सचिन की जगह कौन, यह तय नहीं: धोनी

भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा है कि सचिन तेंदुलकर की जगह टीम में नंबर चार पर कौन खेलेगा अभी यह तय नहीं है.
दक्षिण अफ़्रीका के दौरे पर रवाना होने से पहले मीडिया से बातचीत में धोनी ने कहा, "हमने अभी यह तय नहीं किया है. कोई किसी की जगह लेने नहीं जा रहा है. वैसे भी हमें इतना समय ही नहीं मिला है कि हम यह तय कर पाएँ."
उनका कहना था, "साथ ही टेस्ट क्रिकेट में हर खिलाड़ी काफ़ी अहम होता है. सलामी बल्लेबाज़, तीसरे या चौथे नंबर का खिलाड़ी-सभी अहम हैं."
भारत को इस दौरे पर दो टेस्ट और तीन वनडे मैचों की श्रंखला खेलनी है.
धोनी ने कहा कि विदेशी पिच पर सचिन तेंदुलकर के बिना खेलना वैसे ही टीम के लिए बड़ी चुनौती है, मगर साथ ही उन्होंने उम्मीद भी जताई कि वनडे सिरीज़ पहले होने से बल्लेबाज़ों को वहाँ के माहौल में ढलने का मौक़ा मिल जाएगा.
गेंदबाज़ों से उम्मीद

भारतीय कप्तान का कहना था, "टीम में से कई खिलाड़ियों का अगर टेस्ट में नहीं तो वनडे में काफ़ी अनुभव है. यह सभी के लिए नई चुनौती और सीखने का मौक़ा है. आप जब भी देश के बाहर खेलते हैं, वह चुनौती तो होती ही है. जैसे विकेट के उछाल के अनुसार गेंदबाज़ी करना. यह अच्छी बात है कि पहले वनडे सिरीज़ हो रही है."
वैसे तो अंतिम ओवरों में भारतीय गेंदबाज़ों का प्रदर्शन चिंता का विषय रहा है, मगर धोनी को दक्षिण अफ़्रीका में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है.
धोनी ने कहा, "तेज़ गेंदबाज़ों को वहाँ गति और उछाल मिलेगी. यॉर्कर के अलावा वे बाउंसर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं और साथ ही गति भी थोड़ी तेज़ होगी. तो हम देखेंगे कि वे कैसा प्रदर्शन करते हैं."
उनका कहना था कि इन दोनों टीमों के साथ क्रिकेट प्रशंसकों को अच्छा क्रिकेट देखने को मिलेगा.
उनके मुताबिक़, "अगर आप रैंकिंग देखें, तो दोनों ही टीमें अच्छे पायदान पर हैं. वनडे में हम सबसे ऊपर हैं तो टेस्ट में वे. ये काफ़ी रोमांचक सिरीज़ होने जा रही है. ऐसे में अहम होगा कि वहाँ के माहौल में कैसे जल्दी से जल्दी ढला जाए."
<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप आप <link type="page"><caption> डाउनलोड</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. साथ ही बीबीसी हिंदी से जुड़िए <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी.)</bold>












