आईपीएलः रिंकू सिंह ने फिर खेली तूफ़ानी पारी पर लखनऊ सुपर जायंट्स 1 रन से जीत कर प्लेऑफ़ में पहुंचे

इमेज स्रोत, Getty Images
रिंकू सिंह की ज़ोरदार बल्लेबाज़ी के बावजूद लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स को केवल 1 रन से हराकर प्लेऑफ़ में जगह बनाई.
रिंकू सिंह ने छह चौके और चार छक्के की मदद से 33 गेंदों पर 67 रन बनाए और अंत तक आउट नहीं हुए.
शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया यह मैच उतार चढ़ाव से भरा और बेहद रोमांचक रहा.
लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 176 रन बनाए. जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स ने शुरुआत अच्छी की पहले ओवर में ही वेंकटेश अय्यर ने स्कोर 15 रन पर पहुंचा दिया.
दूसरे ओवर में जेसन रॉय ने कमान संभाली और इस ओवर में भी 15 रन जुटाए. पांचवे ओवर में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान क्रुणाल पंड्या की लगातार तीन गेंदों पर जेसन रॉय ने चौका जड़ा. लेकिन प्लेऑफ़ के आख़िरी ओवर में वेंकटेश अय्यर को कृष्णप्पा गौतम ने रवि बिश्नोई के हाथों कैच आउट करा दिया.

इमेज स्रोत, Getty Images
जब रिंकू ने संभाली कमान
प्लेऑफ़ के छह ओवरों तक कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर एक विकेट पर 61 रन रहा. पहले विकेट के लिए वेंकटेश अय्यर ने जेसन रॉय के साथ 61 रनों की ही साझेदारी निभाई.
वेंकटेश के बाद कप्तान नीतीश राणा विकेट पर आए लेकिन केवल 8 रन का योगदान दे सके. उन्हें रवि बिश्नोई ने आउट कर दिया.
यह विकेट 9वें ओवर में गिरा तो अगले ही ओवर में कप्तान क्रुणाल पंड्या ने जेसन रॉय को भी आउट कर दिया, तब स्कोरबोर्ड 10 ओवर में तीन विकेट पर 82 रन था.
यानी केवल 21 रन बनने तक कोलकाता नाइट राइडर्स ने तीन विकेट गंवा दिए.
इसके बाद जहां रन गति में गिरावट आई वहीं कुछ-कुछ अंतराल पर विकेटें भी गिरती रहीं.
इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट YouTube समाप्त
14वें ओवर में रहमानुल्लाह गुरबाज़, तो 18वें ओवर में पहले शार्दुल ठाकुर और फिर सुनील नरेन आउट हो गए, तो लगा कि कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आसानी से घुटने टेक देगी.
लेकिन यहां से बल्लेबाज़ी की कमान रिंकू सिंह ने संभाली.
रिंकू सिंह ने 19वें ओवर में 20 रन बनाए तो आख़िरी ओवर में 18 रन जुटाए लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने अंत तक सात विकेट पर 175 रन ही जुटा सकी और यह मुक़ाबला केवल एक रन से हार गई.
इसके साथ ही लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल 2023 के प्लेऑफ़ में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गई.
प्लेऑफ़ में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें इस मैच से पहले ही पहुंच गई है.
ये भी पढ़ें

इमेज स्रोत, Getty Images
लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी में निकोलस पूरन का अर्धशतक
इससे पहले शनिवार को इस दूसरे मुक़ाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निकोलस पूरन की अर्धशतकीय पारी की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने 177 रन का लक्ष्य रखा.
निकोलस पूरन ने 58 रनों की पारी खेली. वहीं क्विंटन डीकॉक ने 28 रन, प्रेरक मांकड़ ने 26 रन और आयुश बदोनी ने 25 रनों की पारियां खेलीं.
कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन और वैभव अरोड़ा ने दो दो विकेट लिए जबकि हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती ने एक एक बल्लेबाज़ को पवेलियन लौटाया.
लखनऊ सुपर जायंट्स अगर इस मुक़ाबले को जीत जाते हैं तो वो प्लेऑफ़ में पहुंच जाएंगे लेकिन हारने की स्थिति में उन्हें रविवार को होने वाले मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मैचों के नतीजे का इंतज़ार करना होगा.

