वर्ल्ड कप: क़तर में चल रही प्रतियोगिता में कौन आगे गया और किसका पत्ता हुआ साफ़

इमेज स्रोत, The Washington Post
क़तर में चल रहे फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप में सात टीमें अंतिम 16 के लिए क्वालिफ़ाई कर गई हैं, जबकि पाँच टीमें ग्रुप स्टेज़ से बाहर हो गई हैं.
सात टीमें, जिन्होंने अभी तक क्वालिफ़ाई किया है वे हैं- ब्राज़ील, पुर्तगाल, नीदरलैंड्स, फ़्रांस, सेनेगल, इंग्लैंड और अमेरिका.
जिन टीमों का सफ़र इस विश्व कप में ख़त्म हो चुका है, वे हैं- मेज़बान क़तर, कनाडा, इक्वाडोर, ईरान और वेल्स.
ग्रुप-ए
ग्रुप एक से तीन बार फ़ाइनल में पहुँचने वाली नीदरलैंड्स की टीम ने प्री-क्वार्टर फ़ाइनल में जगह बना ली है.
नीदरलैंड्स ने सेनेगल को 2-0 से मात दी थी, लेकिन इक्वाडोर से उसका मैच ड्रॉ रहा था. जबकि मेज़बान क़तर को उसने 2-0 से मात दी थी.
इस ग्रुप से सेनेगल दूसरी टीम है जिसने आख़िरी 16 के लिए क्वालिफ़ाई कर लिया है.
सेनेगल की टीम सिर्फ़ नीदरलैंड्स से हारी. आख़िरी अहम मैच में उसने इक्वाडोर को हराकर उलटफेर किया.

ग्रुप-बी

इमेज स्रोत, Richard Sellers
ग्रुप बी से इंग्लैंड और अमेरिका ने प्री-क्वार्टर फ़ाइनल में जगह बनाई है.
इंग्लैंड ने अपने आख़िरी ग्रुप मैच में वेल्स को 3-0 से हराया और अच्छा प्रदर्शन भी किया.
ईरान ने एक मैच जीतकर ज़रूर उम्मीद जताई थी.
लेकिन आख़िरी ग्रुप मैच में ईरान अमेरिका से हार गया. इस तरह अमेरिका ने आख़िरी 16 में जगह बना ली.

ग्रुप-सी

इमेज स्रोत, ODD ANDERSEN
ग्रुप सी में अभी ये तय नहीं हो पाया है कि कौन सी दो टीमें क्वालिफ़ाई करेंगी. इस ग्रुप में मुक़ाबला काफ़ी रोचक है. फ़िलहाल पोलैंड और अर्जेंटीना नंबर एक और दो पर हैं.
लेकिन आख़िरी ग्रुप मैच सारे समीकरण बदल सकता है.
अर्जेंटीना अपने पहले मैच में सऊदी अरब से हार गया था. लेकिन दूसरे मैच में मैक्सिको को मात देकर उसने अपनी उम्मीदें बरकरार रखी हैं.
अर्जेंटीना की टीम अगर अपने आख़िरी मैच में पोलैंड को हरा देती है, तो वो अगले दौर में पहुँच जाएगी.
लेकिन अगर अर्जेंटीना की टीम हार गई और सऊदी अरब ने मैक्सिको को हरा दिया तो सऊदी अरब की टीम क्वालिफ़ाई कर जाएगी.
एक और समीकरण ये हो सकता है कि अर्जेंटीना और पोलैंड का मैच ड्रॉ हो जाए और मैक्सिको की टीम जीत जाए.
इस स्थिति में पोलैंड और अर्जेंटीना की टीम अगले राउंड में चली जाएँगी.

ग्रुप-डी

इमेज स्रोत, FRANCK FIFE
ग्रुप डी से मौजूदा चैम्पियन फ़्रांस की टीम पहले ही आख़िरी 16 के लिए क्वालिफ़ाई कर चुकी है.
दूसरी टीम कौन होगी, उसका फ़ैसला आख़िरी ग्रुप मैच से होगा.
फ़्रांस ने अपने दोनों मैच जीते हैं और वो नंबर वन पर है.
ऑस्ट्रेलिया की टीम नंबर दो पर है और उसके तीन अंक हैं.
डेनमार्क और ट्यूनीशिया के पास एक-एक अंक है.

ग्रुप-ई

इमेज स्रोत, Richard Sellers
सबसे रोचक स्थिति ग्रुप ई की है. इस ग्रुप में पूर्व चैम्पियन जर्मनी की टीम अपना पहला मैच जापान से हार गई थी.
और तो और उसका दूसरा मैच ड्रॉ हो गया था. स्पेन और जर्मनी का मैच ड्रॉ रहा था.
जर्मनी के खाते में अभी एक अंक ही है और उसे सिर्फ़ एक मैच खेलना है.
जबकि जापान और कोस्टा रिका के पास तीन-तीन अंक हैं.
अपने आख़िरी मैच में जर्मनी को कोस्टा रिकी से खेलना है, जबकि जापान की टीम स्पेन के साथ भिड़ेगी.
अर्जेंटीना की टीम उसी सूरत में क्वालिफ़ाई करेगी, जब वो अपना आख़िरी मैच जीते और जापान स्पेन से हार जाए.

ग्रुप- एफ़

इमेज स्रोत, Maja Hitij - FIFA
इस ग्रुप में अभी स्थिति पूरी तरह साफ़ नहीं हुई है. क्रोएशिया और मोरक्को की टीमें चार-चार अंकों के साथ पहले और दूसरे नंबर पर हैं.
अगर क्रोएशिया की टीम बेल्जियम को हरा देती है, तो वो आसानी से अगले दौर के लिए क्वालिफ़ाई कर जाएगी.
मोरक्को की टीम अगर अपना आख़िरी मैच जीतती है या ड्रॉ करती है, तो उसका भी स्थान प्री-क्वार्टर फ़ाइनल में पक्का हो जाएगा.
लेकिन इसके अलावा भी कई समीकरण हैं जो निर्धारित करेंगे कि कौन सी दो टीमें अगले राउंड में जाएँगी.

ग्रुप- जी

इमेज स्रोत, Simon M Bruty
ग्रुप जी से पाँच बार की चैम्पियन ब्राज़ील की टीम पहले ही क्वालिफ़ाई कर चुकी है.
ब्राज़ील ने अपने दो मैच जीत लिए हैं. पहले मैच में ब्राज़ील ने सर्बिया को हराया था.
जबकि दूसरे मैच में उसने स्विट्ज़रलैंड को 1-0 से मात दी.
इस ग्रुप से बाक़ी की तीनों टीमें अगले दौर में जाने की दावेदार हैं.
इस ग्रुप में तीन अंकों के साथ स्विट्ज़रलैंड की टीम दूसरे नंबर पर है.
कैमरून और सर्बिया के खाते में एक-एक अंक है.
ग्रुप- एच

इमेज स्रोत, ODD ANDERSEN
पुर्तगाल की टीम ग्रुप एच से पहले ही क्वालिफ़ाई कर चुकी है.
इस ग्रुप में घाना की टीम दूसरे नंबर पर है.
दक्षिण कोरिया और उरुग्वे की टीमों के खाते में एक-एक अंक है.
घाना की टीम उरुग्वे को हराकर क्वालिफ़ाई कर सकती है.
घाना की टीम उरुग्वे से ड्रॉ भी खेलती है, तो उसका अगले दौर में पहुँचना तय हो जाएगा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)













