रवींद्र जडेजा पर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने उठाए थे सवाल अब आईसीसी ने लगाया जुर्माना

इमेज स्रोत, Robert Cianflone
- Author, पंकज प्रियदर्शी
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सिरीज के पहले क्रिकेट टेस्ट मैच के दौरान शानदार प्रदर्शन करने वाले रवींद्र जडेजा पर मैच फीस का 25 फीसदी जुर्माना लगाया गया है. जडेजा पर नागपुर में खेले गए टेस्ट मैच में आईसीसी की आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन का आरोप था.
मैच के पहले ही दिन गुरुवार को जडेजा ने बॉलिंग करने से पहले बगैर अंपायर से पूछे अपनी तर्जनी उंगली पर क्रीम लगाई थी. इसके बाद उन पर बॉल टैंपरिंग के आरोप लग रहे थे.
रवींद्र जडेजा को आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.20 के उल्लंघन का दोषी पया गया है. उन्हें इस अनुच्छेद के तहत खेल भावना के विरुद्ध आचरण करने के लिए दंडित किया गया है.
नियमों के उल्लंघन के आरोप में उनके अनुशासन रिकार्ड में एक डी-मेरिट प्वाइंट जोड़ा गया है. पिछले 24 महीनों में ये उनका पहला नियम उल्लंघन है.
ये मामला ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी का है, जब 46वें ओवर में गेंद फेंकने से पहले जडेजा ने मोहम्मद सिराज के हाथ से लेकर अपनी तर्जनी में क्रीम लगाई थी. इसे लेकर मीडिया में खासी चर्चा हुई थी और जडेजा पर बॉल टैंपरिंग पर आरोप लगाए जा रहे थे. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया और ऑस्ट्रेलिया के कुछ पूर्व क्रिकेटरों ने जडेजा पर बॉल टैंपरिंग का शक जताया था.
भारतीय टीम प्रबंधन ने जडेजा का बचाव करते हुए कहा था कि अपनी उंगली का दर्द कम करने के लिए वो क्रीम लगा रहे थे.
हालांकि उन्होंने मैदान में मौजूद अंपायरों से बगैर इजाज़त लिए क्रीम लगाई थी. अंपायर से पूछे बगैर क्रीम लगाने को खेल भावना के ख़िलाफ़ माना गया.
जडेजा ने अपनी गलती मान ली है. आईसीसी के मैच रेफरी के पैनल के रेफरी एंडी पिक्रॉफ्ट की ओर से लगाए गए प्रतिबंध को भी जडेजा ने मान लिया है. इसलिए इस मामले में कोई औपचारिक सुनवाई नहीं हुई.
रवींद्र जडेजा ने नागपुर टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जहां पहली पारी में 5 विकेट हासिल किए वहीं दूसरे दिन उन्होंने सत्तर रन भी बनाए. जडेजा ने अपने टेस्ट करियर में ऐसा 6वीं बार किया है जब उन्होंने एक पारी में 5 विकेट लेने के साथ अर्धशतक भी लगाया है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
क्या था पूरा मामला?
सोशल मीडिया पर रवींद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज का एक वीडियो वायरल हो रहा था.
और इसी वीडियो को लेकर सोशल मीडिया में आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा था.
ये घटना उस समय की है, जब ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने पाँच विकेट गँवा चुकी थी.
जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसमें दिखता है कि सिराज जडेजा को कुछ देते हैं.
हालाँकि फुटेज से ये नहीं पता चलता कि सिराज ने क्या चीज़ जडेजा को दी है.
इसके बाद जडेजा अपनी उंगली पर वो चीज़ रगड़ते हैं और फिर गेंदबाज़ी करने लगते हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
सोशल मीडिया पर कई लोगों ने ये वीडियो शेयर किया है और इस पर सवाल उठाए हैं.
एक यूज़र ने जब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान टिम पेन से ये पूछा कि आपको क्या लगता है, तो पेन का जवाब था- 'इंटरेस्टिंग यानी रोचक'.
ऑस्ट्रेलिया के एक शीर्ष मीडिया संस्थान फ़ॉक्स क्रिकेट ने भी ट्वीट कर इस पर सवाल उठाए.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन भी इस विवाद में कूद पड़े.
उन्होंने ट्वीटर पर लिखा, "वो अपनी स्पिन करने वाली उंगली पर क्या लगा रहे हैं? मैंने ऐसा कभी नहीं देखा."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 4
दूसरी ओर ईएसपीएन क्रिकइन्फ़ो ने जानकारी दी है कि रवींद्र जडेजा और कप्तान रोहित शर्मा ने मैच रेफ़री को इस बारे में जानकारी दी है.
इस रिपोर्ट के मुताबिक़ वीडियो वायरल होने के बाद मैच रेफ़री को बताया गया है कि जडेजा अपनी उंगली में दर्द कम करने के लिए क्रीम लगा रहे थे.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 5
लेकिन इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर भी ख़ूब चर्चा चल रही थी.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 6
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 7
जडेजा के प्रदर्शन की सराहना

