टेस्ट रैंकिंगः भारत तीसरे स्थान पर लुढ़का

इमेज स्रोत, AP

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की टेस्ट टीम रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को तीसरे स्थान पर धकेल दिया है.

केप टाउन में गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका के साथ हुए तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में 245 रनों की जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया टेस्ट रैंकिंग में दूसरे पायदान पर आ गया है.

इस टेस्ट शृंखला की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया 111 रेटिंग प्वाइंट के साथ तीसरे स्थान पर था.

अंतिम मैच में जीत के साथ ही उसके खाते में चार अंक और जुड़ गए. इसका मतलब यह है कि अब वह भारत से तीन अंक आगे है.

इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने 3.7 लाख डॉलर (करीब सवा दो करोड़ रुपये) का नकद इनाम जीता है जबकि आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में तीसरे स्थान पर खिसक चुके भारत को 2.65 लाख डॉलर (करीब 1.59 करोड़ रुपये) से ही संतोष करना पड़ा.

नंबर वन दक्षिण अफ्रीका

चौथे स्थान पर रहे इंग्लैंड को 1.6 लाख डॉलर (करीब 96 लाख रुपये) मिलेंगे.

127 अंक के साथ दक्षिण अफ्रीका को इस रैंकिंग में शीर्ष स्थान मिला है. उसे 4.75 लाख डॉलर (करीब 2.85 करोड़ रुपये) का नकद पुरस्कार मिलेगा.

आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में दक्षिण अफ़्रीका पहले स्थान पर है.
इमेज कैप्शन, आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में दक्षिण अफ़्रीका पहले स्थान पर है.

जनवरी 2012 में हुई बैठक में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के बोर्ड ने टेस्ट क्रिकेट को प्रोत्साहित करने के लिए पुरस्कार राशि में बढ़ोत्तरी को स्वीकृति दी थी.

2015 में पुरस्कार की कुल राशि 13.4 लाख डॉलर (करीब 8 करोड़ रुपये) तक बढ़ाए जाने की योजना है.

यह राशि 1 अप्रैल 2015 को शीर्ष की चार टीमों में वितरित की जाएगी.

रैंकिंग में प्रथम स्थान पर आने वाली टीम को 5 लाख डॉलर (करीब 3 करोड़ रुपये) मिलेंगे.

इसी तरह दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर आने वाली टीमों को क्रमशः 3.9 लाख डॉलर (करीब 2.34 करोड़ रुपये), 2.8 लाख डॉलर (करीब 1.68 करोड़ रुपये) और 1.7 लाख डॉलर (करीब 1.02 करोड़ रुपये) की पुरस्कार राशि दी जाएगी.

<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पन्ने पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>