भारतः टी-20 का फ़ाइनल भी गंवाया और नंबर वन की रैंकिंग भी

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी

इमेज स्रोत, AP

    • Author, आदेश कुमार गुप्त
    • पदनाम, खेल पत्रकार, बीबीसी हिन्दी डॉटकॉम के लिए

बीते रविवार को बांग्लादेश में खेले गए वर्ल्ड ट्वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फ़ाइनल में श्रीलंका के हाथों छह विकेट से हारने के साथ ही भारत ने आईसीसीसी ट्वेंटी-20 में अपनी पहली रैंकिंग भी गंवा दी.

श्रीलंका चैंपियन तो बना ही साथ ही क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप की रैंकिंग में भी नम्बर एक बन गया जबकि भारत अब दूसरे स्थान पर ख़िसक गया है. वैसे इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले श्रीलंका ही नम्बर एक रैंकिंग पर था लेकिन विश्वकप के लीग चरण में लगातार चार जीत से भारत ने उसकी जगह ले ली थी.

STYधोनी ने किया युवराज का बचावधोनी ने किया युवराज का बचावबांग्लादेश में हुए वर्ल्ड टी-20 कप श्रीलंका से हारने के बाद क्रिकेट प्रशंसक युवराज की धीमी बल्लेबाजी पर सवाल उठा रहे हैं. लेकिन भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने युवराज का बचाव किया है. 2014-04-07T17:14:11+05:302014-04-07T18:25:43+05:30PUBLISHEDhitopcat2

इसके साथ ही श्रीलंका ने साल 2011 में एकदिवसीय क्रिकेट के विश्व कप में भारत के हाथो मिली हार की कड़वी यादों को भी मिटा दिया. इससे पहले श्रीलंका ने साल 1996 में एकदिवसीय विश्व कप जीता था जबकि पिछले ट्वेंटी-20 विश्व कप में वह उपविजेता था.

फ़ाइनल में हार के बावजूद भारत के विराट कोहली विश्वकप के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए. इस टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनने वाले वह पहले भारतीय क्रिकेटर हैं. उन्होने छह मैचों में चार अर्द्धशतकों की मदद से सर्वाधिक 319 रन बनाए.

हार का दुख

विराट कोहली

इमेज स्रोत, AP

विराट कोहली बल्लेबाज़ो की ट्वेंटी-20 रैंकिंग मे दूसरे स्थान पर पहुंच गए है. अब भारतीय टीम जिस एकतरफा रूप से श्रीलंका से फ़ाइनल हारी उससे टीम पर कई सवाल एक बार फिर उठने शुरू हो गए हैं.

STYवर्ल्ड टी-20 के चैंपियन का फ़ैसला आजवर्ल्ड टी-20 के चैंपियन का फ़ैसला आजक्या 2011 के वनडे विश्व कप में श्रीलंका को हरा चुकी भारतीय टीम बांग्लादेश में खेले जा रहे वर्ल्ड टी-20 में अपना कारनामा दोहरा पाएगी? आदेश कुमार गुप्त का विश्लेषण.2014-04-05T21:30:53+05:302014-04-06T19:34:14+05:30PUBLISHEDhitopcat2

पूर्व स्पिनर मनिंदर सिंह कहते है कि श्रीलंकाई टीम पूरी तरह से प्रशंसा की हक़दार है क्योंकि एक समय ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम शायद 160 या 170 रन बना लेगी लेकिन पहले तो उसने भारत को केवल 130 रन तक रोका और उसके बाद 13 गेंद शेष रहते मैच जीत भी लिया.

उन्होंने कहा, "हार से इतना दुःख नहीं है क्योंकि जब दो टीमें खेलेंगी तो एक तो हारेगी ही लेकिन अफ़सोस इस बात का है कि जब भारतीय टीम हारती है तो आत्मसमर्पण ही कर देती है. लड़ कर हारें तो परेशानी नहीं है लेकिन ऐसी हार तो दुखी करती है. जहां तक रैंकिंग की बात है तो उससे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता."

आँखों की किरकिरी

युवराज सिंह

इमेज स्रोत, AP

उन्होंने कहा, "टीम ने इस टूर्नामेंट में लगातार पांच मैच जीते वो भी एकतरफ़ा अंदाज में लेकिन हारे भी तो एकतरफ़ा जो ठीक नहीं है. इससे पहले दक्षिण अफ्रीका गए वहां एकतरफ़ा हारे, फिर न्यूज़ीलैंड में भी यही हाल हुआ. उसके बाद एशिया कप के फाइनल में भी नहीं पहुंचे उसका अफ़सोस नहीं है क्योंकि वहां संघर्ष करते हुए तो हारे."

