट गारेट ने बीबीसी रेडियो फ़ाइव से कहा, ''वास्तव में यह सब पलक झपकते ही हो गया.''
उन्होंने कहा, ''मुझे लगता है कि जब मैं पैड बांधने के लिए चेंजिंग रूम में गया तो, उस समय हमारे तीन विकेट गिर चुके थे और सातवां विकेट गिरने पर मैं गार्ड लेने गया.''
वो कहते हैं, ''आपके दिमाग में कहीं न कहीं ये बात होती है कि आप अब भी कुछ कर सकते हैं. लेकिन दो गेंद बाद जब आपके सभी साथी पवेलियन लौट चुके होते हैं, तो आपको लगता है कि शायद आज आपका दिन नहीं था.''
मैच हारने के बाद विराल सीसी ने ट्वीट किया, ''आज पहला मैच 105 रन से हार गए. दुखद बात यह है कि विपक्षी टीम ने केवल 108 रन बनाए.''
इस टीम ने सोशल मीडिया पर #weneedit के जरिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी माइकल वॉन, एंड्रूयू फ़्लिंटफ़, फ़िल टनफ़ेल और डेविड लॉयड से टीम की कोचिंग में मदद मांगी है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












