सचिन की पार्टी में सितारों की धूम

सचिन तेंदुलकर ने अपने संन्यास के बाद मुंबई में एक भव्य पार्टी का आयोजन किया. जिसमें सिनेमा और क्रिकेट जगत की बड़ी बड़ी हस्तियों ने शिरक़त की.

सुनील गावस्कर, रोहन गावस्कर
इमेज कैप्शन, सचिन तेंदुलकर ने संन्यास के बाद और भारतरत्न मिलने की ख़ुशी में मुंबई में एक पार्टी का आयोजन किया. पार्टी में क्रिकेटिंग जगत से भी कई हस्तियां पहुंची. पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर अपने बेटे रोहन गावस्कर के साथ पार्टी में पहुंचे.
हरभजन सिंह, गीता बसरा
इमेज कैप्शन, स्पिनर हरभजन सिंह अपनी दोस्त अभिनेत्री गीता बसरा के साथ पार्टी में पहुंचे.
आशा भोसले
इमेज कैप्शन, प्रख्यात गायिका आशा भोसले भी इस मौक़े पर पहुंची. आशा और उनकी बड़ी बहन लता मंगेशकर क्रिकेट की बहुत शौक़ीन हैं और दोनों कई बार स्वीकार कर चुकी हैं कि वो सचिन तेंदुलकर की बहुत बड़ी प्रशंसक हैं.
महेंद्र सिंह धोनी
इमेज कैप्शन, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी सचिन के बुलावे पर जा पहुंचे.
आमिर ख़ान और किरण राव
इमेज कैप्शन, सुपरस्टार आमिर ख़ान अपनी पत्नी किरण राव के साथ पार्टी में पहुंचे. आमिर ख़ान सचिन का आख़िरी टेस्ट मैच देखने के लिए वानखेड़े स्टेडियम में मौजूद थे.
अंजलि तेंदुलकर
इमेज कैप्शन, मुंबई के अंधेरी इलाके में स्थित एक आलीशान होटल में पार्टी का आयोजन किया गया. ख़ुद सचिन तेंदुलकर और उनकी पत्नी अंजलि तेंदुलकर ने मेहमानों का स्वागत किया.
सचिन तेंदुलकर
इमेज कैप्शन, सचिन तेंदुलकर ने मुंबई में अपने करियर का आख़िरी टेस्ट खेलकर संन्यास लिया था. ये उनका 200वां टेस्ट था. उसी दिन उनको भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'भारतरत्न' देने का ऐलान किया गया था.
सौरव गांगुली
इमेज कैप्शन, भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और अब कमेंटेटर सौरव गांगुली भी सचिन तेंदुलकर की इस पार्टी में पहुंचे. सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर की सलामी जोड़ी एकदिवसीय मैचों में बेहद कामयाब रही.
वीरेंद्र सहवाग और आरती सहवाग
इमेज कैप्शन, आक्रमक बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग अपनी पत्नी आरती सहवाग के साथ पार्टी में पहुंचे. वीरेंद्र फ़िलहाल भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है और सचिन की आख़िरी टेस्ट सीरीज़ में भी टीम में शामिल नहीं थे. लेकिन सचिन ने उन्हें अपनी पार्टी में ज़रूर शामिल किया.
अमिताभ बच्चन
इमेज कैप्शन, अमिताभ बच्चन भी सचिन तेंदुलकर के बुलावे पर पार्टी की शोभा बढ़ाने पहुंचे.
फ़रहान अख़्तर, अधुना अख़्तर
इमेज कैप्शन, अभिनेता फ़रहान अख़्तर अपनी पत्नी अधुना अख़्तर के साथ पार्टी में गए.
ब्रायन लारा
इमेज कैप्शन, वेस्ट इंडीज़ के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ ब्रायन लारा भी पार्टी में पहुंचे. लारा और सचिन तेंदुलकर एक दूसरे के बेहद क़रीब हैं और दोनों को एक वक़्त प्रतिद्वंद्वी माना जाता था.