सचिन 'महान' तेंदुलकर की मैदान से विदाई..

भारतीय टीम ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट मैचों की सिरीज को 2-0 से जीत कर सदी के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को शानदार सलामी दी, लेकिन इस महानायक की विदाई के मौके पर उनके करोड़ों प्रशंसक की आंखें नम हो आईं.

सचिन ने शनिवार को जब मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अपने दो दशक से अधिक लंबे क्रिकेट करियर को अलविदा कहा तो सचिन के साथ ही मैदान में मौजूद सभी की आंखें नम हो गईं.
इमेज कैप्शन, सचिन ने शनिवार को जब मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अपने दो दशक से अधिक लंबे क्रिकेट करियर को अलविदा कहा तो सचिन के साथ ही मैदान में मौजूद सभी की आंखें नम हो गईं.
भारतीय क्रिकेट टीम के सभी मौजूदा खिलाड़ियों ने सचिन को बारी-बारी से कंधे पर उठाकर मैदान का चक्कर लगाया.
इमेज कैप्शन, भारतीय क्रिकेट टीम के सभी मौजूदा खिलाड़ियों ने सचिन को बारी-बारी से कंधे पर उठाकर मैदान का चक्कर लगाया.
इस दौरान सचिन हाथों में एक बड़ा सा तिरंगा थामे थे और उसे जोर-जोर से हवा में लहरा रहे थे.
इमेज कैप्शन, इस दौरान सचिन हाथों में एक बड़ा सा तिरंगा थामे थे और उसे जोर-जोर से हवा में लहरा रहे थे.
इस मौके पर सचिन को गॉड ऑफ ऑनर दिया गया. टीम ने इस सिरीज में मिली जीत को सचिन के नाम कर दिया.
इमेज कैप्शन, इस मौके पर सचिन को गॉड ऑफ ऑनर दिया गया. टीम ने इस सिरीज में मिली जीत को सचिन के नाम कर दिया.
विदाई के क्षणों में सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी अंजलि तेंदुलकर से कुछ कहते हुए.
इमेज कैप्शन, विदाई के क्षणों में सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी अंजलि तेंदुलकर से कुछ कहते हुए.
सचिन तेंदुलकर अपने पूरे परिवार के साथ. सचिन का बेटा अर्जुन भी उन्हीं की तरह क्रिकेट में करियर बनाने की कोशिश कर रहा है.
इमेज कैप्शन, सचिन तेंदुलकर अपने पूरे परिवार के साथ. सचिन का बेटा अर्जुन भी उन्हीं की तरह क्रिकेट में करियर बनाने की कोशिश कर रहा है.
सचिन के परिवार को लिए यह बेहद भावुक क्षण था.
इमेज कैप्शन, सचिन के परिवार को लिए यह बेहद भावुक क्षण था.
सचिन ने कहा कि मैंने हमेशा देश के लिए खेलने का सपना देखा और वैसा ही किया.
इमेज कैप्शन, सचिन ने कहा कि मैंने हमेशा देश के लिए खेलने का सपना देखा और वैसा ही किया.
सचिन का किक्रेट से सन्यास सिर्फ एक खिलाड़ी का मैदान से जाना ही नहीं है. इसके साथ ही भारतीय क्रिकेट के एक युग का अंत हो गया है.
इमेज कैप्शन, सचिन का किक्रेट से सन्यास सिर्फ एक खिलाड़ी का मैदान से जाना ही नहीं है. इसके साथ ही भारतीय क्रिकेट के एक युग का अंत हो गया है.