सबसे तेज़ 5000 रन बनाकर 'विराट' हुए कोहली

सचिन तेंदुलकर के सन्यास से भारतीय क्रिकेट में खाली हुए स्थान को भरने का संकेत देने हुए विराट कोहली ने एक दिवसीय मैचों में सबसे तेजी से 5000 रन बनाने का रिकार्ड अपने नाम कर लिया है.

हालांकि कोहली के साथ ही ये रिकार्ड वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स के नाम भी रहेगा.

विराट कोहली और विवियन रिचर्ड्स दोनों ने ही अपनी 114वीं पारी में 5000 रनों का आंकड़ा पार किया.

कोहली ने गुरुवार को कोच्चि में वेस्टइंडीज के साथ खेले गए पहले एक दिवसीय मैच में अपनी 86 रनों की पारी के दौरान इस मुकाम को हासिल किया.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक विराट कोहली ने कहा है कि वह कभी भी रिकार्ड बनाने के बारे में सोच कर नहीं खेलते हैं, हालांकि उन्हें विवियन रिचर्ड्स की बराबरी करने की खुशी है.

छक्के से बनाया रिकार्ड

विराट कोहली ने जून 2008 में पहला अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच खेला था और वो साढ़े पांच साल के भीतर ही इस मुकाम पर पहुंचने में सफल रहे.

विराट कोहली को इस समय एक दिवसीय मैचों की रैंकिंग में शीर्ष वरीयता हासिल है. उन्होंने छक्का मारकर वनडे में 5000 रनों का आंकड़ा पार किया.

विराट अंतरराष्ट्रीय एक दिवसीय मैचों में अभी तक 17 शतक लगा चुके हैं.

जब रिचर्ड्स ने यह उपलब्धि हासिल की थी तो उस समय तक उन्होंने आठ शतक बनाए थे.

सबसे तेज़ भारतीय

भारत की बात करें तो विराट के बाद सबसे जल्दी 5000 रन पूरे करने वाली खिलाड़ी सौरव गांगुली हैं.

गांगुली 126 पारियों यह मुकाम हासिल किया था.

जहां तक पूरे करियर के दौरान बनाए गए रनों का सवाल है तो उस लिहाज से सचिन काफी आगे हैं. सचिन के नाम एक दिवसीय मैचों में कुल 18426 रन बनाने का रिकार्ड है.

सचिन के अलावा सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ ही ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने एक दिवसीय मैचों में दस हजार से अधिक रन बनाए हैं.

सबसे तेज़ी से 5000 रन बनाने वाले खिलाड़ी

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="http://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>