WPL: बड़े बड़े रिकॉर्ड्स बना कर फ़ाइनल में पहुंची मुंबई इंडियंस की टीम

हरमप्रीत कौर, मेग लैनिंग

इमेज स्रोत, TWITTER @DelhiCapitals

इमेज कैप्शन, मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमप्रीत कौर और दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग
    • Author, अभिजीत श्रीवास्तव
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

इस महीने की चार तारीख़ को जब महिला प्रीमियर लीग की शुरुआत मुंबई इंडियंस की धमाकेदार जीत के साथ शुरू हुई थी तभी यह असहास हो गया था कि ये टीम इस टूर्नामेंट में बड़े कारनामे करेगी.

पहले मैच में ही उसने 143 रनों से जीत का जो रिकॉर्ड कायम किया उसकी बराबरी कोई दूसरी टीम नहीं कर सकी.

पूरे टूर्नामेंट के दौरान केवल दो मुक़ाबले हारने वाली मुंबई की टीम की सफलता का ये कारवां अब महिला प्रीमियर लीग के फ़ाइनल तक पहुंच चुका है.

शुक्रवार को एलिमिनेटर में मुंबई ने बड़ी आसानी से यूपी वॉरियर्स को मात दी. जीत का फ़ासला रहा 72 रनों का जो इस टूर्नामेंट में रनों के लिहाज़ से दूसरी सबसे बड़ी जीत है.

तो चलिए बात करते हैं उस एलिमिनेटर मुक़ाबले की जिसे मुंबई की झोली में उन दो विदेशी खिलाड़ियों ने ला कर रखा जो अपने देश इंग्लैंड की टीम में एक साथ खेलती हैं. ये दोनों हैं नैट सिवर ब्रंट और इसाबेल वॉन्ग.

एक बहुत अनुभवी और मशहूर खिलाड़ी हैं तो दूसरी अभी नई हैं. लेकिन इस मैच में उनके प्रदर्शन ने महिला प्रीमियर लीग के इतिहास से उनका नाम हमेशा हमेशा के लिए जोड़ दिया है.

नैट सिवर ब्रंट

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, नैट सिवर ब्रंट

नैट सिवर ब्रंट

महिला क्रिकेट को देखने वाले नैट सिवर ब्रंट के नाम से पूरी तरह वाकिफ़ हैं. वो जितनी अच्छी बल्लेबाज़ हैं उतनी अच्छी गेंदबाज़ भी हैं.

नैट सिवर ब्रंट न केवल एक बल्लेबाज़ के तौर पर बल्कि बतौर ऑलराउंडर भी आईसीसी की रैंकिंग में टॉप-10 खिलाड़ियों में शुमार हैं.

यूपी वॉरियर्स के ख़िलाफ़ इस एलिमिनेटर मुक़ाबले में नैट सिवर ने शुरू से ही आक्रामक अंदाज में बल्लेबाज़ी की. पांचवे ओवर में यस्तिका भाटिया के आउट होने पर वो जब मैदान में उतरीं तो हर ओवर में ही उनके बल्ले से चौका निकला.

10वें ओवर में जब भारत की 16 वर्षीय लेग ब्रेक गेंदबाज़ पार्शवी चोपड़ा बॉल डालने आईं तो उन्होंने एक छोर से जम चुकी हेली मैथ्यूज़ को पवेलियन लौटा दिया.

लेकिन नैट सिवर ब्रंट ने पार्शवी की अगली ओवर में उनकी जम कर धुनाई की. उनकी लगातार गेंदों पर चौके, छक्के और फिर चौका लगा कर नैट सिवर ने पाशर्वी को गेंदबाज़ी से हटाने के लिए मजबूर कर दिया.

एमिलिया कर

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, एमिलिया कर

नैट सिवर ने न केवल तेज़ खेलते हुए केवल 38 गेंदों पर 72 बनाए बल्कि एक छोर अंत तक संभाले भी रखा. इसकी वजह से दूसरे छोर पर पहले एमिलिया कर ने 19वें ओवर में लगातार तीन चौके जड़े फिर आखिरी ओवर में दीप्ति शर्मा ने भी दो छक्के और एक चौका लगाया.

