भारत ने वेस्टइंडीज को आठ विकेट से हराया

क्रिकेट
इमेज कैप्शन, वेस्ट इंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं

ब्रिटेन में खेली जा रही <link type="page"><caption> चैंपियंस ट्रॉफी</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2013/06/130606_ind_sa_championstrophy_ia.shtml" platform="highweb"/></link> में भारत ने वेस्टइंडीज को आठ विकेट से हरा दिया है.

इस जीत के साथ ही भारत सेमी फाइनल में पहुंच गया है. वेस्टइंडीज ने भारत के सामने जीत के लिए 234 रनों की चुनौती रखी थी, लेकिन भारत ने सिर्फ 39.1 ओवर में 236 रन बना कर लक्ष्य हासिल कर लिया.

मैच का आकर्षण रहे शिखर धवन. शिखर घवन ने लगातार दूसरी बार ताबडतोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए शतक जड़ा. उन्होंने 102 रन बनाए और नाबाद रहे.

रोहित शर्मा ने 52 रनों का योगदान दिया. विराट कोहली सिर्फ 22 रन ही बना सके. दिनेश कार्तिक ने भी 51 रन बटोरे और नाबाद रहे.

वेस्टइंडीज़ की पारी

इससे पहले, भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने टास जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. वेस्टइंडीज की टीम 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 233 रन बना सकी.

वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही. धाकड़ बल्लेबाज <link type="page"><caption> क्रिस गेल </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/science/2013/05/130528_gayle_virus_tb.shtml" platform="highweb"/></link>सस्ते में ही आउट हो गए.

वो अपनी टीम के लिए महज 21 रन ही जोड़ सके. क्रिस गेल का विकेट भुवनेश्वर कुमार ने लिया.

इसके बाद जानसन चार्ल्स और डैरेन ब्रावो ने पारी को संभालने की कोशिश की. चार्ल्स 60 रन बनाकर जडेजा की गेंद पर आउट हुए.

दूसरी ओर डैरेन ब्रावो 35 रन बनाकर अश्विन को अपना विकेट थमा बैठे.

जडेजा चमके

इसके बाद वेस्टइंडीज की पारी उस समय लड़खड़ाने लगी जब रविन्द्र जड़ेजा ने मार्लन सैमुअल्स और रामनरेश सरवन, दोनों को महज एक रन के व्यक्तिगत स्कोर पर आउट कर दिया.

भारत की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज जड़ेजा रहे, जिन्होंने 36 रन देकर 5 विकेट चटकाए. इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, इशांत शर्मा और अश्विन को एक-एक विकेट मिले.

भारत का पिछला मैच दक्षिण अफ्रीका के साथ था. इस मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 26 रन से शिकस्त दी थी.

<bold>(मैच का ताजा हाल जानने के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/sport/0/cricket/22850394" platform="highweb"/></link>करें)</bold>

तगड़ी चुनौती

भारत की तरफ से रवीन्द्र जड़ेजा सबसे कामयाब गेंदबाज रहे, जिन्होंने 5 विकेट लिए.
इमेज कैप्शन, भारत की तरफ से रवीन्द्र जड़ेजा सबसे कामयाब गेंदबाज रहे, जिन्होंने 5 विकेट लिए.

कहा जा रहा था कि मैच में क्रिस गेल और महेन्द्र सिंह धोनी की निजी काबलियत का भी टेस्ट होगा.

धोनी जितने शातिर और सफल कप्तान हैं गेल उतने ही धाकड़ बल्लेबाज.

हाल ही में संपन्न हुए आईपीएल मैचों में गेल ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था.

हालांकि वो मैच 20-20 ओवर के थे जबकि चैंपियंस ट्रॉफी के मैच 50-50 ओवर के होते हैं.

1983 का विश्व कप जीतने के बाद ये पहला मौका है जब इंग्लैंड की धरती पर भारत और वेस्टइंडीज की भिड़ंत हुई है.

(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए आप यहाँ क्लिक कर सकते हैं. ताजा अपडेट्स के लिए आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)