चैंपियंस ट्रॉफ़ी: जीत के साथ भारत की शुरुआत

भारत-दक्षिण अफ्रीका

क्रिकेट की चैंपियंस ट्राफी में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर जीत के साथ अपनी शुरूआत की है.

जीत के लिए 332 रनों का पीछा करते हुए दक्षिण अफ़्रीक़ा की टीम निर्धारित 50 ओवरों में 305 रन पर आउट हो गई.

भारत की जीत में शिखर धवन के शतक, रोहित शर्मा के अर्द्धशतक और रविंद्र जडेजा की बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी का अहम योगदान रहा.

दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज़ों ने हालांकि समय-समय पर अच्छी साझेदारियां की लेकिन भारतीय गेंदबाज़ों के आगे वे टिक नहीं सके और लगातार अंतराल पर उसके विकेट गिरते रहे.

<link type="page"><caption> मैच का स्कोर देखने के लिए क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/sport/cricket/scorecard/87844" platform="highweb"/></link>

भारतीय पारी

इससे पहले बल्लेबाज़ी करते हुएभारतने निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट के नुक़सान पर 331 रन बनाए.

दक्षिण अफ़्रीक़ा ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाज़ी करने की दावत दी. भारत की ओर से शिखर धवन और रोहित शर्मा ने पारी की शुरूआत की.

दोनों ने पहले विकेट के लिए 127 रनों की साझेदारी की. उनकी शानदार साझेदारी तब टूटी जब रोहित शर्मा 65 रन के निजी स्कोर पर मैक्लारेन की गेंद पर पीटरसन के ज़रिए लपक लिए गए.

शिखर धवन, shikhar dhawan
इमेज कैप्शन, शिखर धवन ने 114 रन बनाए. उन्होंने रोहित शर्मा के साथ मिलकर भारतीय पारी को मज़बूत शुरुआत दी.

उसके बाद विराट कोहली मैदान में उतरे. लेकिन वो कुछ ख़ास नही कर सके और 31 रन बनाकर आउट हो गए.

धवन का शतक

शिखर धवन डटकर बल्लेबाज़ी करते रहे और केवल 81 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. लेकिन धवन 114 के निजी स्कोर पर जेपी डुमिनि की गेंद पर कैच आउट हो गए.

उसके बाद कार्तिक 14, रैना नौ और धोनी 27 रन बनाकर आउट हो गए.

लेकिन आख़िर में रवींदर जडेजा ने कुछ अच्छे शॉट्स लगाए और नाबाद 47 रन बनाए. उनकी ही बदौलत भारत ने आसानी से तीन सौ का आंकड़ा पार किया और आख़िर में दक्षिण अफ़्रीक़ा के सामने 332 रनों का विशाल लक्ष्य रखा.

दक्षिण अफ़्रीक़ा की ओर से सबसे सफल गेंदबाज़ रहे मैक्लारेन जिन्होंने तीन विकेट लिए जबकि सोत्सोबे ने दो विकेट लिए.

ख़राब शुरुआत

दक्षिण अफ़्रीका की ख़राब शुरूआत हुई. दोनों सलामी बल्लेबाज़ हाशिम आमला और कॉलिन इंग्रम जल्द ही पैवेलियन लौट गए.

तीसरे ही ओवर में इंग्रम छह रन के निजी स्कोर पर भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर रैना के हाथों लपक लिए गए. उस वक़्त दक्षिण अफ़्रीक़ा का स्कोर केवल 13 रन था. थोड़ी देर बाद आमला भी 22 के निजी स्कोर पर उमेश यादव की गेंद पर धोनी के हाथों कैच आउट हुए.

रविंद्र जडेजा
इमेज कैप्शन, रविंद्र जडेजा पहले नाबाद 47 रन बनाए और फिर दो विकेट लिए.

हालांकि रॉबिन पीटरसन और एबी डीविलियर्स ने मिलकर पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 124 रन जोड़े. पीटरसन ने 68 और डिविलियर्स ने 70 रन बनाए.

लेकिन फिर दक्षिण अफ्रीका मिडिल ऑर्डर चरमरा गया. मात्र छह रन में उसके तीन विकेट आउट हो गए.

पीटरसन को रविंद्र जडेजा की गेंद पर धोनी ने रन आउट किया जिस वक्त कुल स्कोर 155 रन था.फिर जीपी डुमिनी 14 रन के निजी स्कोर पर जडेजा की गेंद पर एलबीडबल्यू हो गए. उस वक्त कुल स्कोर 182 था.

और फिर 184 के स्कोर पर उमेश यादव की गेंद पर जडेजा ने एबी डिविलियर्स का कैच लपक उन्हें पवैलियन लौटा दिया. अगले ही ओवर में इशांत शर्मा की गेंद पर डेविड मिलर रन आउट हो गए.

सातवें विकेट के लिए डु प्लेस और मैक्लारन ने 50 रन जोड़े लेकिन उसके बाद इशांत शर्मा ने उनका और क्लेनवेल्डट का विकेट झटक कर दक्षिण अफ्रीका की मुश्किलें और बढ़ा दीं.

मैक्लैरन ने नाबाद 71 रन बनाए. उन्होंने मोर्ने मॉर्कल के साथ मिलकर अंतिम विकेट के लिए 48 रन भी जोड़े लेकिन फिर भी अपनी टीम को हारने से नहीं बचा पाए.

भारत के लिए उमेश यादव, रविंद्र जडेजा, इशांत शर्मा और भुवनेश्वर कुमार ने दो-दो विकेट लिए.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> क्लिक </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)