You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
हॉकी विश्व कप: ओडिशा में तैयारियां, बना भारत का सबसे बड़ा हॉकी स्टेडियम- तस्वीरें
ओडिशा के राउरकेला और भुवनेश्वर में 13 से 29 जनवरी तक 15वें पुरुष हॉकी विश्व कप का आयोजन होने जा रहा है.
इसके लिए राज्य में लंबे समय से तैयारियां चल रही हैं और आज बुधवार, 11 जनवरी को विश्व कप का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया.
इस विश्व कप के लिए स्टील सिटी के नाम से मशहूर राउरकेला में आदिवासी क्रांतिकारी बिरसा मुंडा के नाम पर स्टेडियम का खासतौर से निर्माण किया गया है.
इंटरनेशनल ओलंपिक कमिटी की वेबसाइट के मुताबिक बिरसा मुंडा अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम भारत का सबसे बड़ा हॉकी स्टेडियम है. इसके निर्माण के लिए सरकार ने 120 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया था.
इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन ने हॉकी विश्व कप के आयोजन के लिए दो स्टेडियम की अनिवार्यता रखी थी. जिसे देखते हुए बिरसा मुंडा इंटरनेशनल हॉकी स्टेडियम का निर्माण किया गया.
करीब 15 एकड़ की ज़मीन पर इस स्टेडियम का निर्माण कोरोना काल में 15 महीनों के अंदर कर लिया गया. बिरसा मुंडा स्टेडियम में करीब 20 हज़ार से ज़्यादा दर्शकों के बैठने की क्षमता है.
इसमें एक सुरंग बनाई गई है जो ड्रेसिंग रूम और स्टेडियम परिसर के भीतर बनी प्रैक्टिस पिच को जोड़ती है. प्रैक्टिस पिच के आसपास ही एक अलग फिटनेस सेंटर और हाइड्रोथेरेपी पूल बनाया गया है.
पहले स्टेडियम के तौर पर भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम को रखा गया है. बिरसा मुंडा स्टेडियम में वेल्स और न्यूज़ीलैंड की पुरुष हॉकी टीम का मैच भी हुआ.
कुछ मैच भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम और कुछ राउरकेला के बिरसा मुंडा इंटरनेशनल हॉकी स्टेडियम में आयोजित होंगे.
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कलिंगा स्टेडियम में पांच दिसंबर को हॉकी विश्व कप के लिए ट्रॉफ़ी का उद्घाटन किया.
इन दोनों ही शहरों को विश्व कप के लिए सजा दिया गया है.
शहरों में जगह-जगह सजावट की गई है, जिसमें पार्क और सड़कों को हरा-भरा रखने के साथ-साथ राज्य की सांस्कृतिक विशेषताओं को भी दिखाया गया है.
15वें हॉकी विश्व कप का उद्घाटन समारोह कटक शहर के बाराबती स्टेडियम में हुआ.
इसमें बॉलीवुड स्टार रणबीर सिंह, दिशा पटानी, संगीतकार प्रीतम, गायिका नीति मोहन और गायक बेनी दयाल प्रदर्शन करते नज़र आये.
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने रणवीर सिंह, दिशा पटानी और संगीतकार प्रीतम को हॉकी इंडिया की जर्सी भी तोहफ़े में दी थी.
भुवनेश्वर देश का इकलौता शहर है जो कि विश्व कप का दूसरी बार आयोजन कर रहा है. यहां 2018 के विश्व कप का भी आयोजन हुआ था.
भारत इससे पहले मुंबई, नई दिल्ली और भुवनेश्वर में विश्व कप का आयोजन कर चुका है.
भारत ने आख़िरी बार 1975 में अजितपाल सिंह के नेतृत्व में स्वर्ण पदक जीता था. इसके बाद से भारतीय टीम कभी भी पोडियम पर नहीं चढ़ सकी है. इस बार भारत को 47 सालों से चला आ रहा पदक का सूखा ख़त्म होने का पूरा भरोसा है.
भारत के सभी ग्रुप मैच राउरकेला में खेले जाने हैं. भारत 13 जनवरी को स्पेन के साथ खेलकर अपने अभियान की शुरुआत करेगा. इसके बाद उसे 15 जनवरी को इंग्लैंड से और 19 जनवरी को वेल्स से खेलना है.
टूर्नामेंट में भाग लेने वाली टीमों को चार-चार के चार ग्रुपों में बांटा गया है. भारत को स्पेन, वेल्स और इंग्लैंड के साथ ग्रुप डी में रखा गया है.
ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया, अर्जेंटीना, फ्रांस और दक्षिण अफ्रीका को रखा गया है. ग्रुप बी में पिछली चैंपियन बेल्जियम, जर्मनी, दक्षिण कोरिया और जापान को, ग्रुप सी में नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, मलेशिया और चिली को रखा गया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)