वहीं गेदबाज़ी के दौरान इस एलिमिनेटर में नैट सिवर ने भले ही अपने तीन ओवरों में 21 रन दे डाले लेकिन उन्होंने ग्रेस हैरिस का विकेट तब लिया जब टीम को इसकी सबसे ज़्यादा ज़रूरत थी.

21 रन पर तीन विकेट गिरने के बाद हैरिस और किरण नवगिरे ने चौथे विकेट के लिए 35 रनों की साझेदारी निभा ली थी. यह यूपी वॉरियर्स की ओर से इस मैच में सबसे बड़ी साझेदारी भी थी. अगर ये जोड़ी जम जाती तो मैच का परिणाम कुछ और भी हो सकता था.

हालांकि इस मैच में जब वो बल्लेबाज़ी के लिए उतरी ही थीं तब उनका कैच सोफ़ी ने ड्रॉप कर दिया था. इसके लिए नैट सिवर ने उन्हें मैच के बाद प्लेयर ऑफ़ द मैच बनने के बाद धन्यवाद भी दिया. सिवर बोलीं, "वैसे तो सोफ़ी अधिकतर इस तरह के कैच लपक लिया करती हैं लेकिन आज किस्मत मेरे साथ थी."

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

WPL की पहली हैट्रिक

एलिमिनेटर का मुक़ाबला तो पहले ही अपनी बल्लेबाज़ी की बदौलत नैट सिवर ब्रंट ने मुंबई के नाम कर दिया था. रही सही कसर केवल आठ महीने पहले इंग्लैंड की टीम में शामिल हुईं इसाबेल वॉन्ग ने पूरी कर दी.

न केवल उन्होंने यूपी वॉरियर्स की सबसे ख़तरनाक बल्लेबाज़ और कप्तान एलिसा हिली को आउट किया बल्कि 13वें ओवर में अपनी गेंदबाज़ी की बदौलत मैच का पलड़ा पूरी तरह मुंबई के पक्ष में मोड़ दिया.

वॉन्ग ने इस ओवर की दूसरी गेंद पर किरण नवगिरे को कैच आउट कराया तो अगली गेंद पर अपनी यॉर्कर गेंद से सिमरन शेख़ के स्टंप्स को उखाड़ दिया और इसके बाद फ़ुलर लेंथ गेंद से सोफ़ी एकलस्ट की गिल्लियां भी बिखेर दीं.

इसके साथ ही इसाबेल वॉन्ग ने इतिहास रच दिया और महिला प्रीमियर लीग में हैट्रिक विकेट लेने वाली पहली क्रिकेटर बन गईं.

मैच के बाद अपनी हैट्रिक विकेट पर वॉन्ग बोलीं कि वो गेंद केवल स्टंप्स को हिट करना चाहती थीं.

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

उन्होंने कहा, पिछली बार सोफ़ी बेहतर थीं तो मैं उनके दायरे में नहीं आना चाहती थी. आउट होने के बाद सोफ़ी ने मुझसे कहा वेल बोल्ड. वो न केवल मेरी अच्छी दोस्त हैं बल्कि एक बेहतरीन क्रिकेटर भी हैं. जब आप एक दूसरे को जानते हों तो ऐसी उपलब्धि पाना और भी रोमांचक हो जाता है.

साथ ही वॉन्ग ने फ़ाइनल के लिए अपने इरादे भी जता दिए. उन्होंने कहा, "आप टूर्नामेंट में सेमीफ़ाइनल तक पहुंचने के लिए नहीं खेलते आप उसमें बढ़िया प्रदर्शन करने और उसे जीतने की कोशिश करते हैं."

वॉन्ग को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हुए अभी महज़ एक साल ही होने को हैं लेकिन उन्होंने चंद महीनों में ही कई कारनामे किए हैं.

