भारत ने पाकिस्तान को आठ विकेट से हराया

इंग्लैंड के ऐजबेस्टन में हुए चैंपियंस ट्रॉफ़ी मैच में भारत ने पाकिस्तान को आठ विकेट से हरा दिया है. बादलों की लुकाछुपी के बीच ये मैच बारिश से प्रभावित रहा और कई बार बारिश के कारण खेल को रोकना पड़ा.

पाकिस्तान ने भारत को जीत के लिए 168 रनों का लक्ष्य दिया था. लेकिन बारिश प्रभावित मैच में डकवर्थ लुईस के तहत भारत को नया लक्ष्य दिया गया -157 रन. दोबारा बारिश के कारण जीत के लक्ष्य को घटाकर 22 ओवरों में 102 रन करना पड़ा. भारत ने ये लक्ष्य बड़ी आसानी से 17 गेंद रहते हासिल कर लिया. भारतीय गेंदबाज़ों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. भुवनेश्वर कुमार ने 19 रन देकर दो विकेट लिए.

बारिश के बीच भारतीय पारी की शुरुआत रोहित शर्म और शिखर धवन ने की. रोहित सईद अजमल की गेंद पर 18 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद शिखर धवन और विराट कोहली ने पारी को बढ़ाया लेकिन बारिश बाधा डालती रही. धवन 41 गेंदों में 48 रन बनाकर आउट हुए. लेकिन कोहली और कार्तिक भारत को जीत तक ले गए.

पाकिस्तान की पारी

पाकिस्तानी कप्तान मिस्बाह उल हक़ ने इस मैच को 'फ़ाइनल' बताया था.
इमेज कैप्शन, पाकिस्तानी कप्तान मिस्बाह उल हक़ ने इस मैच को 'फ़ाइनल' बताया था.

इससे पहले <link type="page"><caption> चैंपियंस ट्रॉफ़ी</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2013/06/130606_india_sa_champions_trophy_ar.shtml" platform="highweb"/></link> के मैच में <link type="page"><caption> पाकिस्तान ने भारत</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2013/06/130613_cricket_india_pak_vr.shtml" platform="highweb"/></link> को 168 रनों का लक्ष्य दिया था. बारिश से बाधित मैच में ओवरों की संख्या 50 से घटाकर 40 कर दी गई थी.लेकिन पाकिस्तान की पूरी टीम चालीस ओवर भी नहीं खेल सकी और 39.4 ओवर में ही 165 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.

पाकिस्तानी टीम के निर्धारित 40 ओवर से दो गेंदें पहले ही आउट होने की वजह से ही भारत के सामने जीत के लिए 168 रन का लक्ष्य रखा गया जिसे बाद में 157 कर दिया गया. बारिश के कारण इसे दोबारा घटाकर 22 ओवरों में 102 रन करना पड़ा.

पाक टीम में एक भी खिलाड़ी 50 रन का आंकड़ा नहीं छू सका. सबसे ज़्यादा 41 रन असद शफ़ीक़ ने बनाए. तीन खिलाड़ी वहाब रियाज़, ज़ुनैद ख़ान तो अपना खाता भी नहीं खोल पाए.

विकेटों की झड़ी

भारत ने टॉस <link type="page"><caption> जीतकर</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/06/130611_champion_trophy_sk.shtml" platform="highweb"/></link> पहले गेंदबाज़ी का <link type="page"><caption> फ़ैसला</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2013/06/130606_india_safrica_pvw_pk.shtml" platform="highweb"/></link> किया था. भारतीय टीम ने पाकिस्तान को शुरुआत में ही करारा झटका दिया जब तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने नासिर जमशेद को सिर्फ दो रन के निजी स्कोर पर सुरेश रैना के हाथों कैच करवा दिया. इसके बाद कामरान अकमल और मोहम्मद हफीज ने पाकिस्तान की पारी संभालने की कोशिश की.

पाकिस्तान की पारी में 12 ओवर का खेल पूरा होने के बाद बारिश की वजह से मैच रोकना पड़ा. इस समय तक पाकिस्तान ने एक विकेट खोकर 50 रन बनाए थे.

बारिश के बाद खेल दोबारा शुरू हुआ तो भुवनेश्वर कुमार ने मोहम्मद हफीज को 27 रन के निजी स्कोर पर धोनी के हाथों लपकवाकर पाक टीम को दूसरा झटका दिया. पाकिस्तान का दूसरा विकेट 50 रन के कुल योग पर गिरा.

पाकिस्तान के स्कोर में अभी छह रन ही जुड़े थे कि अश्विन ने अकमल को 21 रन के निजी स्कोर पर कोहली के हाथों कैच करवाया.

अच्छी गेंदबाज़ी

भुवनेश्वर कुमार ने 19 रन देकर दो विकेट लिए और मैन ऑफ द मैच बने
इमेज कैप्शन, भुवनेश्वर कुमार ने 19 रन देकर दो विकेट लिए और मैन ऑफ द मैच बने

19 ओवर के बाद बारिश के चलते मैच फिर से रोकना पड़ा और इसके बाद ओवरों की संख्या घटाकर 40 कर दी गई.

दोबारा खेल शुरू होने के बाद पाकिस्तान ने तीन विकेट के नुकसान से आगे खेलता शुरू किया लेकिन रविंद्र जड़ेजा ने कप्तान मिस्बाह उल हक को बोल्ड कर पैवेलियन लौटा दिया.

मिस्बाह अपने खाते में सिर्फ़ 22 रन ही जोड़ पाए थे.मैच के 31वें ओवर में ईशांत शर्मा ने असद शफ़ीक़ को धोनी के हाथों कैच करवाकर उन्हें भी पैवेलियन लौटा दिया.

बत्तीसवें ओवर की आखरी बॉल में जडेजा ने शोएब मलिक को एलबीडब्ल्यू कर दिया. वह सिर्फ़ 17 रन ही बना पाए थे.

तेतीसवां ओवर आर अश्विन ने किया और इसकी तीसरी गेंद में उन्होंने वहाब रियाज़ को बोल्ड कर दिया.

वहाब रियाज़ अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे.इसके बाद सईद अकमल 5 रन बनाकर ईशांत शर्मा का शिकार बने.

जुनैद खान और मोहम्मद इरफ़ान दोनों रन आउट हुए और दोनों ही कोई रन नहीं बना सके. भारत की ओर से भुवेश्नर कुमार, ईशांत शर्मा, अश्विन और जडेजा ने दो-दो विकेट लिए.

<bold>(<link type="page"><caption> बीबीसी हिन्दी</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकतें हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर <link type="page"><caption> फ़ॉलो</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> भी कर सकते हैं.)</bold>