कैंसर से जीतकर युवराज की टीम में वापसी

इमेज स्रोत, AFP
युवराज सिंह की भारतीय टीम में वापसी हुई है और उन्हें श्रीलंका में होने वाली ट्वेंटी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में चुना गया है.
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ दो-टेस्ट मैचों की सिरीज़ के लिए भारतीय टीम में चेतेश्वर पुजारा की वापसी हुई हैं.
वहीं सचिन तेंदुलकर भी मार्च में हुए एशिया कप के बाद पहली बार टीम में नज़र आएंगे.
<link type="page"><caption> कैंसर के इलाज</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2012/08/120810_yuvraj_cancer_vk.shtml" platform="highweb"/></link> के चलते पिछले साल विश्व कप के बाद से <link type="page"><caption> युवराज सिं</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2012/08/120810_yuvraj_picgallery_pa.shtml" platform="highweb"/></link>ह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रहे हैं लेकिन अब उन्होंने वापसी की है जो अपने आप में संघर्ष की एक मिसाल है.
युवराज सिंह ने कुछ दिनों से बैंगलौर में ट्रेनिंग कर रहे हैं लेकिन उन्होंने बीमारी के बाद अभी कोई फर्स्ट क्लास मैच नहीं खेला है.
उल्लेखनीय है कि युवराज को विश्व के जाने माने साइकलिस्ट <link type="page"><caption> लांस आर्मस्ट्रांग</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2012/08/120810_armstrong_yuvraj_vd.shtml" platform="highweb"/></link> से प्रेरणा मिली है.
वहीं ट्वेंटी 20 टीम में ऑफ़ स्पिनर हरभजन सिंह को भी जगह मिली है. टीम में दूसरे ऑफ़ स्पिनर आर अश्विन भी शामिल हैं.
चयन के बाद बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता के श्रीकांत ने कहा कि युवराज को फिट घोषित किया गया है. उन्होंने कहा कि युवराज टीम के अहम खिलाड़ी हैं.
टेस्ट टीम
वहीं न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टेस्ट टीम की भी घोषणा की गई.
ऑस्ट्रेलियाई दौरे के बाद क्रिकेट को अलविदा कहने वाले राहुल द्रवि़ड़ की जगह टीम में टीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने के लिए किसी नए खिलाड़ी को शामिल करना था और चयनकर्ताओं ने बड़ौदा के चेतेश्वर पुजारा पर भरोसा जताया है.
पुजारा ने हाल ही में वेस्ट इंडीज़ में खत्म हुई इंडिया ए की सिरीज़ में अच्छी बल्लेबाज़ी की थी और तीन फर्स्ट क्लास मैचों में तीन अर्ध शतक लगाए थे.
स्पिन डिपार्टमेंट में चयनकर्ताओं ने प्रज्ञान ओझा और आर अश्विन की जोड़ी बरक़रार रखी है. ज़हीर खान और उमेश यादव के साथ 15 खिलाड़ियों की सूची में अशोक डिंडा को भी जगह मिली है.
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ पहला टेस्ट मैच 19 अगस्त से शुरु होगा.
टेस्ट टीम: एमएस धोनी (कप्तान), वीरेंदर सहवाग (उपकप्तान), गौतम गंभीर, वीवीएस लक्ष्मण, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्या रहाणे, आर अश्विन, ज़हीर खान, उमेश यादव, प्रज्ञान ओझा, सुरेश रैना, पीयुष चावला, इशांत शर्मा
ट्वेंटी 20 टीम: एमएस धोनी (कप्तान), वीरेंदर सहवाग , गौतम गंभीर (उपकप्तान), विराट कोहली, युवराज सिंह, इरफान पठान, आर अश्विन, ज़हीर खान, एल बालाजी, सुरेश रैना, रोहित शर्मा, पीयुष चावला मनोज तिवरी, हरभजन सिंह, अशोक डिंडा












