आईपीएल: राजस्थान से 'हार' के भी यूं जीत गई सनराइज़र्स हैदराबाद

सनराइज़र्स हैदराबाद

इमेज स्रोत, Getty Images

राजस्थान रॉयल्स और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच जयपुर में हुआ आईपीएल का 52वां मुक़ाबला बेहद रोमांच से भरा रहा.

आख़िरी गेंद पर हैदराबाद ने चार विकेट से जीत दर्ज की.

घरेलू मैदान जयपुर के मानसिंह स्टेडियम में हो रहे मुक़ाबले में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीता. पहले बल्लेबाज़ी चुनकर संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल्स ने 214 रन बनाए.

राजस्थान की ओर से जॉस बटलर और यशस्वी जायसवाल पारी की शुरुआत करने आए तो वहीं, हैदराबाद के लिए भुवनेश्वर कुमार ने पहला ओवर फेंका.

दोनों टीमें आईपीएल के मौजूदा सीज़न में दूसरी बार आमने-सामने थीं. पहले मुक़ाबले में राजस्थान ने हैदराबाद को 72 रनों के बड़े अंतर से हराया था.

हालांकि, इस मुक़ाबले में हैदराबाद की किस्मत भी उसके साथ दिखी और एक नो बॉल ने ये मैच उसकी झोली में डाल दिया.

कैसी रही राजस्थान की पारी

यशस्वी जायसवाल

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, यशस्वी जायसवाल

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए राजस्थान ने सधी हुई शुरुआत की.

टीम के लिए यशस्वी जायसवाल ने एक बार फिर से 'यशस्वी' पारी की शुरुआत की और 17 गेंदों पर 35 रन बटोरे.

हालांकि, जायसवाल ने थर्ड मैन के हाथों कैच दिया और यहां से हैदराबाद के गेंदबाज़ों का खाता खुला.

लेकिन इसके बाद राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन बल्लेबाज़ी के लिए उतरे और सलामी बल्लेबाज़ जॉस बटलर के साथ मिलकर रनों की बड़ी पार्टनरशिप खड़ी की.

दोनों खिलाड़ी लगातार स्ट्राइक रोटेट करते रहे और चौकों-छक्कों का सिलसिला भी जारी रखा.

ग्यारह ओवर बीतने के बाद राजस्थान की टीम एक विकेट के नुक़सान पर 115 रन बना चुकी थी.

उधर हैदराबाद के गेंदबाज़ विकेट की तलाश में जुटे रहे.

32 गेंदें खेलकर जॉस बटलर ने अपनी फ़िफ्टी पूरी की. ये बटलर के लिए इस सीज़न का चौथा अर्द्धशतक था.

बटलर के बल्ले से आई आंधी के आगे हैदराबाद का एक भी गेंदबाज़ नहीं टिक सका.

मैदान के चारों ओर चौकों-छक्कों की बरसात करने वाले बटलर ने 95 रन बनाए. हालांकि, वो शतक से चूक गए.

संजू सैमसन भी आज फॉर्म में दिखे. उन्होंने कप्तानी पारी खेलते हुए 33 गेंदों पर अर्द्धशतक बनाया.

बटलर के बाद संजू सैमसन ने चौके छक्के-जड़ना जारी रखा और 66 रनों पर नाबाद रहकर पारी को आख़िरी ओवर में 214 रनों तक ले गए.

वहीं हैदराबाद की ओर से भुवनेश्वर कुमार और मार्को जेनसन ने एक-एक विकेट ज़रूर लिए लेकिन बेहद महंगे भी साबित हुए.

लेकिन सबसे ज़्यादा रन मयंक मार्कंडेय ने लुटाए. जिन्होंने 4 ओवर में 51 रन दिए.

हैदराबाद के लिए मुश्किलों भरी राह

215 रनों का पीछा करने आई हैदराबाद की टीम से आज सलामी बल्लेबाज़ी के लिए नई जोड़ी उतरी.

लेकिन गेंदबाज़ी के बाद हैदराबाद बल्लेबाज़ी के वक्त भी पूरी तरह दबाव में दिखी.

अनमोलप्रीत सिंह और अभिषेक शर्मा ने कुछ अच्छे शॉट्स की बदौलत 50 रन की साझेदारी बनाई लेकिन छठे ओवर में युज़वेंद्र चहल ने हैदराबाद को पहला झटका दिया.

अनमोलप्रीत सिंह चहल की गेंद पर शिमरॉन हेटमायर को कैच दे बैठे और बल्लेबाज़ी के लिए राहुल त्रिपाठी आए.

लेकिन शुरू के कुछ शॉट्स में ही राहुल त्रिपाठी की बल्लेबाज़ी में छटपटाहट दिखी.

