ज़हीर, ईशांत की वापसी, सहवाग का इंतज़ार जारी

दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध टेस्ट टीम में तेज़ गेंदबाज़ ज़हीर ख़ान की वापसी हो गई है. उनके अलावा एकदिवसीय सिरीज़ के लिए ईशांत शर्मा की भी टीम में वापसी हुई है.
बीसीसीआई ने दक्षिण अफ्रीका सिरीज के लिए टेस्ट और वनडे टीम की घोषणा कर दी है.
इसके साथ ही वीरेंदर सहवाग और गौतम गंभीर को निराशा हाथ लगी है क्योंकि उन्हें इस दौरे के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है.
चयन समिति की वडोदरा में हुई बैठक के बाद भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा की गई.
इस सीरिज से पहले भारत कानपुर में वेस्ट इंडीज के खिलाफ 27 नवंबर को एक वनडे मैच खेलेगा.
ये भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच खेली जा रही तीन वनडे मैचों की सिरीज़ का अंतिम वनडे होगा. फ़िलहाल इस सिरीज़ में दोनों ही टीमें 1-1 से बराबरी पर हैं.
दक्षिण अफ्रीका के लिए टीम इंडिया

टीम इस तरह है-
वनडे टीम- महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, युवराज सिंह, सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा, आर. अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, अंबाती रायडू, मोहित शर्मा, उमेश यादव, अमित मिश्रा और अजिंक्य रहाणे.
टेस्ट टीम- महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), शिखर धवन, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, आर. अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, जहीर खान, अंबाती रायडू, उमेश यादव, वृद्धिमान साहा, ईशांत शर्मा, प्रज्ञान ओझा, रविंद्र जडेजा.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












