मोइन अली की शानदार गेंदबाज़ी, चेन्नई ने लखनऊ को हराया

धोनी

इमेज स्रोत, BCCI/Tata IPL

आईपीएल में सोमवार को खेले गए मुक़ाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को 12 रन से हरा दिया है.

इस मुक़ाबले में जीत के लिए लखनऊ सुपर जाएंट्स को जीत के लिए 218 रन बनाने थे लेकिन टीम 20 ओवरों में सात विकेट पर 205 रन बना सकी.

इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 20 ओवरों में सात विकेट पर 217 रन बनाए थे.

हालांकि एक समय लखनऊ के सलामी बल्लेबाज़ों के तूफ़ानी शुरुआत के चलते टीम की जीत निश्चित लग रही थी. लेकिन चेन्नई के मोइन अली के चार विकेटों की बदौलत चेन्नई ने मुक़ाबला जीत लिया.

कायल मेयर्स और लोकेश राहुल ने पांच ओवरों में 73 रन जोड़कर टीम को शानदार शुरुआत दी.

मेयर्स ने 22 गेंदों पर आठ चौके और दो छक्कों की मदद से 53 रन बनाए. उनके बाद लखनऊ का कोई बल्लेबाज़ नहीं टिका.

वहीं मेयर्स के रूप में पारी में पहली कामयाबी हासिल करने के बाद मोइन अली ने लोकेश राहुल, क्रुणाल पांड्या और मार्कस स्टोइनिस को सस्ते में आउट किया.

लंबे समय के बाद चेपॉक स्टेडियम में बल्लेबाज़ी करने उतरे चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी महज तीन गेंद खेल पाए, लेकिन तीन गेंदों में दो गेंद पर उन्होंने ज़ोरदार छक्के लगाए.

मोइन अली- एमएस धोनी

इमेज स्रोत, BCCI/Tata IPL

आख़िरी ओवर में इस धमाल के साथ ही उन्होंने आईपीएल में अपने पांच हज़ार रन पूरे करने का करिश्मा कर दिखाया.

इससे पहले ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉन्वे ने चेन्नई सुपर किंग्स को शानदार शुरुआत दी. दोनों ने पहले ओवर में भले कोई चौका नहीं लगाया हो लेकिन छह रन जोड़े. दूसरे ओवर में कॉन्वे ने आवेश ख़ान की लगातार दो गेंदों पर चौके जमाए. चार ओवर में चेन्नई की टीम ने बिना किसी नुकसान के 40 रन बना लिए थे.

लगातार दूसरी पारी में गायकवाड़ का बल्ला चमकता दिखा और घरेलू चेपॉक मैदान पर पांचवें ओवर में उनका अंदाज़ दिखा. कृष्णा गौतम के इस ओवर में गायकवाड़ ने तीन छक्के जड़ दिए.

पिछले मैच में हीरो साबित हुए मार्क वुड छठी ओवर फेंकने आए और उनकी पहली तीन गेंदों पर चेन्नई को बाउंड्री मिली. दो गेंद पर कॉन्वे ने बाउंड्री जमाई और एक बाउंड्री बाई से मिली. ओवर की पांचवीं गेंद पर गायकवाड़ ने अपना चौथा छक्का जमाया.

चेन्नई सुपर किंग्स

इमेज स्रोत, BCCI/Tata IPL

दो ओवर में गायकवाड़ और कॉन्वे ने 39 रन जोड़ लिए. छह ओवर के पावर प्ले में चेन्नई ने चेपॉक स्टेडियम में सबसे ज़्यादा 79 रन जोड़ दिए.

गायकवाड़ ने 25 गेंदों पर 50 रन जोड़े. इसके बाद डेवॉन कॉन्वे ने क्रुणाल पांड्या की गेंदों पर दो छक्के जमा कर दिखाया कि वे भी बहुत पीछे नहीं हैं.

चेन्नई का स्कोर नौ विकेट पर 110 रन था, तब लखनऊ के कप्तान लोकेश राहुल ने लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को लगाया.

रवि बिश्नोई ने आते ही पहली गेंद पर गायकवाड़ को पवेलियन भेज दिया. गायकवाड़ ने 31 गेंदों पर चार छक्के और तीन चौके की मदद से 57 रन बनाए.

अगले ओवर में कॉन्वे को पवेलियन भेजन के लिए क्रुणाल पांड्या ने बेहतरीन कैच लपका. कॉन्वे ने 29 गेंदों पर 47 रन बनाए.

इसके बाद शिवम दूबे ने चेन्नई की पारी को थामे रखा. उन्होंने 16 गेंदों पर तीन छक्के की मदद से 27 रन बनाए.

मोइन अली और बेन स्टोक्स के अलावा रविंद्र जडेजा तेजी से रन बनाने के चक्कर सस्ते में आउट हो गए. आख़िर में अंबाति रायडू ने कुछ बेहतरीन शाट्स लगाए और 27 रन बनाकर नाबाद रहे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फॉलो कर सकते हैं.)