आईपीएलः विराट कोहली की सेंचुरी पर शुभमन गिल का शतक भारी, मुंबई इंडियंस प्लेऑफ़ में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बाहर

शुभमन गिल

इमेज स्रोत, Getty Images

आईपीएल के आख़िरी लीग मैच में गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को छह विकेट से हरा कर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है और मुंबई इंडियंस प्लेऑफ़ में पहुंच गई.

बारिश की वजह से देर से शुरू हुए इस मैच में हार्दिक पंड्या ने टॉस जीत कर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पहले बल्लेबाज़ी के लिए बुलाया.

विराट कोहली के शतक की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 20 ओवरों में पांच विकेट पर 197 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम के ओपनर शुभमन गिल ने भी इस टूर्नामेंट का अपना दूसरा शतक जड़ा और अंत तक आउट हुए बग़ैर टीम को जीत दिला दी.

शुभमन गिल ने अपना शतक केवल 50 गेंदों पर पूरा किया और (52 गेंदों पर) 104 रन बना कर अंत तक आउट नहीं हुए. अपनी पारी में शुभमन ने आठ छक्के और पांच चौके लगाए.

गुजरात टाइटंस की पारी की शुरुआत में रिद्धिमान साहा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए केवल 25 रन जोड़े. इसके बाद विजय शंकर के साथ गिल ने शतकीय साझेदारी निभाई.

इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 123 रनों की साझेदारी की. विजय शंकर ने 35 गेंदों पर सात चौके और दो छक्के की मदद से 53 रनों की पारी खेली. विजय शंकर 15वें ओवर में 148 रन के स्कोर पर आउट हुए.

अभी दो रन ही जुडे़ थे कि दसुन शनुका बग़ैर खाता खोले आउट हो गए. इसके बाद डेविड मिलर आए लेकिन वो भी केवल छह रन का योगदान देकर पवेलियन लौट गए.

दूसरे छोर पर शुभमन गिल डटे रहे और मैच के आख़िरी ओवर में अपना शतक पूरा किया और गुजरात टाइटंस को जीत दिलाई.

इसके साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का इस आईपीएल में सफ़र ख़त्म हो गया और मुंबई इंडियंस प्लेऑफ़ में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गई.

विराट कोहली, virat kohli, RCBvsGT, RCBvGT

इमेज स्रोत, Getty Images

बैंगलोर की पारी में विराट ने इस सीज़न का दूसरा शतक लगाया

इससे पहले प्लेऑफ़ के लिए अपने सबसे अहम और आख़िरी लीग मैच में विराट कोहली के शतक की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने गुजरात टाइटंस के सामने जीत के लिए 198 रनों का लक्ष्य रखा.

पिछले मैच में भी शतक जड़ चुके विराट कोहली ने इस मुक़ाबले में अपना शतक केवल 60 गेंदों पर पूरा किया. कोहली 61 गेंदों पर 13 चौके और एक छक्के की मदद से 101 रन बनाकर नाबाद रहे.

बैंगलोर में हो रही बारिश की वजह से यह मैच क़रीब एक घंटे की देरी से शुरू हुआ जिसमें टॉस जीत कर गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पहले बल्लेबाज़ी के लिए उतारा.

विराट कोहली और फाफ डुप्लेसी ने पहले ओवर में छह तो दूसरे में केवल चार रन जोड़े. फिर तीसरे और चौथे ओवर के दरम्यान कोहली और डुप्लेसी ने आठ चौके लगाए. इसकी वजह से पांचवे ओवर की तीसरी गेंद पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर 50 रन पहुंच गया.

डुप्लेसी

इमेज स्रोत, ANI

डुप्लेसी-कोहली ने निभाई अर्धशतकीय साझेदारी

डुप्लेसी और कोहली की सलामी जोड़ी ने पावरप्ले के पहले छह ओवरों में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर बग़ैर कोई नुकसान 62 रन पर पहुंचा दिया.

आठवें ओवर की पहली गेंद पर नूर अहमद ने फाफ डुप्लेसी को आउट कर आरसीबी को पहला झटका दिया.

नूर की फुल लेंथ गेंद डुप्लेसी के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर साहा के पैड पर लगी और उछल कर स्लिप में गई जहां तेवतिया ने एक आसान कैच लपका.

डुप्लेसी ने 19 गेंदों पर 28 रन बनाए और कोहली के साथ पहले विकेट के लिए 67 रन जोड़े.

मैक्सवेल

इमेज स्रोत, ANI

मैक्सवेल-लोमरोर नहीं चले, ब्रेसवेल ने खेली तेज़ पारी

इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल आए और नूर अहमद को इसी ओवर में एक छक्का और एक चौका जड़ दिए लेकिन अगले ओवर में ही राशिद ख़ान ने अपनी गुड लेंथ गुगली पर मैक्सवेल को बोल्ड कर दिया. मैक्सवेल पांच गेंदों पर केवल 11 रन का योगदान दे सके.

10वें ओवर में नूर अहमद ने महिपाल लोमरोर को अपनी गेंद पर चकमा देकर आरसीबी को तीसरा झटका दिया

नूर ने लेग स्टंप के बाहर गुड लेंथ गेंद डाली. लोमरोर गेंद की पिच पर पहुंच कर ऑन साइड में खेलने गए लेकिन गेंद विकेट के पीछे साहा के ग्ल्वस में गई और उन्होंने गिल्लियां बिखेर दीं.

