श्रीसंत का फंसना ईश्वर की देन: फिल्म निर्देशक

- Author, रोहन राय
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता
एक फिल्मकार किसी भी घटना में एक सुपरहिट कहानी ढूंढ रहा होता है जो बॉक्स ऑफिस पर उसके वारे-न्यारे कर दे.
पिछले दिनों जब आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी <link type="page"><caption> श्रीसंत को स्पॉट फिक्सिंग</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/05/130521_spot_fixing_vk.shtml" platform="highweb"/></link> मामले में गिरफ्तार किया गया तो मलयालम फिल्मकार शजी कैलास और ए के साजन के लिए ये एक अच्छी ख़बर बनकर आई.
ये निर्देशक जोड़ी 'क्रिकेट' नाम की फिल्म बना रही है जिसमें श्रीसंत के निजी जीवन की झलकियां दिखाई जाएगी.
बीबीसी से बातचीत में फिल्म के लेखक साजन कहते हैं "दरअसल हमारी फिल्म मल्यालम क्रिकेट और बुकीज़ के मुद्दे पर आधारित है जिसके बारे में हमने एक साल पहले ही सोच लिया था. इन सबके बीच श्रीसंत का इस मामले में फंसना एक तरह से हमारे लिए ईश्वर की देन है."
(<link type="page"><caption> पढ़िए फिक्सिंग में फंसे पांच खिलाड़ी</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2013/05/130520_matchfixing_spotfixing_cricket_ipl_ns.shtml" platform="highweb"/></link>)

साजन कहते हैं "फिल्म श्रीसंत की कहानी से प्रेरित तो होगी लेकिन हमारा मकसद किसी एक खिलाड़ी पर फिल्म बनाना नहीं है.
हम तो केरल, तमिलनाड़ू के खिलाड़ियों की बात करेंगे और बुकिंग जो क्रिकेट में सामान्य सी बात है उसे भी दिखाएंगे."
हरभजन का थप्पड़
साजन कहते हैं कि हो सकता है कि फिल्म में हरभजन सिंह का <link type="page"><caption> श्रींसत को थप्पड़ </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/05/130516_sreesanth_gallery_dp.shtml" platform="highweb"/></link>मारने वाला चर्चित कांड भी शामिल हो.
हालांकि जब साजन से पूछा गया कि अगर श्रीसंत या उनके परिवार ने इस फिल्म पर आपत्ति जताई तो वो क्या करेंगे तो जवाब मिला कि वो ऐसा क्यों करेंगे?

साजन कहते हैं "दक्षिण भारतीय क्रिकेटरों में बहुत सारे नाम है सिर्फ श्रीसंत ही अकेले थोड़े ना है . तो वो ऐसे कैसे आपत्ति जताएंगे? ये एक काल्पनिक कहानी है कोई वृत्तिचित्र नहीं. इसे सिनेमा के लिए रचा गया है और मुझे पूरा यकीन है कि श्रीसंत के परिवार वाले भी इसे ऐसे ही देखेंगे."
श्रीसंत का अभिनय
जहां एक तरफ श्रींसत के जीवन से प्रेरित होकर फिल्म बनाई जा रही है, वहीं दूसरी और श्रीसंत भी बतौर अभिनेता एक मल्यालम फिल्म 'मयविल्लिनअट्टमवरे' में नज़र आएंगे.
फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और बहुत जल्द इस फिल्म को रिलीज़ किया जाएगा.
क्रिकेट के मैदान पर श्रीसंत की कहानी फ्लॉप रही लेकिन ये देखना दिलचस्प होगा कि बॉक्स ऑफिस पर उनकी कहानी कितना धन और ध्यान बटोर पाती है.
(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फेसबुक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