इमेज स्रोत, Getty Images
पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 77 रनों से हराया
शनिवार को पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया. ये इन दोनों टीमों का इस आईपीएल में आख़िरी लीग मैच था जिसे 77 रनों के बड़े अंतर से जीतते हुए धोनी की टीम ने प्लेऑफ़ में अपनी जगह पक्की कर ली है.
चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स के सामने 224 रनों का लक्ष्य रखा लेकिन दिल्ली कैपिटल्स की ओर से कप्तान डेविड वॉर्नर के अलावा किसी और बल्लेबाज़ ने दम नहीं दिखाया.
वॉर्नर ने 58 गेंदों पर 86 रन बनाए जबकि दिल्ली कैपिटल की टीम 9 विकेट पर केवल 146 रन बना सकी और यह मुक़ाबला 77 रनों के बड़े अंतर से जीत गई.
चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से दीपक चाहर ने तीन और मथीशा पथीराना, महीष तीक्षणा ने दो-दो विकेट लिए.
इस जीत के साथ चेन्नई सुपर किंग्स की टीम प्लेऑफ़ में पहुंचने के साथ पॉइंट टेबल में दूसरे पायदान पर आ गई है और उनके नेट रन रेट में भी जबरदस्त उछाल आया है.
चेन्नई सुपर किंग्स का नेट रन रेट अब 0.652 हो गया है और वो रिकॉर्ड 12वीं बार आईपीएल के प्लेऑफ़ में पहुंची है.

इमेज स्रोत, Getty Images
चेन्नई सुपर किंग्स ने बनाए 223 रन
इससे पहले आईपीएल के अपने आख़िरी लीग मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स के सामने जीत के लिए 224 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा.
चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और दिल्ली कैपिटल (डीसी) के बीच आईपीएल का 67वां लीग मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया.
टॉस जीत कर महेंद्र सिंह धोनी ने पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया. चेन्नई सुपर किंग्स के दोनों ओपनर डेवन कॉनवे और ऋतुराज गायकवाड़ ने शुरुआती ओवरों से ही चौके, छक्के की बरसात कर दी.
प्लेऑफ़ में इन दोनों ने 8.66 की औसत से 52 रन जोड़े. 9वें ओवर में गायकवाड़ ने अक्षर पटेल की गेंदों पर लगातार दो छक्कों के साथ अपना अर्धशतक 37 गेंदों में पूरा किया.
10 ओवर तक चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर बगैर किसी नुकसान के 97 रन था.
12वें ओवर में गायकवाड़ ने कुलदीप यादव की गेंद पर लगातार तीन छक्के लगाए.

इमेज स्रोत, Getty Images
14वें ओवर की पहली गेंद पर डेवन कॉनवे ने छक्के के साथ अपना अर्धशतक 33 गेंदों पर पूरा किया.
अगले ओवर में चेतन सकारिया ने ऋतुराज गायकवाड़ को आउट कर दिया. गायकवाड़ ने अपनी 50 गेंदों की पारी में सात छक्के और तीन चौके की मदद से 79 रन बनाए.
गायकवाड़ और कॉवने ने पहले विकेट के लिए 87 गेंदों पर 141 रनों की साझेदारी निभाई.
18वें ओवर में शिवम दुबे ने दो छक्के जड़े लेकिन इसकी आख़िरी गेंद पर वो आउट हो गए. दुबे ने केवल 9 गेंदों पर 244.44 के स्ट्राइक रेट से 22 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में तीन छक्के जड़े.
दुबे ने कॉवने के साथ दूसरे विकेट के लिए केवल 22 गेंदों पर 54 रनों की साझेदारी निभाई
इसके बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पिच पर आए. हालांकि अगले ही ओवर में डेवन कॉनवे भी 52 गेंदों पर 87 रन बनाकर पर आउट हो गए. कॉनवे ने तीन छक्के और 11 चौके जड़े.

इमेज स्रोत, ANI
इसके बाद पिच पर आए रवींद्र जडेजा ने इसी ओवर की आख़िरी दो गेंदों पर छक्का और चौका लगाया. अगले ओवर में भी जडेजा ने चौका जड़ा.
इस ओवर में महेंद्र सिंह धोनी को केवल आख़िरी गेंद खेलने का मौक़ा मिला लेकिन इस पर उन्होंने केवल दो रन बनाए. लेकिन अंपायर ने रिव्यू के बाद उसे नो बॉल दिया.
चेतन सकारिया ने अगली गेंद वाइड डाली. धोनी को एक और गेंद खेलने का मौक़ा मिला लेकिन इस पर वो केवल एक रन ही जोड़ सके.
जडेजा ने सात गेंदों पर नाबाद 20 रन बनाए तो धोनी ने चार गेंदों पर पांच रनों का योगदान दिया. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 11 गेंदों पर नाबाद 28 रनों की साझादारी की.
चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवरों में 223 रन बना कर अपनी पारी समाप्त की.

इमेज स्रोत, ANI
दिल्ली कैपिटल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स
चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल में यह 29वां मैच था.
यह चेन्नई सुपर किंग्स की दिल्ली कैपिटल्स पर 19वीं जीत है. 10 मुक़ाबले दिल्ली कैपिटल्स ने जीते हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स ने लगातार चौथे मैच में दिल्ली कैपिटल्स को हराया है.
यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया. यहां दोनों टीमों के बीच यह आठवां मैच था. यहां भी धोनी की टीम की जीत का पलड़ा 6-2 से भारी है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














