श्रीलंका के छोटे स्कोर के ख़िलाफ़ जीत मिली, लेकिन रोहित की टीम में धमक और चमक नदारद क्यों

विराट कोहली

इमेज स्रोत, ANI

    • Author, विधांशु कुमार
    • पदनाम, खेल पत्रकार, बीबीसी हिंदी के लिए

इडेन गार्डेंस में श्रीलंका को चार विकेट से हराकर भारत ने तीन मैचों की सिरीज़ में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है.

श्रीलंका के ख़िलाफ़ अपने ही घर में भारत की ये 10वीं सिरीज़ जीत रही. भारत ने ये मैच लगभग सात ओवर रहते जीत लिया जिससे लगता है कि ये आसान जीत रही होगी, लेकिन ऐसा नहीं था. इस मैच में भी भारतीय टीम की कुछ कमियां उजागर हुईं जिसका समाधान वर्ल्ड कप से पहले मिलना ज़रूरी है.

नज़र डालते हैं मैच के कुछ ख़ास पहलुओं पर जिसने इसके नतीजे को तराशा.

श्रीलंका की ठोस शुरुआत

कोलकाता के इडेन गार्डेंस मैदान पर टॉस जीतकर फ़ैसला करना आसान नहीं होता है. यहां दिन-रात के मैच में दुधिया रोशनी में बॉलिंग करना आसान नहीं होता क्योंकि यहां ओस बहुत गिरती है जिससे गेंद पर ग्रिप बनाना मुश्किल होता है. इसलिए कुछ कप्तान सोचते हैं कि पहले गेंदबाज़ी कर ली जाए.

लेकिन वहीं कोलकाता के मैदान पर 300 या उसके क़रीब के स्कोर कम ही बनते हैं. 250 के आसपास का स्कोर भी मुश्किल से बनता है. ऐसे में कप्तानों की सोच होती है कि पहले बल्लेबाज़ी कर लें और बड़ा स्कोर खड़ा कर विपक्षी टीम पर दबाव बनाएं. श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने भी ऐसा ही किया.

श्रीलंका ने ठोस शुरुआत की, मगर अविष्का फ़र्नांडो 17 गेंद पर 20 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद अनुभवी कुसाल मेंडिस और अपना पहला मैच खेल रहे नुवानिदु फ़र्नांडो ने दूसरे विकेट के लिए 73 रन जोड़े. दोनों ने 17वें ओवर में श्रीलंका के स्कोर को 100 के पार पहुंचा दिया.

इस वक्त लग रहा था कि श्रीलंकाई टीम स्कोर को 300 प्लस ले जाने वाली है, लेकिन गेंद भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव के हाथ में थी और उनका मैजिक असर करने ही वाला था.

कुलदीप यादव

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, विकेट लेने के बाद जश्न मनाते कुलदीप यादव और शुभमन गिल

कुलदीप की क़ीमत पहचानने की ज़रूरत

बीबीसी हिंदी

17वें ओवर की आख़िरी गेंद कुलदीप की दूसरी ओर घूमने वाली गेंद थी जिसे पढ़ने में मेंडिस असफल रहे और एलबीडब्ल्यू आउट हुए. इस विकेट से मेहमान टीम ऐसा फिसली कि उनके अगले 6 विकेट 50 रन के भीतर ही गिर गए. इसमें कुलदीप यादव का बड़ा हाथ रहा जिन्होंने मेंडिस के अलावा असालंका और कप्तान शनाका के विकेट भी लिए.

असालंका कुलदीप की लेंथ को पढ़ नहीं पाए और उन्हें कैच थमा बैठे जबकि तेज़ी से रन बनाने वाले दासुन शनाका स्वीप करने की कोशिश में क्लीन बोल्ड हो गए. पांच ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट लेने वाले कुलदीप यादव को 'प्लेयर ऑफ़ द मैच' का ख़िताब मिला.

कुलदीप ने एक बार फिर जता दिया कि वो एक मैच विनिंग बोलर हैं जिनकी क़ीमत सोने में तौली जा सकती है और बार-बार ड्रॉप करके सेलेक्टर्स उनके साथ इंसाफ़ नहीं कर रहे हैं.

उमरान मलिक

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, उमरान मलिक

सिराज की तिकड़ी और निखरते उमरान

बीबीसी हिंदी

कुलदीप के साथ-साथ मोहम्मद सिराज ने भी अपना जलवा दिखाया. सिराज ने भारत को पहला ब्रेकथ्रू दिलवाया और फ़र्नांडों को आउट किया. बाद में उन्होंने वेल्लालगे और लहिरू कुमारा को भी पवेलियन वापस भेजा.

गौतम गंभीर ने मैच के बाद कहा, "मोहम्मद सिराज पूरी जान से बोलिंग करते हैं और हर कंडीशन में अच्छा करते हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के ख़िलाफ़ बढ़िया प्रदर्शन किया और अब भारत में भी दम दिखाया है."

वहीं युवा तेज़ गेंदबाज़ उमरान मलिक हर मैच में निखर रहे हैं. मलिक ने अपनी पेस से हसरंगा और करुनारत्ने के विकेट लिए. रफ़्तार के इस सौदागर को कप्तान रोहित शर्मा ऐसे वक्त पर लाए थे जब टीम को विकेट की तलाश थी और उन्होंने दो विकेट लेकर टीम की ज़रूरत को पूरा किया. मलिक जितना खेलेंगे उतना ही बढ़िया बोलर वो बनते जाएंगे.

