आईपीएल- विराट शतक लगा कर भी हुए निराश, शुभमन और कैमरून की सेंचुरी चर्चा में

IPL, Rohit Sharma, Mumbai Indians

इमेज स्रोत, Getty Images

    • Author, अभिजीत श्रीवास्तव
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

आईपीएल के आख़िरी सुपर संडे के दिन ख़ूब रन बरसे.

इस टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार एक ही दिन में तीन शतक देखने को मिला लेकिन सबसे बड़ा शतक शुभमन गिल के नाम रहा.

अंतिम दो लीग मैचों में 796 रन बने और सबसे बड़ी सौगात मुंबई इंडियंस के लिए आई जो पिछले सीज़न में अंतिम पायदान पर थे लेकिन इस बार सीधे प्लेऑफ़ में छलांग लगा दी.

आख़िर ये पाँच बार के चैंपियन जो ठहरे!

इस टीम के पास रोहित शर्मा जैसा कप्तान है, जिसके हाथों में राष्ट्रीय टीम की बागडोर भी है. साथ ही भरपूर अनुभव और बल्लेबाज़ी का वो हुनर भी, जिसकी बदौलत वह आगे बढ़ कर कमान संभालते हैं.

इस अंतिम लीग मैच में कुछ ऐसा ही देखने को मिला.

सनराइज़र्स हैदराबाद ने 200 रन बना दिए तो रोहित ने पूरा संयम दिखाया और टीम को जब उनसे बल्लेबाज़ी की सबसे अधिक ज़रूरत थी तो उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली. नेट रन रेट को सुधारने के लिए एक असंभव लक्ष्य के पीछे नहीं भागे.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के नेट रन रेट से बेहतर अपना नेट रन रेट बनाने के लिए 201 रन का लक्ष्य मुंबई इंडियंस को 11.4 ओवरों में हासिल करना था.

तो रोहित ने पारी की शुरुआत में ही यह तय कर लिया था कि नेट रन रेट की बजाय जीत पर फ़ोकस करेंगे.

मैच के बाद रोहित बोले भी, "हम जीत के इरादे से उतरे थे. बाक़ी कोई भी चीज़ हमारे दिमाग़ में नहीं थी. अब हम बस अच्छे की दुआ कर रहे हैं."

रोहित शर्मा, Rohit Sharma

इमेज स्रोत, ANI

बीबीसी हिंदी

मुंबई इंडियंस vs सनराइज़र्स हैदराबाद

  • मुंबई इंडियंस ने सनराइज़र्स हैदराबाद को आठ विकेट से हराया
  • सनराइज़र्स हैदराबादः 200/5
  • विव्रांत शर्माः 69 रन, मयंक अग्रवालः 83 रन
  • आकाश मेघवालः चार ओवर में चार विकेट
  • मुंबई इंडियंसः 201/2
  • कैमरून ग्रीनः नाबाद 100 रन, रोहित शर्माः 56 रन
बीबीसी हिंदी
आकाश मधवाल

इमेज स्रोत, BCCI

इमेज कैप्शन, मुंबई इंडियंस के यॉर्कर स्पेशलिस्ट आकाश मधवाल ने चार विकेट लिए

मुंबई की जीत में रोहित से भी अधिक कैमरून ग्रीन के शतक और आकाश मधवाल के चार विकेट का योगदान रहा.

मधवाल के प्रदर्शन के पीछे इस करिश्माई कप्तान का हाथ ही माना जाएगा क्योंकि उन्होंने इस यॉर्कर डालने के माहिर गेंदबाज़ का इस्तेमाल कब करना है ये तय किया.

आकाश मधवाल ने जहां अंतिम ओवरों में सटीक यॉर्कर डाले वहीं विव्रांत सिंह, मयंक अग्रवाल, हेनिरक क्लासेन और हैरी ब्रूक जैसे बल्लेबाज़ों के विकेट चटकाए.