इमेज स्रोत, Robert Cianflone
इस बीच रवींद्र जडेजा ने कहा है कि वो अपने प्रदर्शन को लेकर काफ़ी रोमांचित हैं.
उनके प्रदर्शन के दम पर पहले टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पटखनी दी.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 8
मैच के बाद रवींद्र जडेजा ने कहा, "जिस तरह मैं गेंदबाज़ी कर रहा हूँ, मैं उससे काफ़ी ख़ुश हूँ. पाँच महीने बाद खेलना और वो भी टेस्ट मैच, काफ़ी मुश्किल होता है. मैं तैयार था और मैं अपनी फ़िटनेस को लेकर काफ़ी मेहनत कर रहा था."
जडेजा ने कहा, "मैं पिछले दिनों बहुत समय बाद रणजी मैच खेल रहा था, जहाँ मैंने 42 ओवर गेंदबाज़ी की. इस कारण मुझे अपने पर भरोसा आया और फिर मैं टेस्ट खेलने के लिए तैयार था."
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने रवींद्र जडेजा के प्रदर्शन की जमकर तारीफ़ की.
बॉल टैम्परिंग

इमेज स्रोत, Ravi_Goel
क्रिकेट मैच के दौरान जब खिलाड़ी जान-बूझकर गेंद को ऐसा कर देते हैं, जिससे गेंदबाज़ी प्रभावित होती है, तो उसे बॉल टैम्परिंग की श्रेणी में रखा जाता है.
वैसे क्रिकेट में गेंद की चमक बरकरार रखने के लिए खिलाड़ी उसे अपनी पतलून पर रगड़ते हैं और कई बार थूक लगाकर भी गेंद को चमकाने की कोशिश की जाती है.
ये सब क्रिकेट में सामान्य माना जाता है. लेकिन इस पर क्रीम लगाना, गेंद के आकार को छेड़छाड़ करके बिगाड़ना बॉल टैम्परिंग की श्रेणी में आता है.
कई बार बोतल के ढक्कन से या फिर बूट से गेंद को टैम्पर करने की कोशिश हुई है और इस पर आईसीसी ने कार्रवाई भी की है.
कई बार ज़्यादा स्पिन या ज़्यादा स्विंग के लिए खिलाड़ियों ने इसके साथ टैम्परिंग की है और इसे लेकर कई बार बड़े विवाद भी हुए हैं.
बॉल टैम्परिंग से जुड़े नियम आईसीसी के नियम संख्या 41 और सब सेक्शन तीन में विस्तार से दर्ज हैं.
अगर अंपायर किसी खिलाड़ी को मैदान पर बॉल टैम्परिंग का दोषी पाता है, तो विपक्षी टीम को पाँच रन दिए जा सकते हैं.
साथ ही विपक्षी कप्तान अगर चाहे, तो गेंद उसी समय बदली भी जा सकती है.
अगर कोई गेंदबाज़ मैच के बाद बार-बार बॉल टैम्परिंग की कोशिश करता है, तो उस खिलाड़ी के उस मैच में गेंदबाज़ी करने पर पाबंदी भी लगाई जा सकती है.
कई अन्य स्थितियों में उस टीम के कप्तान पर भी जुर्माना लगाया जा सकता है.
बॉल टैम्परिंग और भारतीय खिलाड़ी