टीम नौवें ओवर के पूरा होने तक रन बनाने के लिए जद्दोजहद करते दिखने लगी और मैच जीतने के लिए ज़रूरी रन रेट भी प्रति ओवर 13 रनों तक पहुंच गया.

हालांकि, इसके बाद राहुल त्रिपाठी ने थोड़ा संयमित होकर पारी को संभालने में अभिषेक शर्मा का साथ दिया और हैदराबाद को 11वें ओवर तक मैच में बनाए रखा.

अभिषेक शर्मा ने 13वें ओवर आर. अश्विन की गेंद पर छक्का जड़कर हाफ़ सेंचुरी पूरी की लेकिन अगली ही गेंद पर उन्होंने नियंत्रण खोया और युज़वेंद्र चहल के हाथों कैच दे बैठे.

14वां ओवर आते-आते हैदराबाद को जीत के लिए हर ओवर में 14 रनों की दरकार थी.

यहाँ राहुल त्रिपाठी ने अपना बल्ला खोला और मुरुगन अश्विन के ओवर को बड़े ओवर में बदला.

एम. अश्विन के ओवर की पहली ही गेंद पर हेनरिक क्लासेन ने छक्का जड़ा और फिर त्रिपाठी के बल्ले से भी एक छक्का और एक चौका निकला. इस ओवर में कुल 18 रन बने.

हेनरिक क्लासेन ने बड़े शॉट्स लगाए और 12 गेंदों में 26 रन बनाए. हैदराबाद मैच में बढ़ती हुई दिख ही रही थी कि युज़वेंद्र चहल की गेंद पर क्लासेन ने भी जॉस बटलर के हाथों में कैच दे दिया.

इसके बाद बल्लेबाज़ के लिए हैदराबाद के कप्तान एडन मारक्रम आए.

राहुल त्रिपाठी ने पारी संभाली लेकिन 18वें ओवर में जब बड़े शॉट्स की सख्त ज़रूरत थी तब युज़वेंद्र चहल ने उन्हें अपनी गेंद में फंसाया और त्रिपाठी भी बाउंड्री लाइन पर कैच दे बैठे.

इसी ओवर में कप्तान एडन मारक्रम भी युज़वेंद्र की फिरकी में फंसे और छह रनों के निजी स्कोर पर एलबीडब्लू आउट होकर लौट गए.

ये ऐसा मौका था जब हैदराबाद पूरी तरह मैच से बाहर दिखी.

लेकिन फिर बल्लेबाज़ी करने आए ग्लेन फ़िलिप्स. जिन्होंने कुलदीप यादव के ओवर की पहली तीन गेंदों पर छक्कों की हैट्रिक लगाई. इसके बाद चौका लगा.

हैदराबाद एक बार फिर मैच में लौटा लेकिन ये वापसी ज़्यादा देर नहीं टिक सकी.

हालांकि, इस ओवर की पाँचवीं गेंद पर फ़िलिप्स भी कैच आउट हो गए.

आख़िरी छह गेंदों पर हैदराबाद को चाहिए थे 17 रन. आईपीएल के अंतिम ओवर में इससे कहीं अधिक रन आख़िरी ओवर में बने.

यहाँ हैदराबाद की हार पक्की लग रही थी.

लेकिन अब्दुल समद ने उम्मीदों को टूटने नहीं दिया.

हालांकि, ओवर की आख़िरी गेंद पर समद भी आउट हो गए लेकिन ये नो बॉल थी.

इस वजह से संदीप शर्मा को दोबारा गेंद फेंकनी पड़ी और इस बार समद चूके नहीं.

आख़िरी गेंद पर हैदराबाद ने ये मैच चार विकेट से अपने नाम कर लिया.

पॉइंट्स टेबल में कौन-कहां?

आंकड़ों को देखें तो संजू सैमसन की सेना ऑरेंज ब्रिगेड से काफ़ी आगे खड़ी दिखती है.

राजस्थान रॉयल्स इस मैच से पहले और बाद में भी चौथे पायदान पर बनी हुई है. टीम ने 11 मैच खेले हैं, जिनमें से पाँच जीते हैं.

वहीं, सनराइज़र्स हैदराबाद इस सीज़न में सबसे फिसड्डी टीम है. हालांकि, आज मिली जीत से हैदराबाद अब दसवें से नौवें स्थान पर आई है.

टीम ने 10 मुक़ाबलों में से छह गंवाएं हैं. आज के मैच में जीत दर्ज करके हैदराबाद ने अपने प्लेऑफ़ में बने रहने की उम्मीदों को बरकरार रखा है.

ये भी पढ़ें:

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)