इस सब के अलावा जिस एक चीज़ का साथ मुंबई इंडियंस को मिला वो है भाग्य. उनका प्लेऑफ़ में पहुंचना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की हार पर निर्भर था, जो गुजरात टाइटंस से हार गए.

अब मुंबई इंडियंस का मुक़ाबला एलिमिनेटर मुक़ाबले में 24 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा.

लखनऊ सुपर जायंट्स vs मुंबई इंडियंस

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, मुंबई इंडियंस की टीम अब एलिमिनेटर मुक़ाबले में 24 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स से भिड़ेगी
बीबीसी हिंदी

प्लेऑफ़ के मुक़ाबले

  • पहला क्वालिफ़ायर
  • एलिमिनेटर24 मई 2023, चेन्नईलखनऊ सुपर जायंट्स vs मुंबई इंडियंस
  • दूसरा क्वालिफ़ायर26 मई 2023, अहमदाबादपहला क्वालिफ़ायर हारने वाली टीम vs एलिमिनेटर की विजेता टीम
  • फ़ाइनल28 मई 2023, अहमदाबादपहला क्वालिफ़ायर जीतने वाली टीम vs दूसरा क्वालिफ़ायर जीतने वाली टीम
बीबीसी हिंदी
कैमरून ग्रीन

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, कैमरून ग्रीन

आईपीएल में बने रिकॉर्ड तीन शतक

अब बात करते हैं, उन तीन शतकवीरों की जिन्होंने आईपीएल में एक नया रिकॉर्ड बनााया है. ये शतकवीर हैं कैमरून ग्रीन, विराट कोहली और शुभमन गिल.

आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब इस टूर्नामेंट में एक ही दिन में तीन शतक बने हों.

दिन का पहला शतक कैमरून ग्रीन ने लगाया. एक छोर से कप्तान रोहित शर्मा संयम के साथ डटे हुए थे तो दूसरे से इस ऑस्ट्रेलियाई युवा बल्लेबाज़ ने बागडोर संभाली और इस आईपीएल का सबसे तेज़ शतक (केवल 47 गेंदों पर) बना डाला.

कैमरून ग्रीन एक अच्छे ऑलराउंडर हैं. कैमरून जल्द ही 24 साल के होने वाले हैं और इस टूर्नामेंट में उनका बैटिंग औसत 54.43 का रहा है, जो किसी भी मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज़ से कहीं अधिक है.

वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ़ से विराट कोहली ने शतक जमाया. ये न केवल इस टूर्नामेंट में बल्कि लगातार दो मैचों में भी उनका दूसरा शतक है.

साथ ही कोहली अब आईपीएल के इतिहास में सबसे अधिक सात शतक जमाने वाले क्रिकेटर भी बन गए हैं. उन्होंने क्रिस गेल के छह शतक के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा है.

दिन के तीसरे शतक ने एक साथ तीन टीमों के नतीजे तय किए. ये शतक लगा शुभमन गिल के बल्ले से.

शुभमन गिल के शतक का कनेक्शन रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों के साथ रहा.

आईपीएल में शुभमन गिल के इस शतक ने पहले तो गुजरात टाइटंस को जीत दिलाई और विराट कोहली के रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के प्लेऑफ़ में पहुंचने का सपना तोड़ा. वहीं पिछले पांच घंटे से चल रहे रोहित शर्मा के इंतज़ार को ख़त्म करते हुए मुंबई इंडियंस को प्लेऑफ़ का टिकट पकड़ा दिया.

शुभमन गिल

इमेज स्रोत, BCCI

शुभमन गिल के बल्ले से इस साल लगा 7वां शतक

शुभमन गिल वो बल्लेबाज़ हैं, जिन्होंने अपने बल्ले के शोर को इस साल क्रिकेट के हर प्रशंसक के कानों तक पहुंचा दिया है.

वे क्रिकेट के हर फॉर्मेट में अपने शतकों का अंबार लगा रहे हैं.

टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलियाई धरती पर 2019 में शुभमन ने अपनी छाप छोड़ी. उनके बल्ले से टेस्ट में पहला शतक पिछले साल बांग्लादेश के ख़िलाफ़ आया तो इस साल उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम के ख़िलाफ़ दूसरा शतक जड़ा.

वहीं वनडे में तो शुभमन ने इस साल तीन शतक जमाए हैं. अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच में भी वो इसी साल न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ सेंचुरी जमा चुके हैं.

अब आईपीएल के इस सीज़न में भी शुभमन ने दूसरा शतक जड़ा है, वो भी लगातार मैचों में. कुल मिलाकर इस साल शुभमन अब तक सात सेंचुरी बना चुके हैं.

शुभमल गिल के प्रतिभा की तारीफ़ टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भी की. तो इरफ़ान पठान ने तो यहां तक लिख दिया कि ये खिलाड़ी आईपीएल में 10 हज़ार रन बनाएगा.

हर्ष भोगले ने लिखा कि गिल अपने खेल को अगले स्तर पर ले गए हैं.

वहीं वीरेंद्र सहवाग ने लिखा, "विराट कोहली ने 7वां शतक लगाया लेकिन दूसरे छोर से उन्हें आज साथ नहीं मिला जबकि शुभमन गिल ने शानदार शतक लगाया और उन्हें दूसरे छोर से विजय शंकर का साथ मिला. गुजरात के लिए अच्छी जीत और मुंबई इंडियंस को प्लेऑफ़ में पहुंचने के लिए बधाई."

विराट कोहली

इमेज स्रोत, ANI

बीबीसी हिंदी

गुजरात टाइटंस vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

  • गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को छह विकेट से हराया
  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरः 197/5
  • विराट कोहलीः नाबाद 100 रन
  • नूर अहमदः दो विकेट
  • गुजरात टाइटंसः 198/4
  • शुभमन गिलः नाबाद 104 रन, विजय शंकरः 53 रन
  • मोहम्मद सिराजः दो विकेट
बीबीसी हिंदी
virat kohli

इमेज स्रोत, ANI

विराट-डुप्लेसी ने बना दिया रिकॉर्ड

प्लेऑफ़ में भले ही विराट-डुप्लेसी की टीम नहीं पहुंच सकी है लेकिन आरसीबी की इस सलामी जोड़ी ने खूब रन बटोरे और रिकॉर्ड भी बनाए.

जहां डुप्लेसी ने इस आईपीएल में आठ अर्धशतक के साथ अब तक सबसे अधिक 730 रन बनाए हैं.

वहीं विराट कोहली ने भी दो शतक और चार अर्धशतक लगाए हैं और 639 रनों के साथ शुभमन गिल (680 रन) के बाद फ़िलहाल तीसरे पायदान पर हैं.

विराट-डुप्लेसी की जोड़ी ने इस मैच में पहले विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी निभाई और किसी एक सीज़न में दो बल्लेबाज़ों के बीच साझेदारी का नया रिकॉर्ड बनाए.

इस साल विराट और डुप्लेसी ने कुल 939 रनों की साझेदारी निभाई है. उन्होंने विराट और डिविलियर्स के बीच 2016 के सीज़न में निभाई गई 939 रनों की साझेदारी के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा.

डुप्लेसी, दिनेश कार्तिक

इमेज स्रोत, ANI

कहां चूकी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम?

गुजरात टाइटंस के साथ मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की वहीं पुरानी समस्या बरकरार दिखी. उसके पास तीन बड़े बल्लेबाज़ विराट कोहली, फाफ डुप्लेसी और ग्लेन मैक्सवेल ज़रूर हैं लेकिन इसके बाद मध्यक्रम में कोई भी मैच जिताऊ बल्लेबाज़ नहीं है.

अब तक आईपीएल की ट्रॉफ़ी से महरूम रही इस टीम की ये समस्या तब भी बरकरार थी जब डुप्लेसी की जगह डिविलियर्स टीम में थे.

