फ़ेडरर से लेकर मोदी तक सब बोले वाह सचिन!

सचिन तेंदुलकर को लेकर सोशल मीडिया में भी ज़बरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिली. कई चर्चित लोगों ने सचिन के प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त कीं. पेश हैं ट्विटर पर सचिन से संबंधित कुछ चुनिंदा प्रतिक्रियाएं
संजय मांजरेकर (पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर): विदाई के वक़्त सचिन तेंदुलकर का भाषण दिल को छू गया. उनके हाथ में पेपर था लेकिन उसे उन्होंने पढ़ा भी नहीं. सब कुछ दिल से कहा.
Sanjay Manjrekar@sanjaymanjrekar
नेहा धूपिया (अभिनेत्री) : क्या बेहतरीन इंसान हैं सचिन. क्या बेहतरीन सफ़र रहा उनका. क्या बेहतरीन विदाई रही उनकी. सारा देश आख़िरी बार उन्हें मैदान से जाते देखकर रो रहा है.
Neha Dhupia@NehaDhupia
रोजर फ़ेडरर (मशहूर टेनिस खिलाड़ी) : क्या शानदार करियर रहा आपका सचिन तेंदुलकर. आपके आगे के सफ़र के लिए मेरी शुभकामनाएं. RogerFederer@rogerfederer

शोभा डे (मशहूर लेखिका) : पूरा भारत रो रहा है. क्यों? ये बताने की ज़रूरत नहीं. ShobhaaDe@DeShobhaa
उमर अब्दुल्ला (मुख्यमंत्री, जम्मू-कश्मीर) : सचिन तेंदुलकर के बिना भारतीय क्रिकेट की कल्पना ही बेहद मुश्किल है. उन्होंने जो रोमांच दिया, जो ख़ुशी के मौक़े दिए उनका जवाब नहीं. Omar Abdullah@abdullah_omar
सानिया मिर्ज़ा (भारतीय टेनिस खिलाड़ी): पूरा देश ही भावुक है. हम सब आपको बहुत मिस करेंगे सचिन तेंदुलकर. आपने जो विदाई के वक़्त कह दिया अब उससे आगे कोई क्या कहेगा.
Sania Mirza@MirzaSania2h
नरेंद्र मोदी (मुख्यमंत्री, गुजरात) : वानखेड़े स्टेडियम में सचिन तेंदुलकर के भाषण के कुछ अंश सुने. वो हिला देने वाले थे. मैं मास्टर ब्लास्टर को आगे के सफ़र के लिए अपनी शुभकामनाएं देता हूं. भारतीय खेल जगत के लिए आपके क्या मायने हैं इसे परिभाषित नहीं किया जा सकता. NarendraModi@narendramodi
श्रेया घोषाल (गायिका) : उन्होंने अपने भाषण से मुझे रुला दिया. ShreyaGhoshal@shreyaghoshal
अयाज़ मेमन (वरिष्ठ खेल पत्रकार) : सालों से वो अपने बल्ले से बात कर रहे थे. आज उन्होंने अपने शब्दों से बात कर सबको भावुक कर दिया. इससे अच्छा विदाई भाषण कोई और नहीं हो सकता था. Cricketwallah@cricketwallah
हर्षा भोगले (क्रिकेट कमेंटेटर) : मैं बेहद भावुक हो रहा हूं. क्या ज़बरदस्त भाषण दिया सचिन ने. ये बरसों तक याद रहेगा. क्या इंसान हैं सचिन. Harsha Bhogle@bhogleharsha3h
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












