You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
गुजरात-दिल्ली की भिड़ंत में तमिलनाडु ने ऐसे मारी बाज़ी
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच लो स्कोरिंग मुक़ाबले में असली हीरो तमिलनाडु रहा.
ये बात सुनने में अटपटी भले लग रही हो, लेकिन हक़ीक़त यही है कि गुजरात और दिल्ली के बीच मुक़ाबले में गुजरात को जो जीत मिली, उसमें तमिलनाडु के दो खिलाड़ियों का अहम योगदान रहा.
इस मुक़ाबले में जीत हासिल करने के लिए गुजरात टाइटंस को 163 रन का लक्ष्य मिला था. छह ओवर की गेंदबाज़ी के बाद गुजरात टाइटंस ने तीन विकेट पर 54 रन बनाए और यहां तक मुक़ाबला लगभग बराबरी का लग रहा था.
ऋद्धिमान साहा, शुभमन गिल और कप्तान हार्दिक पांड्या के आउट होने के बाद अगर टीम का कोई और विकेट गिरता तो टीम मुश्किल में आ जाती.
इस पहलू को समझते हुए विकेट के एक छोर पर बी साई सुदर्शन टिक गए तो दूसरी ओर विजय शंकर ने भी ज़िम्मेदारी संभाल ली.
इन दोनों ने संभल कर खेलते हुए 53 रन जोड़कर टीम पर किसी तरह का दबाव नहीं आने दिया. दिलचस्प संयोग है कि ये दोनों क्रिकेटर तमिलनाडु से निकले हैं.
मिचेल मार्श की गेंद पर एलबीडब्ल्यू क़रार दिए जाने से पहले विजय शंकर ने तीन चौकों की मदद से 29 रन की पारी खेली. उन्होंने बी. साई सुदर्शन का बख़ूबी साथ दिया. तमिलनाडु के सुदर्शन ने इस मुक़ाबले में टीम को जीत दिलाकर ही दम लिया.
उन्होंने संभल कर खेलते हुए पहले अपनी नज़रें जमाईं और जमने के बाद कुछ बेहतरीन शाट्स खेल कर टीम को जीत दिलाई.
सुदर्शन ने आख़िर तक नाबाद रहते हुए चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 62 रन बनाए.
आख़िरी पलों में डेविड मिलर ने अपनी ख्याति के मुताबिक ही बल्लेबाज़ी करते हुए दो चौके और छक्के जमाए. मिलर 16 गेंदों पर 31 रन बनाकर नाबाद रहे.
इस सीज़न में ये गुजरात टाइटंस की लगातार दूसरी जीत है.
मैच का टर्निंग प्वाइंट
गुजरात टाइटंस के ख़िलाफ़ दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवरों में आठ विकेट पर 162 रन बनाए.
कप्तान डेविड वॉर्नर ने सर्वाधिक 37 रनों का योगदान दिया. 32 गेंदों पर सात चौकों की मदद से उन्होंने 37 रन बनाए.
लेकिन पृथ्वी शॉ और मिचेल मार्श सस्ते में आउट हो गए. मिचेल मार्श इन दिनों ज़ोरदार फॉर्म में चल रहे हैं, लेकिन मोहम्मद शमी ने अपने अनुभव से इन दोनों को चलता कर दिया.
शमी आईपीएल के दौरान शुरुआती ओवरों के पावर प्ले में सर्वाधिक कामयाबी हासिल करने वाले गेंदबाज़ों में हैं.
लेकिन मैच का टर्निंग प्वाइंट नौवें ओवर में तब देखने को मिला जब अल्ज़री जोसेफ़ ने लगातार दो गेंदों पर दिल्ली को बड़ा झटका दिया.
इसे भी पढ़ें- धोनी के छक्कों पर क्यों ट्रेंड करने लगे गौतम गंभीर?
पहले तो उन्होंने जमे हुए बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर को चलता किया और अगली ही गेंद पर आक्रामक बल्लेबाज़ी करने के लिए जाने जाने वाले दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज़ रिली रोसुयू को राहुल तेवतिया के हाथों कैच लपकवाया.
लगातार दो गेंदों पर झटका खाने के बाद दिल्ली की टीम आख़िर तक इससे उबर नहीं सकी. अक्षर पटेल ने ज़रूर कुछ ज़ोरदार शाट्स खेले, लेकिन इससे टीम 162 रन तक ही पहुंच सकी.
अक्षर पटेल ने 22 गेंदों पर दो चौके और तीन छक्के की मदद से 36 रन बनाए. लेकिन दिल्ली एक बड़े स्कोर तक नहीं पहुंच पाई.
इसके लिए दिल्ली के बल्लेबाज़ों को ही दोष देना होगा. दिल्ली के बल्लेबाज़ों ने इस मैच में कुल 54 डॉट बॉल खेली यानी 20 ओवर की पारी में नौ ओवर मेडन डाले गए. इस अकेले पहलू के चलते दिल्ली की टीम के हाथों से मैच निकल गया.
मैदान में दिखे पंत
इस मैच के दौरान दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान रहे ऋषभ पंत भी मैदान में नज़र आए.
उत्तराखंड में सड़क दुर्घटना में घायल होने के चलते ऋषभ पंत आईपीएल के इस सीज़न में हिस्सा नहीं ले पा रहे हैं. हालांकि इसके बावजूद वे दिल्ली की टीम का सबसे बड़ा चेहरा हैं.
यही वजह कि फिरोजशाह कोटला मैदान में बिग स्क्रीन पर उनका चेहरा दिखा तो स्टेडियम में उनको चीयर्स करते खिलाड़ियों और दर्शकों का शोर गूंज उठा.
उल्लेखनीय है कि सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद ऋषभ पंत को सर्जरी करानी पड़ी थी और वे इन दिनों तेज़ी से रिकवरी कर रहे हैं, हालांकि वे इस सीज़न में अपनी टीम की ओर से शायद ही कोई मैच खेल पाएंगे.
इसे भी पढ़ें- मोइन अली की शानदार गेंदबाज़ी, चेन्नई ने लखनऊ को हराया
(कॉपी - प्रदीप कुमार, बीबीसी संवाददाता)
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फॉलो कर सकते हैं.)