रविवार के मैच में विराट ने नाबाद शतक बनाया लेकिन दूसरे छोर से डुप्लेसी ने 28 तो मैक्सवेल ने केवल 11 रन बनाए. वहीं माइकल ब्रेसवेल ने 26 रनों का योगदान दिया.

अंत में अनुज रावत ने 15 गेंदों पर 23 रनों की अच्छी पारी खेली लेकिन विराट की टीम के मध्यक्रम में महिपाल लोमरोर और दिनेश कार्तिक जैसे बल्लेबाज़ नाकाम रहे.

लोमरोर ने दिल्ली कैपिटल्स जैसी टीम के ख़िलाफ़ नाबाद अर्धशतक ज़रूर जमाया था लेकिन पिछली तीन पारियों में उनके बल्ले से 1, 1 और 1 का स्कोर निकला है. इस सीज़न में खेले गए 12 मैचों में लोमरोर के बल्ले से केवल 135 रन ही निकले हैं.

अनुज रावत

इमेज स्रोत, ANI

युवाओं को मौक़ा दे आरसीबी

वहीं दिनेश कार्तिक जो कि अब 38 साल के होने वाले हैं उनका प्रदर्शन भी पिछले सीज़न की तरह नहीं रहा.

उन्होंने इस आईपीएल में बहुत ख़राब प्रदर्शन किया है. पिछले दो मैचों में 0, 0 बनाए हैं. वहीं सीज़न की शुरुआत मुंबई इंडियंस के ख़िलाफ़ 0 बना कर किए थे तो दिल्ली कैपिटल्स जैसी टीम के ख़िलाफ़ भी शून्य ही बनाए थे.

इस सीज़न में दिनेश कार्तिक ने 13 मैचों में केवल 140 रन बनाए हैं. उनका स्कोर रहा है- 0, 9, 1*, 0, 28, 7, 16, 22, 16, 11, 30, 0, 0 और औसत केवल 11.67 की रही है.

कार्तिक की तरह ही अनुज रावत भी विकेटकीपर बल्लेबाज़ हैं जिनका ज़िक्र विराट कोहली ने मैच के बाद भी किया था कि वो आरसीबी की पारी में अंतिम स्थापित बल्लेबाज़ थे.

अनुज रावत इस सीज़न के कुछ मैचों में कार्तिक की जगह विकेट के पीछे का ज़िम्मा भी संभाले हैं.

इस सीज़न में अनुज के बल्ले से निकले तो केवल 91 रन हैं, लेकिन कार्तिक (11.67) और लोमरोर (16.88) की तुलना में उनका बल्लेबाज़ी औसत (30.33) रहा है, जो कि ग्लेन मैक्सवेल (33.33) से कुछ ही कम है.

आरसीबी को अनुज जैसे ही क्रिकेटर्स को न केवल टीम में शामिल करना होगा बल्कि उनसे इतने मौके देने चाहिए कि वो आगे प्रदर्शन भी करें.

इस सीज़न में आरसीबी ने कुछ मैचों में अनुज को तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी के लिए उतारा भी है लेकिन तब उनके बल्ले से रन नहीं निकले.

हालांकि आरसीबी को ये नियमित रूप से करना होगा कि उन्हें या उन जैसे युवा बल्लेबाज़ों को बल्लेबाज़ी क्रम में ऊपर भेजें. इससे उनका आत्मविश्वास और बढ़ेगा और वो बड़ी पारियां खेलेंगे.

अगले आईपीएल तक विराट 35 साल, डुप्लेसी 38 साल, मैक्सवेल 33 साल और कार्तिक क़रीब क़रीब 39 साल के हो जाएंगे.

तो आरसीबी को अपने टीम की बल्लेबाज़ी लाइनअप में नई और युवा प्रतिभा को जोड़ना और मौक़ा देना ही होगा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)