इसके बाद माइकल ब्रेसवेल ने विराट कोहली के साथ चौथे विकेट के लिए 47 रन जोड़े. दिनेश कार्तिक आए लेकिन उन्होंने भी

ब्रेसवेल ने तेज़ बल्लेबाज़ी की लेकिन मोहम्मद शमी ने 14वें ओवर की आख़िरी गेंद पर उन्हें कॉट ऐंड बोल्ड कर इस जोड़ी को तोड़ दी.

ब्रेसवेल ने 16 गेंदों पर पांच चौके की मदद से 26 रन बनाए.

ब्रेसवेल के बाद दिनेश कार्तिक पिच पर आए लेकिन पहली ही गेंद पर आउट हो गए. उन्हें यश दयाल ने विकेट के पीछे कैच आउट कराया.

इसके बाद विराट कोहली ने इस आईपीएल में अपना दूसरा पूरा किया और साथ ही आईपीएल के इतिहास में सबसे अधिक शतक बनाने वाले क्रिकेटर बने.

बीबीसी हिंदी
कैमरून ग्रीन

इमेज स्रोत, Getty Images

कैमरून ग्रीन के शतक की बदौलत मुंबई इंडियंस जीते

इससे पहले रविवार को आईपीएल में खेले गए पहले मैच में कैमरून ग्रीन की शतकीय पारी की बदौलत मुंबई इंडियंस ने सनराइज़र्स हैदराबाद को आठ विकेट से हरा दिया. ये मुंबई इंडियंस का आख़िरी लीग मैच था.

मुंबई इंडियंस ने अपना काम तो कर लिया है लेकिन इसके बावजूद उनका प्लेऑफ़ में पहुंचना पूरी तरह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) और गुजरात टाइटंस (जीटी) के बीच मैच के नतीजे पर निर्भर था. जो कि गुजरात टाइटंस के जीतने से प्लेऑफ़ में पहुंच गए.

हालांकि कप्तान रोहित शर्मा के अर्धशतक और कैमरून ग्रीन की शतकीय पारियों की बदौलत मुंबई इंडियंस ने आईपीएल के अपने आख़िरी लीग मैच में मुंबई इंडियंस ने सनराइज़र्स हैदराबाद को हरा का प्लेऑफ़ की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा.

सनराइज़र्स हैदराबाद के 201 रनों के लक्ष्य के सामने मुंबई इंडियंस की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही जब इसकी सलामी जोड़ी तीसरे ओवर में ही टूट गई.

ईशान किशन केवल 14 रन बना कर भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर हैरी ब्रूक को कैच थमा कर पवेलियन लौट गए.

रोहित शर्मा, कैमरून ग्रीन

इमेज स्रोत, BCCI

इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा और कैमरून ग्रीन ने तेज़ी से रन बटोरना शुरू किया.

इस दौरान कैमरून ग्रीन के बल्ले से कहीं तेज़ रन बरस रहे थे. उन्होंने केवल 20 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर दिया.

इधर रोहित शर्मा थोड़ा धीमा खेल रहे थे लेकिन उन्होंने भी अपना अर्धशतक पूरा किया. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 128 रनों की साझेदारी निभाई.

मुंबई इंडियंस ने आख़िर 18वें ओवर की अंतिम गेंद पर जीत हासिल की और इस गेंद पर ग्रीन ने भी चौके से अपना शतक पूरा किया.

कैमरून ग्रीन ने केवल 47 गेंद पर अपना शतक पूरा किया और इस सीज़न के सबसे तेज़ शतक का रिकॉर्ड भी बनाया.

सूर्यकुमार यादव 16 गेंदों पर 25 रन बना कर नाबाद रहे.

विव्रांत सिंह

इमेज स्रोत, BCCI

सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए विव्रांत, मयंक का अर्धशतक, पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी

इससे पहले टॉस जीत कर मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने सनराइज़र्स हैदराबाद को पहले बल्लेबाज़ी के लिए उतारा.

सनराइज़र्स की ओर से विव्रांत शर्मा और मयंक अग्रवाल ने पारी की ज़ोरदार शुरुआत की और पावरप्ले में ही 50 रन जोड़ दिए.

विव्रांत शर्मा ने 36 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया वहीं इन दोनों ने पहले विकेट के लिए केवल 11 ओवरों में शतकीय साझेदारी निभाई.

इसके तुरंत बाद मयंक अग्रवाल ने भी अपना अर्धशतक केवल 32 गेंदों पर पूरा किया.

14वें ओवर में आखिर ये जोड़ी टूट गई जब विव्रांत सिंह को आकाश मधवाल की गेंद पर रमणदीप सिंह के हाथों कैच आउट हो कर पवेलियन लौटे.

विव्रांत ने 47 गेंदों पर 69 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 9 चौके और दो छक्के जड़े.

इसधर मयंक अग्रवाल टीम का स्कोर 17वें ओवर में 174 रनों तक ले गए. इसी स्कोर पर मयंक अग्रवाल 83 रन बना कर आउट हुए.

मयंक को भी आकाश मेधवाल ने ही आउट किया. मेधवाल ने इसके बाद हेनरिक क्लासेन और हैरी ब्रूक के विकेट भी लिए.

सनराइज़र्स हैदराबाद ने 20 ओवरों में पांच विकेट पर 200 रन बनाए तो मुंबई की ओर से आकाश मेधवाल सबसे सफल गेंदबाज़ रहे. उन्होंने चार ओवर में 37 रन देकर चार विकेट लिए.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)