इमेज स्रोत, Robert Cianflone
वैसे तो बॉल टैम्परिंग के कई देशों के खिलाड़ी दोषी पाए गए हैं और उन पर कार्रवाई भी हुई है.
इसमें ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज़, पाकिस्तान, इंग्लैंड और दक्षिण अफ़्रीका के खिलाड़ी शामिल हैं.
लेकिन ऐसा नहीं है कि भारत के खिलाड़ी इसके दोषी नहीं पाए गए हैं.
भारत के इन खिलाड़ियों में सचिन तेंदुलकर और मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ भी शामिल रहे हैं.
ये अलग बात है कि हमेशा इस पर बहस होती रही है कि ये अनजाने में हुआ.
वर्ष 2001 की बात है, जब सचिन तेंदुलकर पर बॉल टैम्परिंग के आरोप लगे.
भारत की टीम उस समय पोर्ट एलिज़ाबेथ में दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ टेस्ट मैच खेल रही थी.

इमेज स्रोत, ADRIAN DENNIS
मैच रेफ़री माइक डेनिस ने सचिन को बॉल टैम्परिंग को दोषी मानते हुए उन्हें एक मैच के लिए सस्पेंड कर दिया था.
उन पर मैच फ़ीस का 75 फ़ीसदी जुर्माना भी लगाया गया था.
हालांकि इसको लेकर काफ़ी विवाद हुआ और बाद में आईसीसी ने बैन वापस ले लिया.
सचिन पर लगे आरोप के बाद भारत में जमकर विरोध प्रदर्शन हुए थे. आईसीसी और बीसीसीआई के बीच टकराव इतना बढ़ गया था कि एक समय ऐसा लग रहा था कि क्रिकेट की दुनिया ही बँट जाएगी.
सुनवाई, आरोप-प्रत्यारोप, माइक डेनिस को हटाने की मांग और भारत में विरोध प्रदर्शन- इन सबके बीच सचिन पर लगा बैन हटा. इस मामले में दक्षिण अफ़्रीकी बोर्ड ने मध्यस्थ की भूमिका निभाई, तब जाकर एक बड़ा संकट टला.
इसके अलावा वर्ष 2004 में राहुल द्रविड़ पर भी बॉल टैम्परिंग का आरोप लगा था और उन पर मैच फ़ीस का 50 फ़ीसदी जुर्माना भी लगा था.
जब पाकिस्तानी टीम मैदान पर नहीं आई

इमेज स्रोत, Tom Shaw
एक और विवादित मामला वर्ष 2006 में उस समय सामने आया, जब पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच के दौरान बॉल टैम्परिंग मामले ने टेस्ट के नतीजे को प्रभावित कर दिया.
लंदन के ओवल मैदान पर चल रहे मैच के चौथे दिन ये मामला सामने आया. पूरी पाकिस्तानी टीम पर बॉल टैम्परिंग का आरोप लगा.
अंपायर डेरेल हेयर और बिली डॉक्ट्रोव ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर बॉल टैम्परिंग का आरोप लगाया.
अंपायर के फ़ैसले के ख़िलाफ़ पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने टी-ब्रेक के बाद मैदान पर आने से इनकार कर दिया.
अंपायरों ने पाकिस्तानी टीम को मैदान पर आने को कहा. लेकिन बार-बार कहने के बावजूद पाकिस्तान की टीम जब मैदान पर नहीं आई, तो अंपायरों ने मैच ख़त्म करने की घोषणा की और इंग्लैंड को मैच का विजेता घोषित कर दिया.
हालाँकि बाद में पाकिस्तानी खिलाड़ी मैदान पर लौटे, लेकिन अंपायरों ने स्पष्ट कर दिया कि मैच पहले ही समाप्त हो चुका है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)




















