मैच फिक्सिंग की दास्ताँ; कब, क्या हुआ...

हैंसी क्रोन्ये
इमेज कैप्शन, मैच फ़िक्सिंग के आरोप में दक्षिण अफ़्रीका के पूर्व कप्तान हैंसी क्रोन्ये पर आजीवन पाबंदी लगी थी

आईपीएल में <link type="page"><caption> स्पॉट फ़िक्सिंग</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/05/130516_ipl_sreesanth_fma.shtml" platform="highweb"/></link> के गंभीर आरोप लगे हैं. फिलहाल राजस्थान रॉयल्स टीम के कुछ खिलाड़ियों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ़्तार किया है. इनमें चर्चित खिलाड़ी श्रीसंत भी शामिल हैं. इनमें श्रीसंत के अलावा अंकित चव्हाण और अजीत चंडीला भी शामिल हैं. तीनों खिलाड़ियों को बीसीसीआई ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है, लेकिन मैच या <link type="page"><caption> स्पॉट फ़िक्सिंग</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2013/05/130516_sreesanth_vk.shtml" platform="highweb"/></link> के आरोप नए नहीं हैं.

1995- शेन वॉर्न और मार्क वॉ

ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी शेन वॉर्न और मार्क वॉ पर 1994 में श्रीलंका दौरे के दौरान सटोरियों को पिच और मौसम के बारे में जानकारी देने का आरोप. उन्हें जुर्माना भरना पड़ा.

2000- सलीम मलिक

1994 में श्रीलंका दौरे के दौरान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलीम मलिक पर आरोप लगाया कि मलिक ने उन्हें मैदान पर अच्छा प्रदर्शन नहीं करने के लिए घूस देने का प्रस्ताव किया. एक न्यायिक जाँच के बाद सलीम मलिक पर ज़िंदगी भर के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया.

2000-हैंसी क्रोनिए

दक्षिण अफ़्रीका के पूर्व कप्तान हैंसी क्रोनिए पर आजीवन पाबंदी. उन्होंने मैच फ़िक्सिंग की बात और बिचौलियो के साथ संपर्क की बात मानी. 2002 में वे एक हवाई जहाज़ दुर्घटना में मारे गए.

2000-हर्शल गिब्स, हेनरी विलियम्स

हर्शल गिब्स और तेज़ गेंदबाज़ हेनरी विलियम्स पर छह महीने की पाबंदी. उन्होंने क्रोनिए के साथ मिलकर मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं करने की बात मानी.

2000- अज़हरुद्दीन, स्पिनर अजय शर्मा

पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अज़हरुद्दीन और स्पिनर अजय शर्मा पर आजीवन पाबंदी. जाँच के बाद भारतीय अधिकारियों ने पाया कि अज़हर कथित तौर पर बिचौलियों के संपर्क में थे और उन्होंने मैच के परिणामों को बदलने की कोशिश की.

पाकिस्तान
इमेज कैप्शन, पाकिस्तान के सलमान बट्ट, मोहम्मद आमिर और मोहम्मद आसिफ़ को 2010 में मैच फ़िक्सिंग मामले में जेल की सज़ा हुई थी

2004-स्टीफ़न फ़्लेमिंग

न्यूज़ीलैंड के कप्तान स्टीफ़न फ़्लेमिंग ने दावा किया कि उन्हें एक भारतीय खेल प्रोमोटर ने 1999 विश्व कप में मैच फिक्सिंग सिंडिकेट में शामिल होने के लिए 200,00 पाउंड का प्रस्ताव दिया.

2008-मार्लन सैमुएल्स

वेस्ट इंडीज़ के बल्लेबाज़ मार्लन सैमुएल्स पर दो वर्ष का प्रतिबंध. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट संघ ने एक जाँच के पाया कि उनके कथित तौर पर एक बिचौलिए के साथ संबंध थे और उन्होंने क्रिकेट नियमों का उल्लंघन किया.

2010-साक़िब-अल-हसन

बांग्लादेश कप्तान साकिब-अल-हसन ने माना कि एक बिचौलिए ने उनसे संपर्क करने की कोशिस की. हसन के मुताबिक उन्हें लगता है कि ये व्यक्ति चाहता था कि वो आयरलैंड के खिलाफ़ खेले जाने वाले एक-दिवसीय मैच के फ़ैसले को प्रभावित करना चाहता था.

2011-सलमान बट्ट, आमिर, आसिफ़

पाकिस्तान के <link type="page"><caption> सलमान बट्ट</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/news/2012/06/120621_salman_butt_released_ak.shtml" platform="highweb"/></link>, <link type="page"><caption> मोहम्मद आमिर</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2011/10/111018_match_fixing_pak_ml.shtml" platform="highweb"/></link> और मोहम्मद आसिफ़ को 2010 में <link type="page"><caption> मैच फ़िक्सिंग</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2011/10/111010_fixing_cricket_va.shtml" platform="highweb"/></link> मामले में जेल. उनके एजेंट मज़हर मजीद को ढाई साल के लिए जेल.

2012-टी20 वर्ल्ड कप

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने श्रीलंका में हुए टी-20 वर्ल्ड कप से जुड़े <link type="page"><caption> मैच फ़िक्सिंग</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2012/10/121008_fixing_icc_aa.shtml" platform="highweb"/></link> के ताज़ा आरोपों की जांच की है. भारत के एक निजी समाचार चैनल 'इंडिया टीवी' ने अपने एक स्टिंग ऑपरेशन में आरोप लगाया कि छह एंपायर टी-20 वर्ल्ड कप के मैच फ़िक्स करने को तैयार थे.

<bold><italic>(क्या आपने बीबीसी हिन्दी का नया एंड्रॉएड मोबाइल ऐप देखा? डाउनलोड करने के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. अपनी राय देने के लिए आप हमारे <link type="page"><caption> फेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पन्ने पर आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</italic></bold>