श्रीसंत और अन्य की हिरासत पाँच दिन बढ़ी

<link type="page"><caption> आईपीएल में स्पॉट फ़िक्सिंग</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2013/05/130516_fixing_timeline_vk.shtml" platform="highweb"/></link> में <link type="page"><caption> गिरफ़्तार तीन क्रिकेटरों</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2013/05/130516_fixing_timeline_vk.shtml" platform="highweb"/></link> और आठ सट्टेबाज़ों की ज़मानत अर्ज़ी कोर्ट ने ख़ारिज कर दी है. कोर्ट ने सभी की पुलिस हिरासत की अवधि पांच दिन के लिए बढ़ा दी है.
पुलिस का कहना था कि मामले की जांच के लिए उसे अभी इन लोगों से और पूछताछ करनी है.
अदालत ने <link type="page"><caption> श्रीसंत</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2013/05/130518_ipl_spotfixing_confess_ml.shtml" platform="highweb"/></link>, अंकित चव्हाण और अजीत चंडीला और आठ सट्टेबाज़ों की पुलिस हिरासत की अवधि पांच दिन और बढ़ा दी.
उधर अपनी वकील रिबेका जॉन के माध्यम से भेजे एक संदेश में श्रीसंत ने कहा कि वो निर्दोष है और उन्हें देश की न्याय व्यवस्था पर पूरा यक़ीन है. श्रीसंत ने कहा कि ये उनके जीवन का एक कठिन दौर है और विश्वास जताया कि वो जल्द निर्दोष साबित होंगे.
गिरफ़्तारियां
इससे पहले आज मुंबई क्राइम ब्रांच ने पहलवान दारा सिंह के बेटे <link type="page"><caption> विंदू दारा सिंह</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/05/130521_vindoo_fixing_arrested_pp.shtml" platform="highweb"/></link> को सट्टेबाज़ों से संबंध के आरोप में गिरफ़्तार किया.
विंदू दारा सिंह के अलावा अल्पेश पटेल और विंदू दारा सिंह के अलावा पुलिस ने प्रेम तनेजा को भी इसी मामले में गिरफ़्तार किया है.
इन सभी को अदालत ने 24 मई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है.
आईपीएल 6 में स्पॉट फ़िक्सिंग के मामले में कुछ दिन पहले दिल्ली पुलिस ने क्रिकेटरों और सट्टेबाज़ों की गिरफ़्तारी की थी.
तब दिल्ली पुलिस के आयुक्त नीरज कुमार ने उस कहा था कि इस मामले में और गिरफ़्तारियाँ हो सकती हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml " platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












