पाकिस्तानी अंपायर पर 'फ़िक्सिंग जाँच' की गाज?

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी आईसीसी ने पाकिस्तान के अंपायर असद रऊफ़ को आगामी चैम्पियंस ट्रॉफ़ी क्रिकेट प्रतियोगिता से हटा लिया है.
इंग्लैंड और वेल्स में ये प्रतियोगिता छह जून से शुरू होने वाली है.
आईसीसी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ये फ़ैसला उन मीडिया रिपोर्ट्स के बाद किया गया है कि मुंबई पुलिस पाकिस्तान के अंपायर रऊफ़ के ख़िलाफ़ जाँच कर रही है.
इस फ़ैसले के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड रिचर्ड्सन ने कहा, "रऊफ़ के ख़िलाफ़ मुंबई पुलिस की जाँच की रिपोर्ट्स को देखते हुए हम महसूस करते हैं कि ये असद रऊफ़, खेल और प्रतियोगिता के हित में है कि उन्हें चैम्पियंस ट्रॉफ़ी से हटा लिया जाए."
असद रऊफ़ ने इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के कई मैचों में अंपायरिंग की है.
स्पॉट फ़िक्सिंग
पिछले दिनों राजस्थान रॉयल्स के तीन खिलाड़ियों की गिरफ़्तारी के बाद से ही आईपीएल में स्पॉट फ़िक्सिंग को लेकर नया विवाद उठ खड़ा हुआ है.
श्रीसंत, अंकित चव्हाण और अजीत चंडीला फ़िलहाल दिल्ली पुलिस की हिरासत में हैं. हालाँकि इन खिलाड़ियों के परिजन आरोपों से इनकार करते हैं. श्रीसंत ने भी अपने वकील के माध्यम से जारी बयान में अपने को निर्दोष बताया है.
दिल्ली पुलिस और मुंबई पुलिस ने कई सट्टेबाज़ों को भी गिरफ़्तार किया है.
मुंबई पुलिस ने अभिनेता और टीवी कलाकार विंदू दारा सिंह को भी सट्टेबाज़ों से संपर्क के आरोप में गिरफ़्तार किया है.
दिल्ली पुलिस और मुंबई पुलिस का कहना है कि इस मामले में कार्रवाई चल रही है और कुछ और गिरफ़्तारियाँ हो सकती हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml " platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="http://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