STYभारत ने बांग्लादेश को आठ विकेट से हरायाभारत ने बांग्लादेश को आठ विकेट से हरायाट्वेंटी-20 विश्व कप में भारत ने बांग्लादेश को आठ विकेट से हरा दिया है. भारत के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अर्धशतक लगाए. अश्विन मैन ऑफ़ द मैच चुने गए. 2014-03-28T19:43:39+05:302014-03-28T22:22:08+05:30PUBLISHEDhitopcat2

वहीं फ़ाइनल मुक़ाबले में 21 गेंदो पर 11 रन बनाकर सभी क्रिकेट प्रेमियों कि आंखों की किरकिरी बने युवराज सिंह को लेकर मनिंदर सिंह का कहना है कि जब शानदार खेल रहे थे तब सभी तारीफ़ भी कर रहे थे लेकिन रविवार को वह बहुत ख़राब खेले जिसके लिए उनकी आलोचना तो होगी ही.

मनिंदर सिंह कहते हैं, "ट्वेंटी-20 क्रिकेट का यह स्वभाव है कि कोई एक बल्लेबाज़ एक पारी से मैच जिता देता है या एक गेंदबाज़ एक ही ओवर में दो-तीन विकेट लेकर मैच का रुख़ बदल देता है. यहां तो एक बल्लेबाज़ ने मैच हरवा दिया तो कुछ तो लोग कहेंगे ही लेकिन इस आलोचना को सकारात्मक रूप से लिया जाना चाहिए."

आउट आफ़ फ़ॉर्म

शिखर धवन

इमेज स्रोत, AFP

उन्होंने कहा, "जहां तक कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बात है तो उन्होंने तो उन्हें सही नम्बर पर बल्लेबाज़ी करने भेजा था क्योंकि इससे पहले युवराज सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की थी लेकिन जब टीम फील्डिंग कर रही थी तब धोनी ने ग़लतिया की. वह कुछ होने का इंतज़ार करते रहे और मैच हाथ से निकल गया."

STYट्वेंटी-20: भारत तैयार, बांग्लादेश में उत्साह की कमीट्वेंटी-20: भारत तैयार, बांग्लादेश में उत्साह की कमीबांग्लादेश में खेले जा रहे वर्ल्ड ट्वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को भारत का सामना मेज़बान बांग्लादेश से होगा. एक अन्य मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज़ आमने-सामने होंगे.2014-03-28T04:17:16+05:302014-03-28T04:56:16+05:30PUBLISHEDhitopcat2

उन्होंने कहा, "उदाहरण के लिए जब अमित मिश्रा ने अपने पहले ओवर में केवल एक रन दिया तो उसके बाद उन्हें हटा दिया. उसके बाद जब अश्विन ने विकेट लेकर दिया तो उन्हें भी हटा दिया. ऐसे में तो पूरी तरह आक्रमण करना चाहिए था क्योंकि लगातार विकेट लेकर ही तो भारत मैच जीत सकता था यहां उन्होने ज़रूर ग़लती की."

मनिंदर सिंह रोहित शर्मा और शिखर धवन को लेकर कहते हैं कि शिखर धवन का इस तरह आउट आफ़ फ़ार्म होना चिंताजनक है. लगता है कि वह मेहनत नहीं कर रहे हैं. ऐसा भारत के कई युवा खिलाड़ियों के साथ हो चुका है.

होनहार खिलाड़ी

सुरेश रैना

इमेज स्रोत, AFP

उन्होंने कहा, "तीन-चार शानदार पारियां खेलने के बाद वे हीरो बन जाते हैं लेकिन उन्हें समझना होगा कि रातोंरात शोहरत पाने के बाद दोगुनी मेहनत करनी चाहिए जैसे विराट कोहली करते हैं. शिखर धवन बड़े ही होनहार और दिलेर खिलाड़ी है, उन्हें समझाने की ज़रूरत है लेकिन रोहित शर्मा ने तो जैसे विकेट गंवाने में पीएचडी कर ली है."

STYजो कानों से मारते हैं चौके-छक्केजो कानों से मारते हैं चौके-छक्केक्या आप आंख बंद कर क्रिकेट खेल सकते हैं? नहीं ना. पर ये हैं कुछ ख़ास क्रिकेटर जिन्होंने आज तक ना बल्ला देखा ना गेंद. सिर्फ़ उन्हें महसूस किया और वो भारत के लिए क्रिकेट खेले. लेकिन क्या बीसीसीआई को इन क्रिकेटरों की चिंता है. 2014-03-24T15:17:46+05:302014-03-27T10:04:48+05:30PUBLISHEDhitopcat2

मनिंदर सिंह ने कहा, "अच्छी शुरूआत करते हैं लेकिन विकेट थ्रो कर आते हैं. यही हाल सुरेश रैना का है जो चार-पांच पारी अच्छी खेलने के बाद गेंद को मिड विकेट पर उड़ाते हुए आउट हो जाते हैं. अगर इन सब चीज़ो पर ध्यान दिया जाए तो बेहतर होगा क्योंकि ये सब होनहार खिलाड़ी हैं."

उन्होंने कहा, "विराट कोहली ख़ुद को आत्मप्रेरित करते हैं यही काम सचिन, राहुल द्रविड़ और लक्ष्मण किया करते थे जो हर कोई नहीं कर सकता. यह काम कोच का है जहां लगता है कि डंकन फ्लैचर ने कुछ नहीं किया है. वह केवल रबड़ी खा रहे हैं और ख़ुश हैं कि इतना ख़राब करने के बाद भी टीम के कोच हैं."

<italic><bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold></italic>