विराट कोहली

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, दूसरे एकदिवसीय मैच में कोहली बोल्ड होकर पवेलियन लौटे

भारतीय बैटिंग में सब कुछ बढ़िया नहीं चल रहा

बीबीसी हिंदी

पहले मैच में 83 रन बनाने वाले कप्तान रोहित शर्मा एक रन बनाकर जल्दी आउट हो गए. रोहित जैसे खिलाड़ी से सिरीज़ में कम से कम एक शतक तो दर्शक ज़रूर उम्मीद करते हैं. उनके अपने स्टैंडर्ड से भी ये सिरीज़ औसत ही रहा है.

वहीं शुभमन गिल भी कुछ ख़ास नहीं कर पाए. टीम को उनसे बेहतर कंसिस्टेंसी की ज़रूरत है. जब विराट कोहली और श्रेयस अय्यर भी छोटे स्कोर पर आउट हो गए तो श्रीलंका के 215 का स्कोर भी बहुत बड़ा लगने लगा. इस बैटिंग लाइन अप में जहां छह विकेट के बाद कुलदीप यादव की बारी आती है वहां पहले छह बल्लेबाज़ों की ज़िम्मेदारी बेहद बढ़ जाती है.

केएल राहुल और हार्दिक पंड्या

इमेज स्रोत, ANI

केएल राहुल और हार्दिक पंड्या की पार्टनरशिप

बीबीसी हिंदी

84 रन पर चार विकेट खोने के बाद श्रीलंका के बोलर्स के मुंह में ख़ून लग चुका था. लाइट्स के अंदर गेंद स्विंग भी हो रही थी और बैटिंग आसान नहीं थी. ऐसे में 5वें नंबर पर बैटिंग करने आए के एल राहुल ने हार्दिक पंड्या के साथ सूझ-बूझ वाली साझेदारी निभाई. दोनों ने मिलकर 75 रन जोड़े. हार्दिक पंड्या 36 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन राहुल अंत तक टिके रहे और भारत को जीत दिलवाई.

उन्होंने 103 गेंदों पर 64 रन बनाए. मौके को देखते हुए ये बेहद परिपक्व पारी थी जिसमें तेज़ी से रन बनाने की ज़रूरत नहीं थी, लेकिन विकेट पर टिके रहना ज़रूरी था.

कमेंट्री कर रहे सुनील गावस्कर ने कहा, "राहुल की ये पारी बेहद शानदार थी. श्रीलंकाई बोलर्स ने भारतीय बल्लेबाज़ों की परीक्षा ली और जल्दी विकेट भी गिराई, लेकिन राहुल ने भारतीय पारी को बांधकर रखा."

विराट कोहली

इमेज स्रोत, ANI

घर में शेर

बीबीसी हिंदी

भारतीय टीम भले ही 2011 के बाद से वनडे वर्ल्ड कप नहीं जीत पाई है, लेकिन इसमें कोई शक़ नहीं की भारतीय टीम अपने घर में शेर है.

2010 के बाद अपने घर में भारतीय टीम ने 25 सिरीज़ खेली है और उनमें 22 बार जीत हासिल की है.

13 साल में सिर्फ़ तीन बार भारतीय टीम हारी है- एक-एक बार पाकिस्तान, साउथ अफ़्रीका और ऑस्ट्रेलिया से.

वनडे का अगला वर्ल्ड कप इसी साल भारत में होने वाला है तो क्या इस बार एक बार फिर जीत टीम इंडिया को मिलेगी? भारतीय टीम ज़रूर ऐसा चाहेगी, लेकिन टीम अभी भी पूरी तरह से बन नहीं पाई है और आने वाले घरेलू सिरीज़ में टीम के 15 खिलाड़ियों पर नज़र रखी जाएगी.

उस लिहाज़ से ये एक अच्छी सिरीज़ रही जिसमें कुछ युवा खिलाड़ियों ने अपने खेल से टीम की हिम्मत बढ़ाई है. उनके अलावा कोहली की बल्लेबाज़ी भी टीम के आत्मविश्वास को बढ़ाने वाली रही.

जब भी हम स्टीव वॉ, रिकी पोंटिंग या महेंद्र सिंह धोनी की विश्व विजेता टीम के बारे में सोचते हैं तो हमें उनका लगातार जीतना और बड़े अंतरों से जीतना याद आता है.

एक विश्वविजेता टीम की ख़ास धमक होती है जिसे देखते ही विपक्षी टीम के हौसले पस्त हो जाते हैं. रोहित शर्मा की टीम में वो धमक और चमक अभी नज़र नहीं आती. 215 जैसे औसत स्कोर को बिना किसी हिचक के जीतना चाहिए था, तभी ये टीम चैम्पियन टीम कहलाएगी.

सिरीज़ का तीसरा मैच तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा जिसमें सिरीज़ जीत चुकी भारतीय टीम कुछ और बदलाव करना चाहेगी.

ये भी पढ़ें:-

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)