गुजरात टाइटंस की जीत के हीरो साबित हुए साई सुदर्शन

इमेज स्रोत, BCCI- Tata/IPL
बी. साई सुदर्शन और डेविड मिलर की जोड़ी ने शानदार अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए गुजरात टाइटंस को छह विकेट से जीत दिला दी.
गुजरात टाइटंस ने चार विकेट पर 163 रन बनाकर, इस सीज़न में लगातार दूसरी जीत हासिल की. इस जीत के हीरो रहे साई सुदर्शन, जिन्होंने 48 गेंदों पर नाबाद 62 रन बनाए. सुदर्शन ने अपनी पारी में चार चौके और दो चक्के जमाए.
गुजरात की ओर से विजय शंकर ने 29 और डेविड मिलर ने नाबाद 31 रन बनाए. वैसे ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल ने अपनी टीम को ठोस शुरुआत देने की कोशिश की. लेकिन अनारिक नोर्त्जे ने साहा और गिल को आउट करके टीम की पारी पर अंकुश लगाया.
लेकिन साई सुदर्शन विकेट के एक छोर पर टिके रहे. कप्तान हार्दिक पांड्या कुछ ख़ास नहीं कर सके. लेकिन विजय शंकर ने साई के साथ पारी को संवारा और टीम को जीत के नज़दीक पहुंचाया. इसके बाद डेविड मिलर ने आते ही शानादर बल्लेबाज़ी की और दो चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 32 रन बनाए.
इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवरों में आठ विकेट पर 162 रन बनाए.
दिल्ली कैपिटल्स की ओर से डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ ने बल्लेबाज़ी की शुरुआत की. लेकिन मोहम्मद शमी ने शुरुआती प्ले ओवर में शानदार गेंदबाज़ी करते हुए पृथ्वी शॉ और मिचेश मार्श को सस्ते में पवेलियन भेज दिया.

इमेज स्रोत, BCCI-Tata/IPL
डेविड वॉर्नर और सरफ़राज़ ख़ान विकेट पर टिके ज़रूर लेकिन अपनी पारी को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके. वॉर्नर ने सात चौकों की मदद से 37 रन बनाए. जबकि सरफ़राज़ ख़ान ने तीस रन बनाए.
गुजरात की ओर से शमी और राशिद ख़ान ने तीन-तीन विकेट लिए. वहीं तेज़ गेंदबाज़ अज़री जोसेफ़ ने भी दो विकट चटकाए.
इसे भी पढ़ें-धोनी के छक्कों पर क्यों ट्रेंड करने लगे गौतम गंभीर?
अंतिम गेंदों पर तेजी से रन बटोरने की कोशिश करते हुए अक्षर पटेल ने 22 गेंदों पर दो चौके और तीन छक्के की मदद से 36 रन बनाए.

इमेज स्रोत, BCCI-Tata/IPL
इस मैच के दौरान दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान रहे ऋषभ पंत भी मैदान में नज़र आए.
उत्तराखंड में सड़क दुर्घटना में घायल होने के चलते ऋषभ पंत आईपीएल के इस सीज़न में हिस्सा नहीं ले पा रहे हैं. हालांकि इसके बावजूद वे दिल्ली की टीम का सबसे बड़ा चेहरा हैं. यही वजह कि फिरोजशाह कोटला मैदान में बिग स्क्रीन पर उनका चेहरा दिखा तो स्टेडियम में उनको चीयर्स करते खिलाड़ियों का शोर गूंज उठा.
इसे भी पढ़ें- मोइन अली की शानदार गेंदबाज़ी, चेन्नई ने लखनऊ को हराया
उल्लेखनीय है कि सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद ऋषभ पंत को सर्जरी करानी पड़ी थी और वे इन दिनों तेजी से रिकवरी कर रहे हैं, हालांकि वे इस सीज़न टीम की ओर से शायद ही कोई मैच खेल पाएंगे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फॉलो कर सकते हैं.)














