चैंपियंस ट्रॉफी: भारत के सामने 182 रनों का लक्ष्य

शिखर धवन ने रोहित शर्मा के साथ सधी हुई शुरुआत की.
इमेज कैप्शन, शिखर धवन ने रोहित शर्मा के साथ सधी हुई शुरुआत की.

आईसीसी चैंम्पियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में श्रीलंका के खिलाफ़ भारत मज़बूत स्थिति में है.

जीत के लिए 182 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 27 ओवर के ख़त्म होने तक भारत ने एक विकेट के नुक्सान पर 114 रन बना लिए थे.

भारत और श्रीलंका के मैच बीच कार्डिफ में खेला जा रहा है. श्रीलंका ने निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट के नुसकान पर 181 रन बनाए हैं.

भारत के लिए पारी की शुरुआत रोहित शर्मा और शिखर धवन ने की.

दोनों बल्लेबाज़ों ने सावधानी से खेलते हुए भारत को अच्छी शुरुआत दी. लेकिन 17वें ओवर में एंजेलो मैथ्यूज़ की गेंद रोहित शर्मा 33 के निजी स्कोर पर बोल्ड आउट हो गए. उस वक्त भारत का स्कोर 77 रन था.

इसके बाद शिखर धवन और विराट कोहली ने पारी संभाली और धवन ने अपना अर्धशतक पूरा किया.

घंटे भर की देरी

इससे पहले, मैदान गीला होने के चलते मैच घंटे भर की देरी से शुरु हुआ.

भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फै़सला किया.मैच शुरु होने के साथ ही भारत ने श्रीलंका के बल्लेबाज़ों पर लगाम कस दी.

श्रीलंका की ओर से सलामी बल्लेबाज़ परेरा सिर्फ चार रन ही बना पाए. उनका विकेट लिया भुवनेश्वर कुमार ने.

उऩके साथ खेलने उतरे दिलशान घायल हो कर पवैलियन वापस लौट गए हैं. उन्होंने 12 रन बनाए.

<link type="page"><caption> मैच का ताज़ा स्कोर देखने के लिए क्लिक करें </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/sport/cricket/scorecard/87862" platform="highweb"/></link>

भारत ने लगाम कसी

क्रिकेट
इमेज कैप्शन, भारतीय टीम ने अभी तक चैम्पियंस ट्रॉफी में सभी मैचों में जीत दर्ज की है.

कुमार संगकारा और तिरमाने भी कोई कमाल नहीं दिखा सके.

संगकारा ने 44 गेंदों का सामना किया लेकिन महज़ 17 रन ही बना सके. ईशांत शर्मा ने उनका विकेट लिया.

तिरमाने ने भी 31 गेंदें खेलीं, लेकिन बल्ले से रन निकले सिर्फ सात. ईशांत का वो दूसरा शिकार बने.

रैना ने शानदार फील्डिंग का प्रदर्शन किया और शुरुआत के तीनों बल्लेबाज़ों के कैच उन्होंने लिए.

बीस ओवरों तक श्रीलंका 43 रन ही बना सका था. चौथा विकेट जयवर्धने के रुप में गिरा.38 रन बनाने के बाद जडेजा ने उन्हें बोल्ड किया.

श्रीलंका की ओर से मैथ्यूज ने सर्वाधिक 51 रन बनाए. भारत की ओर से ईशांत शर्मा और अश्विन दोनों ने तीन तीन विकेट लिए.

इससे पहले मैदान गीला होने के चलते मैच घंटे भर देरी से शुरु हुआ. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फै़सला किया.

श्रीलंका ने अपने आखिरी मैच में आस्ट्रेलिया को हराया था. दूसरी तरफ, भारत ने इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान और वेस्ट इंडीज को हराया था.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> कीजिए. ताज़ा अपडेट्स के लिए आप हमसे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर जुड़ सकते हैं)</bold>