चैंपियंस ट्रॉफ़ी क्रिकेट: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को रौंदा

क्रिकेट की चैंपियंस ट्रॉफ़ी के एक अभ्यास मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 243 रनों से हराया है.
309 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की टीम 65 रनों पर ही सिमट गई.
दिनेश कार्तिक के नाबाद शतक, कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के 91 रन और उमेश यादव और इशांत शर्मा की शानदार गेंदबाज़ी की बदौलत भारत ने लगातार दूसरा अभ्यास मैच जीता.
कार्तिक-धोनी की साझेदारी
कार्डिफ़ में खेले गए मैच में टॉस जीतकर भारत ने बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया. लेकिन उसकी बेहद ख़राब शुरुआत हुई और 17वें ओवर तक भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर वापस पवैलियन पहुंच चुका था. भारत के पांचों शीर्ष बल्लेबाज़ महज़ 55 के कुल स्कोर पर आउट हो गए.
लेकिन फिर दिनेश कार्तिक और धोनी ने लड़खड़ाती पारी को संभाला और ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए स्कोर को 266 तक ले गए. दोनो ने मिलकर छठे विकेट के लिए 211 रन जोड़े.
कार्तिक के नाबाद 146 रनों की पारी में 17 चौक्के और एक छक्का शामिल है. ये उनका लगातार दूसरा शतक है. इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ़ वॉर्मअप मैच में उन्होंने नाबाद 108 रन बनाए थे.
वहीं धोनी ने 77 गेंदों पर छह चौक्कों और चार छक्कों की मदद से 91 रन बनाए. जेम्स फॉकनर की गेंद पर मिचेल जॉनसन ने उनका कैच पकड़ा.
धोनी के आउट होने के बाद रविंद्र जडेजा ने कार्तिक का साथ दिया और भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट के नुक्सान पर 308 का स्कोर खड़ा किया.

ऑस्ट्रेलियाई पारी
विशालकाय लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत भी भारत की तरह बुरी रही और उमेश यादव की सटीक गेंदबाज़ी की बदौलत वो इस खराब शुरुआत से उबर नहीं पाई.
उमेश यादव ने ऑस्ट्रेलिया के पहले पांचों विकेट झटके और मिचेल मार्श के रूप में पांचवां विकेट गिरने के वक्त ऑस्ट्रेलिया का कुल स्कोर 10वें ओवर में 28 रन था. यादव ने 18 रन देकर अपने पांच ओवर पूरे होने से पहले ही पांचों विकेट आउट कर दिए थे.
रही-सही कसर इशांत शर्मा और आर अश्विन ने पूरी कर दी और 24वें ओवर में 65 रन पर ऑस्ट्रेलिया ऑल आउट हो गई. इशांत शर्मा ने तीन और अश्विन ने एक विकेट लिया.
अगर ये एक आधिकारिक मैच होता तो ये ऑस्ट्रेलिया की वनडे मैचों में अब तक की सबसे बड़ी हार होती.
टूर्नामेंट छह जून को शुरु हो रहा है. और कार्डिफ़ में ही पहले मैच में भारत का सामना दक्षिण अफ़्रीका से होगा.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












