खेल में बेईमानी के खिलाफ बनेगा नया कानून

स्पॉट फ्किसिंग के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है
इमेज कैप्शन, स्पॉट फ्किसिंग के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है

कानून मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा है कि खेल की दुनिया में बेईमानी को रोकने के लिए सरकार जल्द ही नया कानून लेकर आएगी.

इस बार की आईपीएल प्रतियोगिता कथित स्पॉट फिक्सिंग और सट्टेबाज़ी को लेकर विवादों के घेरे में है. एस श्रीसंत समेत तीन खिलाड़ियों को आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में गिरफ़्तार किया गया था.

बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन के दामाद और गुरुनाथ मेयप्पन को भी आईपीएल में सट्टेबाज़ी के मामले में मुंबई पुलिस ने गिरफ़्तार किया था.

कपिल सिब्बल ने पत्रकारों को बताया है कि एटॉर्नी जनरल ने सलाह दी है कि खेल में बेईमानी जैसे आरोपों से निपटने के लिए बेहतर होगा कि अलग से कानून बनाया जाए न कि आईपीसी में संशोधन किया जाए.

उन्होंने कहा कि इस कानून के दायरे में क्रिकेट ही नहीं बल्कि अन्य खेल और विदेशी खिलाड़ी भी आएँगे.

बुकी, दर्शक, खिलाड़ी सब दायरे में

मंत्री ने बताया कि एटॉर्नी जनरल ने राय दी है कि राज्य सरकारों का कोई हक़ नहीं है कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की घटनाओं पर कानून बनाए.

इस सिलसिले में विपक्ष के नेता अरुण जेटली और बीसीसीआई के राजीव शुक्ला ने कपिल सिब्बल से मुलाकात भी की है. कपिल सिब्बल ने बताया कि विपक्ष इस मुद्दे पर सरकार के साथ है.

कपिल सिब्बल ने कहा कि कानून का ढाँचा तैयार कर खेल मंत्रालल को भेजा जाएगा जिसके बाद विचार विमर्श के बाद मसौदा तैयार किया जाएगा. हालांकि जब उनसे सीधे-सीधे बीसीसीआई के बारे में सवाल पूछे गए तो उन्होंने जवाब देने से मना कर दिया.

कानून मंत्री के मुताबिक बेईमानी की परिभाषा में बुकी, दर्शकों की कोई हरकत, खिलाड़ी, या ऐसा इशारा जो खेल के नतीजे को प्रभावित करता है सभी को लाया जाएगा. उन्होंने ये भी बताया कि इस तरह के कामों में नई तकनीक के इस्तेमाल को भी नए कानून में शामिल किया जाएगा.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <itemMeta overtyped-headline=" यहां"><url xml:base="http://www.bbc.co.uk/asset/5dd2662c-8a1f-11e2-9e13-847da79c3f60" href="/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn"/><assetTypeCode xml:base="http://www.bbc.co.uk/asset/5dd2662c-8a1f-11e2-9e13-847da79c3f60">STY</assetTypeCode><headline xml:base="http://www.bbc.co.uk/article/5dd26c12-8a1f-11e2-9e13-847da79c3f60">एंड्रॉयड पर आया बीबीसी हिंदी का ऐप</headline><shortHeadline xml:base="http://www.bbc.co.uk/article/5dd26c12-8a1f-11e2-9e13-847da79c3f60">एंड्रॉयड पर आया बीबीसी हिंदी का ऐप</shortHeadline><summary xml:base="http://www.bbc.co.uk/article/5dd26c12-8a1f-11e2-9e13-847da79c3f60">बीबीसी हिंदी का पूरा आनंद अब आपके मोबाइल पर. आप गूगल प्ले स्टोर से बीबीसी हिंदी का ऐप डाउनलोड कर सकते हैं. ये ऐप पूरी तरह से मुफ्त है. </summary><section xml:base="http://www.bbc.co.uk/asset/5dd2662c-8a1f-11e2-9e13-847da79c3f60" uri="/hindi/multimedia" name="फ़ोटो-वीडियो" id="multimedia"/><firstCreated xml:base="http://www.bbc.co.uk/asset/5dd2662c-8a1f-11e2-9e13-847da79c3f60">2013-03-11T13:13:29+05:30</firstCreated><lastUpdated xml:base="http://www.bbc.co.uk/asset/5dd2662c-8a1f-11e2-9e13-847da79c3f60">2013-05-16T09:29:11+05:30</lastUpdated><publicationStatus xml:base="http://www.bbc.co.uk/asset/5dd2662c-8a1f-11e2-9e13-847da79c3f60">PUBLISHED</publicationStatus><language xml:base="http://www.bbc.co.uk/asset/5dd2662c-8a1f-11e2-9e13-847da79c3f60">hi</language><site xml:base="http://www.bbc.co.uk/asset/5dd2662c-8a1f-11e2-9e13-847da79c3f60" code="hindi" name="BBCHindi.com"/><provider xml:base="http://www.bbc.co.uk/asset/5dd2662c-8a1f-11e2-9e13-847da79c3f60">topcat2</provider></itemMeta> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>