आईपीएलः आख़िरी ओवर में पंजाब किंग्स को हराकर राजस्थान रॉयल्स ने प्लेऑफ़ की उम्मीद बरकरार रखी

इमेज स्रोत, Getty Images
राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2023 के अपने आख़िरी मुक़ाबले में पंजाब किंग्स को चार विकेट से हराकर प्लेऑफ़ की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा है.
मैच का नतीजा आख़िरी ओवर में आया, जब ध्रुव जुरेल ने छक्का लगाकर राजस्थान रॉयल्स को जीत दिलाई.
इस हार के साथ ही जहां पंजाब किंग्स के प्लेऑफ़ की राह ख़त्म हो गई है. वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम पॉइंट टेबल में भले ही पांचवे पायदान पर पहुंच गई है लेकिन अब भी उसके प्लेऑफ़ में पहुंचने की संभावना दूसरी टीमों की हार पर निर्भर है.
पंजाब किंग्स ने पहले खेलते हुए पांच विकेट पर 187 रन बनाए.
लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स के ओपनर यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल और शिमरॉन हेटमायर की ज़ोरदार बल्लेबाज़ी की बदौलत यह मुक़ाबला जीत लिया.
यशस्वी जायसवाल (50) और देवदत्त पडिक्कल (51) ने अर्धशतक जमाया तो शिमरॉन हेटमायर ने 28 गेंदों पर 46 रनों की बेशकीमती पारी खेली.
देवदत्त पडिक्कल को उनकी अर्धशतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया. उन्होंने पांच चौके, तीन छक्के की मदद से 30 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली.

इमेज स्रोत, ANI
पंजाब किंग्स की पारी
इससे पहले पंजाब किंग्स के बल्लेबाज़ों शाहरुख़ ख़ान और सैम करेन ने अंतिम दो ओवरों में 46 रन जुटाए और राजस्थान रॉयल्स के सामने जीत के लिए रखा 188 रनों का लक्ष्य.
दोनों बल्लेबाज़ अंत तक आउट नहीं हुए. जहां शाहरुख़ ख़ान ने केवल 23 गेंदों पर 41 रन की पारी खेली वहीं सैम करेन ने 31 गेंदों पर 49 रन जुटाए.
इन दोनों बल्लेबाज़ों के अलावा जीतेश शर्मा ने भी 28 गेंदों पर 44 रन बनाए.
राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स की टीमें अपना आख़िरी लीग मैच खेल रही हैं.
टॉस जीत कर राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन से पहले बल्लेबाज़ी करने को कहा.

इमेज स्रोत, ANI
नवदीप सैनी, ट्रेंट बोल्ट ने दिया झटका
पंजाब किंग्स को पारी की शुरुआत में ही पहला झटका ट्रेंट बोल्ट ने दिया. उन्होंने अपने पहले ओवर की दूसरी ही गेंद पर प्रभसिमरन सिंह को आउट कर दिया. प्रभसिमरन को बोल्ट ने कॉट ऐंड बोल्ड किया.
इसके बाद शिखर धवन ने तेज़ बल्लेबाज़ी की लेकिन चौथे ओवर में अथर्व तावड़े 12 गेंदों पर 19 रन बना कर आउट हो गए.
ये विकेट नवदीप सैनी ने अपनी शॉर्ट बॉल पर लिया. उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने इस सीज़न में दूसरी बार मौक़ा दिया है.
पावरप्ले के आख़िरी ओवर में कप्तान शिखर धवन भी एडम जम्पा की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट होकर पवेलियन लौट गए.
छह ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर दो विकेट पर आठ के औसत से 48 रन था.
शिखर धवन ने 12 गेंदों पर एक छक्के और दो चौके की मदद से 17 रनों का योगदान दिया.

इमेज स्रोत, ANI
नवदीप सैनी ने पावरप्ले के ठीक बाद यानी सातवें ओवर में लियम लिविंग्सटन को भी बोल्ड आउट कर दिया.
एक तरफ़ से ट्रेंट बोल्ट अपनी कसी हुई गेंदबाज़ी से पंजाब किंग्स की रन गति की रफ़्तार को नियंत्रित रख रहे थे तो दूसरे छोर से विकेट लगातार गिरते रहे.
हालांकि इसके बाद जीतेश शर्मा, सैम करेन और शाहरुख़ ख़ान ने छोटी लेकिन अच्छी पारियां खेलीं और पंजाब किंग्स का स्कोर 20 ओवर में पांच विकेट पर 187 रन पर पहुंचाने में कामयाब रहे.
पांचवें विकेट के लिए सैम करेन और जीतेश शर्मा ने 64 रनों की साझेदारी की तो सैम करेन और शाहरुख़ ख़ान के बीच भी अर्धशतकीय साझेदारी हुई.
आईपीएल का यह 66वां लीग मैच हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में खेला गया.

इमेज स्रोत, ANI
प्लेऑफ़ की राह
इस हार के साथ ही पंजाब किंग्स के लिए जहां प्लेऑफ़ की संभावना अब ख़त्म हो गई है वहीं राजस्थान रॉयल्स के लिए अब भी आगे की राह आसान नहीं है.
पॉइंट टेबल में सबसे ऊपर गुजरात जायटंस की टीम है जो प्लेऑफ़ के दौर में पहुंचने वाली एकमात्र टीम है.
राजस्थान रॉयल्स के अब 14 अंक हो गए हैं और उसका नेट रन रेट 0.148 है लेकिन अब भी उससे ऊपर चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के पास 15-15 अंक हैं.
वहीं मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के राजस्थान रॉयल्स के समान हीं 14 अंक हैं.
तो प्लेऑफ़ में पहुंचने के लिए राजस्थान रॉयल्स को अब इन दो टीमों के रविवार को खेले जाने वाले मैचों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