पिछले साल बिग बैश लीग में सिडनी थंडर्स के लिए खेलते हुए वॉन्ग ने न केवल आउट स्वींग करती गेंदों का बखूबी प्रदर्शन किया था बल्कि बल्ले से भी तेज़ रन बटोरने का हुनर दिखाया था.

तब एडिलेड स्ट्राइकर्स के ख़िलाफ़ मैच में इसाबेल वॉन्ग ने केवल 17 गेंदों पर 43 रन बनाए थे. अपनी पारी के दौरान उन्होंने छह बेहतरीन छक्के भी जड़े थे.

सोफ़ी एकलस्टन

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, सोफ़ी एकलस्टन

पर्पल कैप

अब वॉन्ग इस महिला प्रीमियर लीग 2023 में कुल 12 विकेटों के साथ पर्पल कैप की रेस में पांचवे स्थान पर पहुंच गई हैं.

इस रेस में सबसे आगे अपने 16 विकेटों के साथ यूपी वॉरियर्स की सोफ़ी एकलस्टन हैं तो उनके पीछे एक लाइन से मुंबई इंडियंस की चार गेंदबाज़ खड़ी हैं.

दूसरे नंबर पर साइका इशाक़ (15 विकेट), तीसरे पर हैले मैथ्यूज़ और एमिलिया कर (एक समान 13 विकेट) और चौथे स्थान पर वॉन्ग हैं.

मेग लैनिंग

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, मेग लैनिंग

ऑरेंज कैप

वहीं बल्लेबाज़ों की बात करें तो ऑरेंज कैप की रेस का फ़ैसला भी रविवार को फ़ाइनल में होगा.

ये मुक़ाबला एलिमिनेटर की प्लेयर ऑफ़ मैच नैट सिवर ब्रंट और दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग के बीच है.

मेग लैनिंग 8 मैच में 310 रन के साथ डब्ल्यूपीएल के ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे हैं.

तो नैट सिवर ब्रंट अपने 272 रनों के साथ फिलहाल तीसरे पायदान पर हैं. जबकि हेली मैथ्यूज़ 258 रनों के साथ पांचवे और कप्तान हरमनप्रीत कौर 244 रनों के साथ आठवें पायदान पर हैं. जबकि दिल्ली कैपिटल्स की शेफ़ाली वर्मा ने हरमनप्रीत कौर से केवल तीन रन कम 241 रन बनाए हैं.

छोड़िए X पोस्ट, 3
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 3

दिल्ली कैपिटल्स vs मुंबई इंडियंसः रविवार को फ़ाइनल

अब फ़ाइनल में दिल्ली कैपिटल्स के साथ रविवार को मुक़ाबला है. दोनों टीमें टक्कर की हैं. इस टूर्नामेंट ने न तो अब तक कोई पांच विकेट लेने का कारनाम देखा गया है और न ही किसी के बल्ले से शतक ही निकला है. एलिमिनेटर में जिस तरह हैट्रिक विकेट का सूखा ख़त्म हुआ तो हो सकता है ऐसा कोई नया कारनामा फ़ाइनल में भी देखने को मिल जाए.

एलिमिनेटर मुक़ाबले के बाद नैट सिवर ने कहा है कि "हम फ़ाइनल भी इसी ऊर्जा के साथ खेले तो अच्छा रहेगा."

वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर बोलीं कि "दिल्ली काफ़ी अच्छी टीम है और हम केवल फ़ाइनल का लुत्फ़ उठाना चाहते हैं."

एलिमिनेटर में मुंबई इंडियंस ने केवल टॉस गंवाया, बाकी खेल के हर क्षेत्र में वो यूपी वॉरियर्स पर भारी रही. अगर ऐसा ही खेल वो रविवार के दिन भी खेलती है तो मैच का नतीजा चाहे जो भी हो ये तो तय है कि रोमांच अपनी हदें पार करेगा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)