पिता की ही तरह हनुमान बने थे विंदू

आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग से जुड़े होने के आरोप में गिरफ़्तार <link type="page"><caption> अभिनेता विंदू दारा सिंह</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/05/130521_vindoo_fixing_arrested_pp.shtml" platform="highweb"/></link> मशहूर पहलवान और रुस्तम-ए-हिंद के खिताब से नवाजे गए दारा सिंह के बेटे हैं.
आईपीएल में <link type="page"><caption> स्पॉट फ़िक्सिंग</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2013/05/130521_ipl_spotfixing_remand_extended_rd.shtml" platform="highweb"/></link> के आरोप में गिरफ़्तार होने वाले वे बॉलीवुड से जुड़े पहले व्यक्ति हैं. उन्हें एक सटोरिए के बयान के आधार पर गिरफ़्तार किया गया है. पुलिस का कहना है कि विंदू ख़ुद भी सट्टा लगाते थे.
मीडिया में आई कुछ तस्वीरों में वे <link type="page"><caption> भारतीय क्रिकेट टीम</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2013/05/130521_sahara_pullout_ipl_rd.shtml" platform="highweb"/></link> के कप्तान और आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी कर रहे महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी के साथ स्टेडियम में बैठे नजर आए हैं. इसके अलावा उन्हें आईपीएल के मैचों के बाद होने वाली पार्टियों में भी देखा जाता था.
फ़िल्मी करियर
विंदू ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत 1994 में आई फ़िल्म ‘करन’ से की थी. उन्होंने अपने पिता की पंजाबी फ़िल्म में भी काम किया है.
इस साल मार्च में आई फिल्म ‘हिम्मतवाला’ में भी विंदू दारा सिंह नज़र आए थे. पिछले साल आई फ़िल्म,‘सन ऑफ सरदार’ में उन्होंने टीटू नाम का किरदार निभाया था. इसके अलावा उन्होंने हाउसफुल पार्ट टू, हाउसफुल, पार्टनर और गर्व जैसी फ़िल्मों में भी काम किया है.
टीवी चैनल कलर्स पर प्रसारित होने वाले रिएलिटी शो बिग बॉस के तीसरे संस्करण (2009) के विजेता विंदू ने 11 टीवी धारावाहिकों और कुछ अन्य रिएलिटी शो में भी काम किया है.
टीवी सिरीयल 'जय श्री हनुमान' में विंदू दारा सिंह ने अपने पिता की ही तरह हनुमान का किरदार निभाया था.
पेप्सी के विज्ञापन में विंदू अभिनेता रणबीर कपूर के साथ नजर आए थे.
उनकी पहली शादी 1980-90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री फ़रहा नाज़ के साथ हुई थी लेकिन उनकी यह शादी बहुत दिन तक नहीं चल सकी और बाद में दोनों ने अलग होने का फ़ैसला किया. दोनों के दो बच्चे हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












